Posts

Showing posts with the label सुरक्षा

दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2020 के नामांकन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारी हुई सम्पन्न

Image
  दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2020 के नामांकन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारी हुई सम्पन्न             तुफैल अहमद, ब्यूरो चीफ (जनक्रान्ति न्यूज़ दलसिंहसराय/समस्तीपुर)        विधानसभा चुनाव की तैयारी पुरी सजावट के साथ   दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर 2020)।। दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महोदय समस्तीपुर श्री शशांक शुभंकर के दिशानिर्देश में आज शुक्रवार 09.10.2020 ई0 से विधानसभा चुनाव 2020 के नामांकन दाखिल करने से सम्बंधित सारी प्रशासनिक तैयारी कल यानि गुरुवार को ही पूरी कर ली गई थी। आज से उजियारपुर विधानसभा व विभूतिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। वहीं नामांकन को लेकर शान्ति व्यवस्था बहाल रखने हेतु पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। अनुमंडल कार्यालय परिसर में दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु अलग अलग निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महोदय द्वारा उजियारपुर विधानसभ

दुर्गा पूजा के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक

Image
           दुर्गा पूजा के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक  जनक्रान्ति कार्यालय से वारिसनगर ब्यूरों शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट                           शांति समिति की बैठक में शामिल लोग  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अक्टूबर, 2020 ) । जिला के वारिसनगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर थाना प्रभारी पर सुंजय कुमार की अध्यक्षता में गणमान्य लोगों के साथ बैठक किया जिसमें सरकारके की ओर से पूजा की गाईड लाइन पढ़ कर सुनाया गया।और और हर हाल में इसका पालन करने की अपील की। वहीं मौके पर राजेश्वर ठाकुर, उपेंद्र महतो, गुड्डू अंसारी, बलबिहारी झा, मुखिया चन्द्र भूषण ठाकुर, प्रमुख रामा साह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो, सीओ कमलकिशोर, बीडीओ अजमल परवेज, तथा थाना के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti..

रोसड़ा उच्च विद्यालय में दूसरे दिन 1194 मतदानकर्मियों ने लिया मतदान प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण

Image
  रोसड़ा उच्च विद्यालय में दूसरे दिन 1194 मतदानकर्मियों ने लिया मतदान प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट                    प्रशिक्षण लेते मतदान पीठासीन पदाधिकारी रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर,2020 )। मंगलवार को विधान सभा चुनाव को लेकर प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को रोसड़ा उच्च विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में कुल 1194 प्रथम मतदान पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए आरओ सह एसडीओ ब्रजेश कुमार ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क-ग्लब्स का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंश का पालन करने पर बल दिया। मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रमोद कुमार, अनुपम कुमार सिन्हा, विश्वनाथ सिंह, मदन कुमार, पवन कुमार शर्मा, विनय कुमार, कौशल किशोर क्रांति, प्रेमचन्द्र प्रकाश, रामउदय सिंह, सुनील कुमार महतो आदि ने मतदान प्रक्रिया से संबंधित तकनीकी टिप्स दिये। उन्हें बताया गया कि मतदान के दिन वे प्रत्येक दो - दो घंट

जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या

Image
  जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या बिपिन कुमार यादव रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट           शव के पास बैठ विलाप करती मृतक की पत्नी  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 ) ।  जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के बाघोपुर, वार्ड नंबर 12 के एक युवक संजय महतो पिता जिंदो महतो को उसके पिता एवं बहन शोभा देवी पति राजीव महतो ने मिलकर जमीन के कारण हत्या कर दिया ।  युवकों के साथ काफी मारपीट एवं गला दबाकर हत्या कर दिया । जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गया ।                          मृतक की पत्नी सरिता देवी ग्रामीणों केे साथ ही मृतक की  पत्नी ने बताया साजिश के तहत  काफी मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया और हमें भी बहुत मारा पीटाा गया है इनलोगों द्वारा जिसके कारण मैं वहीं पर बेहोश हो गई । मृत युवक की पत्नी सरिता देवी ने लाश को दिखाया और बोली जमीनी विवाद केे कारण मेरे पति को मेरे ससु

एण्टीकरप्सन फोरम अध्यक्ष की ओर से चन्द्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

Image
  एण्टीकरप्सन फोरम अध्यक्ष की ओर से चन्द्रशेखर कुमार यादव  बिहार पुलिस   B.M.P.  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट             चंद्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. को                  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई खगड़िया ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । एण्टीकरप्सन फोरम अध्यक्ष की ओर से चन्द्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई  । अनिल कुमार यादव anti corruption form अध्यक्ष अलौली प्रखंड के तरफ से # बड़े भाई चंद्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । #आप_सबों_के_प्यार_और_____आशीर्वाद__के_लिए__आभारी__हूँ🙏🙏 । श्री यादव ने  बधाई देते हुऐ कहां है की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और संपूर्ण बिहार में Lockdown की वजह से मैं अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं कर पाया फिर भी #जन्मदिवस पर आप सभी #दोस्तोँ, #अभिभावकों और #अनुजों ने Facebook, whatsapp , Messanger,और फोन के जरिये जो स्नेह और #सम्मान दिया है,शब्दों के द्वारा जितनी बार भी #शुक्रिया कहूँ ,

मोहर्रम को देखते हुए व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई

Image
मोहर्रम को देखते हुए व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई             समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय मैं इस्लाम धर्म के कुछ अधिवक्ताओं द्वारा जिला वकील संघ के सचिव विमल किशोर राय को आवेदन देकर मुहर्रम के छुट्टी की तिथि में न्यायालय से परिवर्तन परिवर्तन कराने के लिए कहा गया। जिस पर जिला वकील संघ के सचिव विमल किशोर राय ने समस्तीपुर जिला न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडे को उक्त आवेदन के आलोक में छुट्टी की घोषणा करने की मांग की गई। जिसे जिला न्यायाधीश ने स्वीकृत करते हुए आज दिनांक 29/8/2020 को एक पत्र निकाल कर व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में 31/8/2020 सोमवार को मोहर्रम की छुट्टी की घोषणा कर दी। बता दें कि दिनांक 30/8 /2020 को रविवार है और दिनांक 1/9/  2020 को न्यायालय में अनंतV चतुर्दशी की छुट्टी है जिला न्यायाधीश द्वारा 31/8/2020 को छुट्टी की घोषणा कर देने से अब न्यायालय दिनांक 2/9/2020 को खुलेगी। समस्तीपुर का

प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या पर पत्रकार समाज कल्याण समिति में आक्रोश,मुवावजा देने की मांग

Image
  प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या पर पत्रकार समाज कल्याण समिति में आक्रोश,           इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या           सरकार से की 50 लाख रूपये मुआवजे की मांग, जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  आगरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त,2020 ) । बलिया में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर आगरा में  पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश  ने कड़ी निंदा की है।पत्रकार की हत्या से आगरा मे पत्रकारों में भारी आक्रोश दिख रहा है वहीं  पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश  आगरा की टीम ने पत्रकार की हत्या को पुलिस द्वारा एक सोची समझी साजिश बताया,आगरा में पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की टीम ने कहा है कि हत्यारों की अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं  होती है तो पत्रकार समाज कल्याण समिति उग्र आंदोलन करेगी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार से मांग करेगी।पत्रकार समाज कल्याण समिति  ने हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है।पत्रकार समाज कल्याण समिति संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष सूरजभान वघेल  ने कहा कि

जल जमाव से ग्रमीणों को हो रहा है परेशानी

Image
             जल जमाव से ग्रमीणों को हो रहा है परेशानी हमारे संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट             बीच सड़क मार्ग में गढ्ढे में जमा महीनों से पानी वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 अगस्त, 2020 ) । वारिसनगर प्रखण्ड के मुख्य सड़क जो कि डरसुर बांसडीह जाती है । वह रहुआ पश्चिम के दलित बस्ती के पास थोड़ा बारिस होता कि सप्ताह भर तक, पानी लगी रहती है। जिससे भयंकर बीमारी फैलने की हमेशा आशंका बनी रहती है।परन्तु, प्रशासन की नजर एकदम नही पड़ती। जिससे आने जाने वालों को मजबुरी है । पानी हेलकर बाजार जाना पड़ता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti.. 

खेद प्रकट रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आर.के. सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित

  खेद प्रकट  रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आर.के. सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित  जनक्रान्ति कार्यालय  दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई ,2020 ) । रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आर.के. सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित । जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन बेव पोर्टल / डेली हंट में प्रकाशित शीर्षक रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आर.के. सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित से छपी खबर जिसमें धोखे से किसी अन्य पदाधिकारी का छाया चित्र का प्रकाशन हो गया है जो आजकी तिथि सहरसा में पदस्थापित बताऐ जाते है ।  इसके लिए प्रकाशन परिवार खेद प्रकट करता है । छाया चित्र को लेकर उपजे विवाद पर बेव साईट से उस छाया चित्र को सहरसा जिले में पदस्थापित आर.के. सिंह का है उसे धोखे से प्रकाशित कर दिया गया है । लेकिन समाचार सत्य है की रैयाम के थानाध्यक्ष निलंबित किऐ गए है । इसके साथ ही मैं पुलिस अवर निरीक्षक सहरसा के छाया चित्र को धोखेे से प्रकाशित किया इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं । छाया वापस ल

निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी

Image
  निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट      नदी में नाव पलटने की खबर पर एकत्रित ग्रामीण एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया तलाशी रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के बिथान प्रखंड के दर्जिया फुहिया  बांध के समीप शनिवार की दोपहर नाव हादसा हो गया । उक्त नाव में 12 से 14 लोग सवार थे । नाव के पलटने पर अधिकांश सवार ने तैरकर बचाई अपनी जान वहीं  03 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है । लापता लोगों की तलाश की जा रही है ।  एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है ।  बताया जा रहा है कि निजी नाव के सहारे लोगों को नदी पार कराया जा रहा था उसी दौरान अचानक बीच धार में नाव पलट गई मौके पर रोसरा डीएसपी शहरियार अख्तर बिथान थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत एनडीआरएफ टी

भाजपाई गुंडों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन दरोगा निलंबित मनोज दीक्षित

Image
  भाजपाई गुंडों द्वारा  लॉकडाउन का उल्लंघन दरोगा निलंबित मनोज दीक्षित भाजपा गुंडे लगा रहे सत्ता का चश्मा गुंडों पर हो रिपोर्ट दरोगा हो बहाल  नहीं हुई कार्रवाई तो कांग्रेस कमेटी करेगी  धरना प्रदर्शन दिया ज्ञापन आगरा, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त, 2020 ) । आगरा जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा मनोज दीक्षित के नेतृत्व में पिनाहट थाना मैं भाजपाई गुंडों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन कर पुलिस एसआई दरोगा का निलंबन किए जाने के विरोध में एसएसपी  के नाम इन भाजपाई गुंडों के खिलाफ 188 और अन्य धाराओं में कार्रवाई के लिए क्षेत्र अधिकारी  पिनाहट को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते समय क्षेत्र अधिकारी पिनाहट से मांग की गई की जिस प्रकार का डर जनता में भाजपा ने पैदा किया हुआ है उसी प्रकार का डर पुलिस विभाग में करना चाह रही है पुलिस को डरा धमका कर आंदोलन लॉक डाउन की विरोध कर उनका मनोबल तोड़ा जा रहा है पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है पुलिस की किसी के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होती है चाहे वह किसी भी पार्टी का हो और लॉ एंड ऑर्डर का पालन कराना पुलिस का दायित्व होता है ले

राष्ट्रीय सर्वव्यापी आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल के तहत सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा

Image
  राष्ट्रीय सर्वव्यापी आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल के तहत सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा  दरभंगा जिला ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन बहेरी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त,2020 ) । राष्ट्रीय सर्वव्यापी आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल के तहत सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । बताया जाता है कि बहेरी प्रखंड के सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं के द्वारा 06 तारीख से 09 तारीख तक राष्ट्रीय सर्वव्यापी हड़ताल चल रहा है । जिसमें आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर सरकार से मांग किया जा रहा है की हम लोगों को स्थाई कर्मचारी बनाया जाए और हम लोगों को नियुक्ति पत्र बना के दिया जाए एवं आशा फैसलेटर को 21000 का मानदेय वेतन दिया जाए । इससे पूर्व में जनवरी में इन लोगों के मांगों पर  सरकार ने ₹1000 मानदेय देना शुरू किए और बचे हुए राशि का भी भुगतान किया जाए । उपरोक्त जानकारी कौशलेंद्र कुमार

शिशुओं के सर्वांगीण और बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए स्तनपान जरूरी: डॉक्टर विजय किशोर

Image
  शिशुओं के सर्वांगीण और बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए स्तनपान जरूरी: डॉक्टर विजय किशोर इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बोतल दूध मुक्त घोषित किया गया स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ विभाग का अनोखा पहल सिवान जिलासंवाददाता राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट  छपरा/सारण,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त, 2020 ) ।  नवजात शिशुओं के सर्वांगीण और बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए स्तनपान बहुत जरूरी है। स्तनपान का मुख्य उद्देश्य नवजात एवं शिशुओं में बेहतर पोषण को सुनिश्चित कराना है। साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर उन्हें संक्रामक रोगों के प्रति सुरक्षित करना है। उक्त बातें इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर ने कही। उन्होंने कहा कि स्तनपान से शिशुओं को कई तरह की बीमारियों से बचाया जा सकता है। जन्म के 1 घंटे के भीतर शिशुओं को स्तनपान कराने से नवजात शिशु मृत्यु दर में 20% तक की कमी लाई जा सकती है वहीं छह माह तक सिर्फ स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया से 11% एवं निमोनिया से 15% तक मृत्यु की संभावना कम

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच शिविर में सैकडों लोगों का लिया गया सैंपल

Image
  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच शिविर में सैकडों लोगों का लिया गया सैंपल रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट मंगल गढ़ मध्य विद्यालय प्रांगण में कोराना जांच शिविर का आयोजन किया गया। रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त, 2020 ) । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच शिविर में सैकडों लोगों का लिया गया सैंपल । बताया जाता है कि  रोसड़ा अनुमंडल अन्तर्गत हसनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगलगढ़ परिसर में डॉ० श्याम किशोर प्रसाद के निर्देशन में मिथिलेश कुमार शर्मा, अंबुज कुमार मिश्र, धर्मेंद्र कुमार, माया कुमारी एएनएम, यूनिसेफ के रणधीर कुमार सिंह, केयर के राजेश कुमार इत्यादि सहित क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ता ममता देवी, संगीता कुमारी, बेला कुमारी , सुमित्रा यादव, मुखिया पुत्र दीपक कुमार साह आदि लोग की मौजूदगी में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण वायरस की सैैंपल जांंचकी  मध्यविद्यालय मंगलगढ़ पर की गई ।  सैंपल जांचके लिऐ ग्रामीणों की लगी लंबी लाईन जिसमें 58 लोगों को जांच समाचार भेजे जाने तक किया गया तथा 50 लोग लाइन

जमाल अतहर रूमी और प्रो0 उमेश चन्द्र हत्या मामले पर प्रशासन की चुप्पी को लेकर बेदारी कारवाँ ने मुख्यमंत्री, डीएम, आईजी, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम

Image
जमाल अतहर रूमी और प्रो0 उमेश चन्द्र हत्या मामले पर प्रशासन की चुप्पी को लेकर बेदारी कारवाँ ने मुख्यमंत्री, डीएम, आईजी, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम जनक्रान्ति रिपोर्ट  बीरदीपुर निवासी जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी हत्या मामले पर 20 जुलाई, 2020 को दरभंगा जिलाधिकारी ने एक जांच कमिटी गठित किया था ।  दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । दरभंगा जिलान्तर्गत सिंहवाड़ा प्रखंड के बीरदीपुर निवासी जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी हत्या मामले पर 20 जुलाई, 2020 को दरभंगा जिलाधिकारी ने एक जांच कमिटी गठित किया था । जिसकी रिपोर्ट समय पूरा हो जाने के बाद भी नहीं आ सकी है और ना ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कहने पर वरीय पुलिस अधीक्षक को मुकदमा के लिए दिए गए आवेदन पर किसी प्रकार की कोई कारवाई नहीं होती दिख रही है। ऐसा लगता है जैसे रूमी और प्रो0 उमेश चन्द्र की हत्या को जिला प्रशासन ठंडे बस्ते में डालना चाहती है जो किसी भी कीमत पर दरभंगा की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जबतक न्याय नहीं मिल जाता रूमी साहब के परिवार को तबतक यह लड़ाई जारी रहे

टेंपो की ठोकर से हुआ एक युवक की जख्मी अवस्था में उपचार के दौरान मौत

Image
टेंपो की ठोकर से हुआ एक युवक की जख्मी अवस्था में उपचार के दौरान मौत हमारे कार्यालय संवाददाता की रिपोर्ट  टेम्पो की ठोकर से एक व्यक्ति घायल इलाज के दरम्यान हुई मौत  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड अन्तर्गत बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक एन ० एच ० 28 पर सोमवार की देर रात टेंपो की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी रेफरल अस्पताल,ताजपुर में भर्ती किया गया जहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई।     मृतक की पहचान जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के स्वर्गीय राजेंद्र महतो के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है, जो काफी दिनों से मुर्गियाचक एनएच 28 के किनारे लाइन होटल चलाता था। घटना के वक्त लाइन होटल के समीप एनएच किनारे खड़ा था। इसी बीच पीछे से आ रहा एक ऑटो से ठोकर लग गया और और आनन फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।    शव के होटल पहुंचते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने घटना के विरोध में लाइन