खेद प्रकट रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आर.के. सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित

 खेद प्रकट 

रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आर.के. सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित 

जनक्रान्ति कार्यालय 

दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई ,2020 ) । रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आर.के. सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित ।

जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन बेव पोर्टल / डेली हंट में प्रकाशित शीर्षक रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आर.के. सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित से छपी खबर जिसमें धोखे से किसी अन्य पदाधिकारी का छाया चित्र का प्रकाशन हो गया है जो आजकी तिथि सहरसा में पदस्थापित बताऐ जाते है । 

इसके लिए प्रकाशन परिवार खेद प्रकट करता है । छाया चित्र को लेकर उपजे विवाद पर बेव साईट से उस छाया चित्र को सहरसा जिले में पदस्थापित आर.के. सिंह का है उसे धोखे से प्रकाशित कर दिया गया है । लेकिन समाचार सत्य है की रैयाम के थानाध्यक्ष निलंबित किऐ गए है । इसके साथ ही मैं पुलिस अवर निरीक्षक सहरसा के छाया चित्र को धोखेे से प्रकाशित किया इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं । छाया वापस लेेते है और पहली याचना करते है ।प्रकाशक/सम्पादक

राजेश कुमार वर्मा 

जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन

समस्तीपुर, बिहार 

8804781897


Comments