Posts

Showing posts with the label आवास सहायक की धांधली

पंचायत आवास सहायक द्वारा मोटी रकम लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना से अवैधानिक ढ़ंग से आवास एलौट करने का ग्रामीण ने लगाया आरोप

Image
पंचायत आवास सहायक द्वारा मोटी रकम लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना से अवैधानिक ढ़ंग से आवास एलौट करने का ग्रामीण ने लगाया आरोप जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी बखरी को आवास सहायक द्वारा आवास एलौट सूची की जांच की मांग को लेकर दिया गया लिखित शिकायत पत्र बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 फरवरी, 2022 ) । बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल अन्तर्गत बखरी प्रखण्ड क्षेत्र के चकचनरपत पंचायत निवासी अमित कुमार यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर पंचायत आवास सहायक पर अवैधानिक तरीकें से लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास का एलौटमेंट कर धड़ल्ले से  लाखों रुपए की अवैध उपरी कमाई करने में लगे हुऐ है का आरोप लगाया है।  शिकायत कर्ता अमित कुमार यादव द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिऐ गए शिकायत पत्र में लिखा गया है की चकचनरपत पंचायत के वार्ड नं० :06 में पंचायत आवास सहायक द्वारा मोटी रकम लेकर पूर्व से बने छत्तदार मकान वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने हेतू सूची तैयार कर आवास

आवास सहायक के द्वारा मोटी रकम लेकर किया जा रहा है, दूधपुरा मे बिना घर बनाए आवास भुगतान

Image
  आवास सहायक के द्वारा मोटी रकम लेकर किया जा रहा है,  दूधपुरा मे बिना घर बनाए आवास भुगतान  जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट      प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक की धांधली  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुलाई,2021) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपुरा पंचायत के आवास सहायक हरितोष ठाकुर के द्वारा खुलेआम वसूली जारी है । जहां लाभुकों से भुगतान के नाम पर 15000 से लेकर 25000 तक लिया जा रहा है । वहीं कुछ लाभुकों को बिना घर बनाए ही भुगतान किया गया है । जबकि एक ऐसा लाभुक भी है जिसके मरने के बाद भी अंतिम किस्त का भुगतान किया गया। जबकि तीनों किस्त का भुगतान होने के बाद भी अब तक घर नहीं बना है इस और पदाधिकारियों की कोई नजर नहीं है जबकि ऐसा मामला पूरे पंचायत में दर्जनों है जिसका घर नहीं बना है और भुगतान किया जा चुका है ।  ग्रामीणों का कहना हुआ है कि गरीब लोग को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है वही जिनके पास पक्के का मकान बना हुआ है उसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है । जब