हर घर नल योजना कार्य विभागीय उदाशीनता के कारण नीर निर्मल योजना के तहत 2016 में चयनित योजना पड़ी हुई हैं आधी-अधूरी

 हर घर नल योजना कार्य विभागीय उदाशीनता के कारण  नीर निर्मल योजना के तहत 2016 में चयनित योजना पड़ी हुई हैं आधी-अधूरी


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


टंकी तो गांव में बनाया गया लेकिन जल ही नदारद कर दिया गया ग्रामीणों में पानी के लिऐ मचा हुआ है हाहाकार:ग्रामीण 

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जनवरी,2022)। बेगूसराय जिला के छौड़ाही प्रखंड के एकम्बा पंचायत में हर घर नल का जल योजना का कार्य 03 वर्ष से लंबित है । विभागीय लोग कार्य के प्रति उदासीन है । ज्ञातव्य हो कि एकम्बा पंचायत को नीर निर्मल योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 में चयनित किया गया था ।

इसके साथ ही इस पंचायत को हर घर के लोगों को शुद्ध पानी का आवंटन अभी तक नहीं किया गया । नल जल का जो कार्य किया गया वह आज भी अधूरा है, दो-दो माह तक लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है ।

यह योजना लगभग तीन करोड़ के आस पास का है । योजना स्थल पर प्राक्कलित राशि उल्लेख नहीं किया गया है । दलित - पिछड़ा, अल्पसंख्यक टोलो में आज भी पानी का पाइप नहीं लगा है ।

जहां तहां से पानी के पाइप लीकेज है । जिससे भी आम जनता को काफी परेशानी झेलना पड़ता है । सैकड़ों की संख्या में लोग आज भी शुद्ध पानी से वंचित है । रास्ते और सड़क किनारे पानी लीकेज होता रहता है । मरम्मती और ठीक करने वाले विभाग कर्मी नहीं आते हैं ।

विगत 02 माह से एकंबा पंचायत वासी को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो रहा है । पानी टंकी बंद पड़ा हुआ है । गांव के गणमान्य लोग पानी टंकी चालू करवाने सहित एकम्बा गांव में शुद्ध पानी की व्यवस्था की मांग किया है ।

गांव में शुद्ध पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है ।

ग्रामीण मोहम्मद नियामत हुसैन, पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष दिलीप पासवान, पूर्व प्रमुख जनार्दन पासवान, पूर्व मुखिया जोगिंदर साहू, पूर्व सरपंच पूनम कुमारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हलीमा खातून,

पूर्व पंचायत समिति सदस्य हलीमा खातून, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज पासवान, तेतर साहनी, डॉक्टर इंद्रदेव पासवान, रमन कुमार साहू, राम जपो पासवान, विनोद राय, वार्ड सदस्य शोभा कुमारी, ललिता कुमारी इत्यादि ग्रामीण लोगों ने अविलंब पानी चालू करने की मांग की है । ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की पुरानी पंचायत के मुखिया जी से गुहार लगाते लगाते तीन 03 वर्ष बीत गया अब देखना यह है की वर्तमान नवचयनित मुखिया इसपर कितना कार्य करते है और ग्रामीणों को हो रही जल की असुविधा को कब तक निदान कर पानी की समस्याओं का हल करवाते है । 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्र किशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित