Posts

Showing posts with the label #भाकपा माले

आंदोलन की सफलता को लेकर सघन जनसंपर्क अभियान के तहत पर्चे बांटे गये

Image
  आंदोलन की सफलता को लेकर सघन जनसंपर्क अभियान के तहत पर्चे बांटे गये जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट तैयारी पूरी,प्रखंड-अंचल पर घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन बुधवार से- सुरेन्द्र राशन, पहुंच पथ, आधार सुधार केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, जर्जर सड़क, नाला, बिजली आदि प्रमुख मुद्दे ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई 2022 ) । ताजपुर प्रखंडान्तर्गत चकहैदर हौदा का गायब रजिस्टर टू उपलब्ध कराने, प्रखण्ड पर आधार सुधार केंद्र शुरू करने, खाली पड़े भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने, नप क्षेत्र में नाला निर्माण शुरू करने, वार्ड एवं पंचायत स्तर पर सर्वे कर पात्र- अपात्र राशनकार्डधारी को चिंहित करने समेत वंचितों को राशनकार्ड देने, छूटे सदस्यों का नाम जोड़ने आदि मांगों को लेकर 1 जून, 11 बजे से अंचल- प्रखण्ड मुख्यालय पर भाकपा माले के बैनर तले अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली गई है।   इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उक्त आंदोलन में बड़ी भागीदारी दिलाने हेतु ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सि

नेशनल हाईवे चौड़ीकरण में तोड़ने से पहले बने गांधी स्मारक स्थल वरणा आंदोलन- सुरेंद्र

Image
  नेशनल हाईवे चौड़ीकरण में तोड़ने से पहले बने गांधी स्मारक स्थल वरणा आंदोलन- सुरेंद्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट दो समुदायों द्वारा चौक के नामाकरण को लेकर हुए बबाल के बाद जिला प्रशासन एव गणमान्य लोगों ने गांधी चौक नामाकरण कर निर्माण किया था गांधी स्मारक स्थल ठेकेदार व कंपनी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं, सड़क निर्माण कार्य स्थल के करीब पहुंचा माले ने स्थानीय लोगों के आग्रह पर बीडीओ, सीओ, जिलाधिकारी को दिया आवेदन ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 02 फरवरी,2022 )। दो समुदायों के बीच अपने- अपने धर्म के अनुसार नेशनल हाईवे-28 के चौक का नामाकरण को लेकर 1987 में भीषण बबाल के बाद जिला प्रशासन, राजनेता एवं गणमान्य लोगों द्वारा सर्वसम्मति से चौक का नामाकरण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चौक कर वहाँ पर गांधी स्मारक स्थल बनाया गया था । अभी निजी कंपनी द्वारा तेजी से नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है । इस दौरान निजी एवं अन्य सरकारी निर्माण को तोड़कर सड़क बनाया जा रहा है । स्मारक स्थल को ध्वस्त करने की चर्चा निर्माण कर्मी एवं जेसीबी चालक द्वारा सुना गया। कर्मी,

दलित-गरीब हितैषी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा आंदोलन तेज- सुरेन्द्र

Image
दलित-गरीब हितैषी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा आंदोलन तेज- सुरेन्द्र भाकपा माले के शाखा से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर किया गया विस्तृत चर्चा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बैठक में सर्वसम्मति से मो० ईस्तेयाक खान को  शाखा सचिव किया गया मनोनीत भाकपा माले के शाखा कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित माले कार्यकर्ता ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 दिसंबर 2021)। ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के नीम चौक, नोनिया टोल (फर) पर भाकपा माले के शाखा से जुड़े कार्यकर्ताओं का बैठक किया गया । बैठक की अध्यक्षता मो० ईस्तेयाक खान ने किया. पर्यवेक्षक के बतौर माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता मौजूद रहे ।  सरयुग महतो, ननकी देवी, मीना देवी, प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, रामदुलारी देवी, द्रोपदी देवी, शीला देवी समेत अन्य लोगों ने भाग लिया । बतौर अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दलित- गरीब हितैषी योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट- भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।  आवास यो

