Posts

Showing posts with the label बीएसएसआर यूनियन

"भारत बचाओ आंदोलन" सत्याग्रह में सदस्यों ने मांग के साथ आंदोलन में हुऐ बी.एस.एस.आर. के सदस्य हुए शामिल

Image
  "भारत बचाओ आंदोलन" सत्याग्रह में सदस्यों ने मांग के  साथ आंदोलन में हुऐ बी.एस.एस.आर. के सदस्य हुए शामिल जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अगस्त, 2021) । बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन इकाई समस्तीपुर के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार सोमवार को बी.एस.एस.आर. यूनियन समस्तीपुर इकाई ने "भारत बचाओ आंदोलन" सत्याग्रह में अपनी भागीदारी और जनता तथा अपने सदस्यों के मांग के साथ आंदोलन में शामिल हुए । इस सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से बी.एस.एस.आर. यूनियन तथा एफ. एम. आर. ए. आई. के सदस्यों ने अपनी निम्न मांगों को बुलंद किया । उनके प्रमुख मांग :- 01. श्रमिक विरोधी श्रम संहिता अभिलंब भारत सरकार वापस ले । 02. अधिकांश दवा प्रतिनिधि किसान पुत्र है , इसलिए किसानों के हित में किसान विरोधी तीनों काला कृषि कानून वापस ले । 03. आयकर से नीचे आने वाले श्रमिकों को ₹7000 प्रतिमाह जीवन यापन के लिए दिया जाए । 04.भुखमरी और गरीबी से शिकार तथा बी.पी.एल. परिवारों को 10 किलो प्रति माह खाद्य अनाज सभी परिवारों को दिया जाए । 05. सभी

बढ़ती महंगाई तथा दवा के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि और विसंगतियां पर बी.एस.एस.आर यूनियन ने किया परिचर्चा बैठक आयोजित

Image
  बढ़ती महंगाई तथा दवा के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि और विसंगतियां पर बी.एस.एस.आर यूनियन ने किया परिचर्चा बैठक आयोजित बैठक में बेतहाशा मूल्य वृद्धि और महंगाई के खिलाफ 09 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन के दिवस पर पुरजोर आंदोलन करने का लिया गया निर्णय जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई, 2021 ) । बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन इकाई समस्तीपुर के द्वारा बी.एस.एस.आर. यूनियन कार्यालय में नेतृत्वकर्ता साथियों की सभा में बढ़ती महंगाई तथा  दवा के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि और विसंगतियां पर चर्चा किया गया । साथ ही साथ श्रमिक कानूनों में संशोधन पर चर्चा , श्रमिक कानून विसंगतियों और आने वाले समय में यह श्रमिक कानून गुलामी से भरा हुआ है l दवा संबंधी कानूनों तथा बेतहाशा मूल्य वृद्धि और दवा संबंधित विसंगतियों को लेकर बी.एस.एस.आर. यूनियन ने 08 अगस्त 2021 को *ड्रग कन्वेंशन* करने का निर्णय लिया । जिसमें समस्तीपुर जिले के तमाम दवा प्रतिनिधि आर बुद्धिजीवी वर्ग को साथ लेकर यह  कन्वेंशन किया जाएगा l जिसमें भारत सरकार की दवा संबंधी और स्वास्थ्य