Posts

Showing posts with the label #जर्जर सड़क

जर्जर सड़क मार्ग कीचड़ युक्त होने के कारण आमजन को करना पड़ रहा काफी कठिनाइयों का सामना

Image
  जर्जर सड़क मार्ग कीचड़ युक्त होने के कारण आमजन को करना पड़ रहा काफी कठिनाइयों का सामना जनक्रांति कार्यालय से संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट जर्जरीभूत सड़क मार्ग से नागरिकों को करना पड़ रहा है काफी कठिनाइयों का सामना समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुन,2021)। समस्तीपुर जिले के चर्चित प्रखण्ड वारिसनगर का सड़क मार्ग जो कि समस्तीपुर से डरसुर बांसडीह को जाती है, उस सड़क में रहुआ पश्चिम के निकट महादलित टोला के पास आये दिन एक रोज की वर्षा से सप्ताह भर तक सड़क पर जल जमाव लगी रहती है । कितनी बार इस समस्या को अखबार, एवं जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक का ध्यान आकृष्ट कराया गया, परन्तु शासन, प्रसासन इसका शुद्धि तक नहीं लिए, इसके नजदीक वाले घर के लोगों को इस पानी से भयंकर महामारी जैसी बीमारी होने का डर हमेशा सताता रहता है । फरियाद करे तो किससे,कोई सुनने वाला नहीं,चाहे जनप्रतिनिधि हो या शासन, प्रशासन । जिसके कारण बाजार में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है । न यहाँ कोई ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था है और ना हीं प्रसासन

डढि़या मुरियारो पंचायत बना लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा-माले नेता बिपिन पासवान

Image
डढि़या मुरियारो पंचायत बना लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा-माले नेता बिपिन पासवान जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट मुरियारो चौर में तथा वार्ड 12 में भुईया स्थान में बने सङक में बलुई मिट्टी से मिट्टीकरण कार्य, घटिया ईंट से ईंटकरण कार्य कर सड़क निर्माण  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुन, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत डढिया मुरियारो पंचायत बना लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा । उपरोक्त बाते माले नेता बिपिन पासवान ने आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहां । उन्होंने कहा की उजियारपुर प्रखंड के डढि़या मुरियारो पंचायत में चलाए जा रहे विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में जहाँ अनियमितता ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है।   भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड कमिटी सदस्य बिपिन पासवान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच कमिटी ने विभिन्न योजना का जिसे पंचायत समिति सदस्य पति मनोज कुमार सिंह एवं मुखिया राज कुमार शर्मा द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच की । उनमें जहाँ घोर अनियमितता बरती गई है। वहीं गुणवत्ता को अनदेखी और मान

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पीसीसी ढ़लाई सड़क का निर्माण होने के बाद कुछ दिनों में ही हुआ जर्जर दे रहा है मौत को आमंत्रण

Image
  मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत  पीसीसी ढ़लाई सड़क का निर्माण होने के बाद कुछ दिनों में ही हुआ जर्जर दे रहा है मौत को आमंत्रण जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 फरवरी, 2021 ) । मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत  पीसीसी ढ़लाई सड़क का निर्माण होने के बाद कुछ दिनों में ही हुआ जर्जर दे रहा है मौत को आमंत्रण । बताते है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण किया गया था । लेकिन  बागमती नदी पुल पर जर्जर हो जाने के कारण कभी भी पुल पर दुर्घटना हो सकती है । चार चक्का गाड़ी एवं दोपहिया गाड़ी निकलने की जगह भी नहीं है । ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क को अच्छी तरह ढलाई कर देते तो आम पब्लिक को परेशानी दूर हो जाती।  नीचे बागमती नदी है उसके ऊपर पुल ढलाई किया है । लेकिन पुल बुरी तरह से टूट चुका है । कभी भी इस पर दुर्घटना हो सकती है लेकिन सरकार इस  पर करोड़ों रुपए लगाकर काम करते हैं लेकिन वह काम सफल नहीं हो पाता है ।  गोरा चक पंचायत  के वार्ड नंबर 0 2 के  बागमती नदी पर पुल निर्माण होने और

सिंघिया प्रखंड जानेवाली मुख्य सड़क मार्ग हुआ जर्जर राहगीरों को काफी कठिनाई को करना पर रहा है सामना जिला प्रशासन बना मुकदर्शक