बिहार की पुलिस यूपी की तर्ज पर जनता पर ढ़ा रही जुल्मोसितम- दीपंकर भट्टाचार्य

Image
  बिहार की पुलिस यूपी की तर्ज पर जनता पर ढ़ा रही जुल्मोसितम- दीपंकर भट्टाचार्य रामराज की सरकार में पीटकर दलित रामसेवक राम की हत्या बर्दाश्त नहीं- दीपंकर भट्टाचार्य बिहार में शराबबंदी पूरी तरह विफल- माले 15 दिनों के अंदर मृतक को मुआवजा, झठे मुकदमे की वापसी, हत्यारे पर एफआईआर नहीं तो होगा समस्तीपुर बंद- धीरेन्द्र झा समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 दिसंबर, 2021 )। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत रोषड़ा नगर परिषद के मृत सफाईकर्मी रामसेवक राम के परिजनों को न्याय, मुआवजा, नौकरी देने के बजाय परेशान करने की जानकारी मिलने पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ० दीपंकर भट्टाचार्य एवं पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉ० धीरेन्द्र झा रविवार को रोसड़ा पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया । मामले की पूरी जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल 50 हजार रूपये का सहयोग राशि दिया साथ ही न्याय दिलाने हेतु हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया । तत्पश्चात समस्तीपुर सर्किट हाउस में पहुंचकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 04 माह का बकाया मजदूरी मांग

26 नवंबर को प्रखण्ड एवं 02 दिसंबर को मनरेगा एवं नप कार्यालय पर धरना देने का प्रखण्ड कमिटी की बैठक में लिया गया निर्णय

Image
  26 नवंबर को प्रखण्ड एवं 02 दिसंबर को मनरेगा एवं नप कार्यालय पर धरना देने का प्रखण्ड कमिटी की बैठक में लिया गया निर्णय जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट कमिटी सदस्यों द्वारा अभियान चला कर सदस्यता, नवीनीकरण, शाखा, लोकल, पंचायत सम्मेलन 15 दिसंबर तक पूरा करने का निर्णय- प्रो० उमेश कुमार ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 नवंबर 2021)। रोषड़ा सफाईकर्मी की पुलिस पिटाई से हुई हत्या एवं गुनाई बसही बच्ची हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने, दोषियों को गिरफ्तार करने, परिजनों को 20 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने, मोतीपुर वार्ड-10 एवं रहीमाबाद वार्ड-5 में जर्जर सड़क बनाने, बाजार समेत संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में नाला निर्माण करने, सड़क, गली, मुहल्ले में प्रकाश एवं सफाई की व्यवस्था करने, खाद की कमी को दूर करने, प्रखण्ड में बढ़ रही हत्या-अपराध पर रोक लगाने, सीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार - मनमानी पर रोक लगाने आदि की मांग को लेकर 22 नवंबर को प्रखण्ड मुख्यालय एवं 02 दिसंबर को मनरेगा- नगर परिषद कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय रविवार को गांधी चौक पर

