दिल्ली के तर्ज़ पर बिहार में भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करेगी माले
दिल्ली के तर्ज़ पर बिहार में भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करेगी माले
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
दिल्ली, यूपी, झारखंड आदि राज्यों से बिहार में बिजली महंगी क्यों माले के इस लड़ाई में सभी संगठनों, दलों से शामिल होकर लड़ने की सुरेंद्र प्र० सिंह ने अपील की
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 31 अक्टूबर 2021)। बिहार में भी दिल्ली के तर्ज पर बिहार के विधुत उपभोक्ताओं को भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने आदि की मांग को लेकर उपभोक्ताओं के साथ आमजनों से आंदोलन तेज करने की अपील भाकपा माले ने की है ।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई कमिटी सदस्य सह विधुत सुधार संघर्ष समिति समस्तीपुर के संयोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने रविवार को शहर में जन संपर्क अभियान के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाकपा माले, आइसा, इनौस, किसान महासभा, खेग्रामस आदि के कार्यकर्ता लगातार प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, दिल्ली के तर्ज पर बिहार में भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने आदि की मांग को लेकर जारी संघर्ष को और तेज करेगी ।
इसके तहत पंचायत में जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के पूतली फूंके जाएंगे । पर्व- त्योहार के समापन के बाद जल्द ही सर्वदलीय बैठक कर बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी ।
माले नेता सुरेन्द्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेस के माध्यम से पूछा कि सबसे गरीब राज्य में दिल्ली, यूपी, झारखंड आदि राज्यों से महंगी बिजली क्यों है..?
उन्होंने माले के इस लड़ाई में सभी संगठनों, दलों से शामिल होकर लड़ने की अपील की है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments