Posts

Showing posts with the label #श्रावण मास बुधवार गणेश पूजा

श्रावण मास विशेष... अध्यात्म विचार सावन में विघ्न विनाशक श्री गणेश की पूजा...🤳

Image
  श्रावण मास विशेष...         अध्यात्म विचार सावन में विघ्न विनाशक श्री गणेश की पूजा...🤳 भगवान गणेश प्रथम पूजनीय देव हैं,और हर शुभ कार्य से पहले उनकी पूजा की जाती है : पंकज झा शास्त्री जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट अध्यात्म डेस्क/पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अगस्त,2021)। सावन में विघ्न विनाशक श्री गणेश की पूजा....✍️ भगवान गणेश प्रथम पूजनीय देव हैं और हर शुभ कार्य से पहले उनकी पूजा की जाती है। इसलिए सावन के हर बुधवार के दिन गणेशजी को मूंग के लड्डु का भोग लगाएं और अगर मूंग के लड्डु संभव नहीं है तो आप गुड़ का भी भोग लगा सकते हैं। ऐसा आप लगातार सात बुधवार जरुर करें।भगवान गणेश को लड्डु बहुत प्रिय हैं, इससे वह जल्द प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल प्रदान करते हैं। वहीं पूजा के बाद आप अपने समार्थ्य के अनुसार, तांबे के बर्तन और मूंग की दाल गरीबों को दान कर सकते हैं। शास्त्रों में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता माना गया है इसलिए सावन में बुधवार के दिन भगवान गणेश को हरी दूर्वा जरुर चढ़ाना चाहिए। कहा जाता है कि पार्वती पुत्र को हरी दूर्वा चढ़ाने स