झूठा मुकदमा 431/21 समाप्त करने को लेकर इनौस- माले ने किया वैनी थाने का घेराव

Image
  झूठा मुकदमा 431/21 समाप्त करने को लेकर इनौस- माले ने किया वैनी थाने का घेराव जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट शराब माफिया, भूमाफिया, दलालों द्वारा थाना चलाने पर रोक लगे- माले निर्दोष पर झूठा मुकदमा करने पर रोक लगे- इनौस ताजपुर/पूसा/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 नवंबर, 2021)। झूठा मुकदमा 431/21 में  इनौस, माले समेत निर्दोष ग्रामीणों को अभियुक्त बनाने जाने के खिलाफ मुकदमे की समाप्ति, बढ़ते हत्या-अपराध, शराब बिक्री, भू - माफिया पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर इनौस-भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माले जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार, राम कुमार, आशिफ होदा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में नारे लगाते हुए जुलूस निकालकर थाने का आक्रोशपूर्ण घेराव किया । इस दौरान थाने के आसपास चाक- चौबंद पुलिसिया व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया था। जोरदार नारेबाजी के बाद मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया । बासुदेव राय, मुकेश कुमार गुप्ता, भूपन तिवारी, कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार सिंह, चांद बाबू, अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, मनोज कुमार, नौशाद तौहीदी, में एजाज़, मो० सज्जा

दिल्ली के तर्ज़ पर बिहार में भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करेगी माले

Image
  दिल्ली के तर्ज़ पर बिहार में भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करेगी माले जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट दिल्ली, यूपी, झारखंड आदि राज्यों से बिहार में बिजली महंगी क्यों माले के इस लड़ाई में सभी संगठनों, दलों से शामिल होकर लड़ने की सुरेंद्र प्र० सिंह ने अपील की समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 31 अक्टूबर 2021)। बिहार में भी दिल्ली के तर्ज पर बिहार के विधुत उपभोक्ताओं को भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने आदि की मांग को लेकर उपभोक्ताओं के साथ आमजनों से आंदोलन तेज करने की अपील भाकपा माले ने की है । इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई कमिटी सदस्य सह विधुत सुधार संघर्ष समिति समस्तीपुर के संयोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने रविवार को शहर में जन संपर्क अभियान के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाकपा माले, आइसा, इनौस, किसान महासभा, खेग्रामस आदि के कार्यकर्ता लगातार प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, दिल्ली के तर्ज पर बिहार में भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने आदि की मांग को लेकर जारी संघर्ष को और तेज करेगी । इसके तहत पंचायत

प्रीपेड बिजली मीटर की कुव्यवस्था के खिलाफ़ भाकपा माले ने शुरू किया जनसंपर्क

Image
   प्रीपेड बिजली मीटर की कुव्यवस्था के खिलाफ़ भाकपा माले ने शुरू किया जनसंपर्क प्रदर्शन के लिए 28 अक्टूबर को 11 बजे दिन में चीनी मिल चौराहा पर होना हैं ईकट्ठा : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह 28 अक्टूबर को चीनी मिल चौक विधुत कार्यालय पर होगा सर्वदलीय प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अक्टूबर 2021 )। बिजली के प्रीपेड मीटर को सरकारी फरमान द्वारा घरों में जबरिया लगाया जा रहा है । वहीं विलंब शुल्क के साथ बकाए भुगतान की पुरानी व्यवस्था खत्म कर दी गई है । कनेक्शन तत्काल काट दिया जा रहा है । जिन गरीब-निम्न-मध्यवर्गीय घरों के खर्च में भोजन व दवाएं सबसे प्राथमिक हुआ करती हैं, उनके ऊपर बिजली शुल्क के तत्काल भुगतान का अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है । विभाग द्वारा पहले लाखों-लाख रूपये बकाया रखने वाले सरकारी दफ्तरों, अधिकारियों के आवासों का बिजली काटकर प्रीपेड मीटर लगाना चाहिए ताकि उन्हें भी मीटर की खामियाजा भोगना पड़े और साथ ही जनता में सही संदेश जा सके ।  पहले आंदोलन के दबाव में डेमो करने के दौरान गड़बड़ी पकड़ाने पर अंशु टीजीएल को बैन कर चुकी वि

बिजली संकट दूर करने की मांग लेकर माले का प्रतिनिधिमण्डल अधीक्षण अभियंता को संबोधित स्मार-पत्र सौंपा

Image
  बिजली संकट दूर करने की मांग लेकर माले का प्रतिनिधिमण्डल अधीक्षण अभियंता को संबोधित स्मार-पत्र सौंपा स्मार्ट मीटर डेमो करे विभाग अन्यथा होगा आंदोलन - सुरेन्द्र प्रसाद सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2021)। समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड के ताजपुर बाजार क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौनी दूर कर नियमित विधुत आपूर्ति की मांग समेत स्मार्ट मीटर को सार्वजनिक रूप से डेमो करने,ऑभरलोड दूर करने को लेकर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, तमाम जर्जर वायर को बदलकर इंसूलेटेड वायर लगाने, खराब पड़े ट्रांसफार्मर, एबी स्वीच, हैंडल आदि की गड़बड़ी दूर करने, मिस्त्री, कर्मी की कमी दूर कर नियमित कम से कम 20 घंटे विधुत आपूर्ति करने की मांग को लेकर माले प्रखण्ड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, मो० सगीर आदि की 05 सदस्यीय टीम ने अधीक्षण अभियंता को संबोधित स्मार-पत्र सौपकर मांगों को तत्काल पूरा करने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी शनिवार को विधुत विभाग को दी है। उन

साजिश कर आन्दोलनरत किसानों को गाड़ी से कुचल कर हत्या के खिलाफ मोदी-योगी का पुतला दहन भाकपा (माले) ने किया

Image
  साजिश कर आन्दोलनरत किसानों को गाड़ी से कुचल कर हत्या के खिलाफ मोदी-योगी का पुतला दहन भाकपा (माले) ने किया                                 जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी-योगी का माल गोदाम चौक पर किया गया पुतला दहन  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अक्तूबर 21 )। तीन कृषि बिल काला कानून के खिलाफ विगत् दस माह से पूरे देश के किसान आंदोलन पर है। विगत् 03 अक्तूबर को भी किसान संगठनों द्वारा उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री को काला झंडा दिखा कर विरोध जता रहे थे। विरोध कर रहे किसानों पर केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साजिश कर गाड़ी से कुचलवा कर 10 किसानों की हत्या कर दी। इसके खिलाफ समस्तीपुर प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में मोदी-योगी का पुतला दहन मालगोदाम चौक पर भाकपा (माले) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से योगी को बर्खास्त करने और गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करते हुए पुत्र सहित उसे गिरफ्तार करने की मांग किया गया। उक्त अवसर पर का० उमेश कुमार, उपेन्द्र राय, अशोक कुमार , विनय झा,

प्रीपेड मीटर के खिलाफ अन्य संगठनों एवं दलों को साथ लेकर अभियान चलाएगी भाकपा माले

Image
  प्रीपेड मीटर के खिलाफ अन्य संगठनों एवं दलों को साथ लेकर अभियान चलाएगी भाकपा माले जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट सामान्य एवं प्रीपेड मीटर को सार्वजनिक तौर पर एक सप्ताह का डेमो करे विभाग- सुरेन्द्र समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर 2021)। प्रीपेड विधुत मीटर से अशिक्षित, दलित, गरीब व आम उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए अन्य संगठनों एवं दलों को साथ लेकर भाकपा माले ने संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी । इसे लेकर 10 अक्टूबर को शहर के विवेक-विहार मुहल्ला स्थित संत पाल स्कूल पर 2 बजे दिन से सर्वदलीय "विमर्श" में छात्र, नौजवान, व्यवसायी, बुद्धिजीवी, पत्रकार, तमाम संगठनों एवं सर्वदलीय नेताओं को भाग लेकर सफल बनाने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।      प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रविवार को इस आशय की जानकारी देते हुए चर्चित बिजली आंदोलन सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि प्रीपेड विधुत मीटर उपभोक्ताओं की गाढ़ी कमाई लूटने की मशीन है. समस्तीपुर शहर के कुछ मुहल्लों में बिजली सप्लाई कंपनी द्वारा प्रीपेड मीटर लगाया गया है । उपभोक्ताओं