Image
  सिंघिया प्रखंड जानेवाली मुख्य सड़क मार्ग हुआ जर्जर राहगीरों को काफी कठिनाई को करना पर रहा है सामना जिला प्रशासन बना मुकदर्शक  सड़क मार्ग में जमा बरसात के पानी में सड़क मार्ग है या नहीं पता ही नहीं सड़क मार्ग है या जलकर मार्ग जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरों पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अक्टूबर, 2020 )। समस्तीपुर जिलाके सिंघिया प्रखंड के मुख्य सड़क मार्ग जो प्रखंड कार्यालय को जोड़ने का काम करती हैं । बरसात के मौसम में राहगीरों को चलना हुआ मुश्किल । बताया जाता है कि मुख्य सड़क मार्ग इतना जर्जर हालत में है की पांव पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा है। बरसात में तो हल्की बारिश पड़ते ही सड़क मार्ग जलमग्न हो जाता है । उस होकर चलने वाले महिलाओं को तो घुटने से उपर प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जाने के लिए कपड़ा को उठाकर चलने पर मजबूर हो जाना पड़ता हैं । जबकि इस सड़क मार्ग से रोजाना प्रखंड प्रशासन की गाड़ियां इसी होकर आते जाते रहता है कभी कदार तो वरीय जिला प्रशासनिक अधिकारी की भी गाड़ी गुजरती है । लेकिन किसी भी आलाधिकारियों का

मब्बी - सागी सड़क मार्ग बना कीचड़ व गढ़्ढे का मार्ग पंचायत प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन बने हुऐ हैं मुकदर्शक

Image
  मब्बी - सागी सड़क मार्ग बना कीचड़ व गढ़्ढे का मार्ग  पंचायत प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन बने हुऐ हैं मुकदर्शक  जनक्रान्ति कार्यालय से छोटू कुमार की रिपोर्ट        मब्बी - सागी को जोड़ने वाली सड़क मार्ग का हाल  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अक्टूबर, 2020 ) । मब्बी - सागी  सड़क मार्ग बना कीचड़ व गढ़्ढे का मार्ग, पंचायत प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन बने हुऐ हैं मुकदर्शक ॥ बताया जाता है की रोसरा प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत से जाने वाली सड़क जो मब्बी से चलकर   सागी पथ को जोड़ती है । उक्त सड़क मार्ग अत्यंत ही दुखदायी सड़क मार्ग बना हुआ है । बरसात के दिनों में तो चलना दूश्श्वार हो जाता है । दिलीप साह, फेकन सिंह, गंगा प्रसाद साह इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत वासियों के सुविधा के लिए नाहीं पंचायत के प्रतिनिधि किसी तरह की विकास कार्यों को लेकर चिंतित हैं और ना ही  सांसद और विधायक इनमें  से कोई भी इस सड़क मार्ग के निर्माण या पंचायत के विकास के लिए निर्णय नहीं ले रहे हैं । जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है। कहीं चुनावी मुद्दा ना ब

एप्रोच पथ पर बना गड्डा मौत को दे रही है दावत

Image
        ए प्रोच पथ पर बना गड्डा मौत को दे रही है दावत   जनक्रान्ति कार्यालय से हमारे संवाददाता नवीन कुमार की रिपोर्ट       एप्रोच पथ पर बना गड्डा मौत को दे रहा दावत नावकोठी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 सितंबर, 2020 ) । नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना पुल पर बना अप्रोच पथ मौत को दावत दे रही है। राजन कुमार मिश्रा ने कहा कि छतौना पुल से जोड़ने वाले एप्रोच पथ पर बहुत अधिक बारिश होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । इस एप्रोच पथ के  बनने से कई गांव के लोगों का जिला मुख्यालय जाने का सुगम मार्ग हो गया है। वही अविनाश कुमार ने कहा  कि छतौना चौक से लेकर पुल तक की दूरी करीब 2.5 किलोमीटर  है । इस रास्ते में बड़े -बड़े गड्ढे हो जाने से कीचड़ और जल-जमाव के  कारण सड़क की   स्थिति जर्जर हो गई है। लोग पैदल,मोटर साइकिल व चारपहिया से प्रतिदिन दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैं । वहीं राजा सिंह ने कहा कि सिर्फ छतौना चौक से पुल तक ही नही बल्कि गांव के कई सड़कों की स्थिति भी खराब है। यह विगत कई वर्षों से लगातार बनी हुई है । वही इस पुल के एप्रोच पथ पर भी बड़े-बड़े ग

खानपुर प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने वाली सड़क मार्ग की जर्जरता के कारण ग्रामीणों के आवगमन में हो रही काफी कठिनाइयां

Image
  खानपुर प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने वाली सड़क मार्ग की जर्जरता के कारण ग्रामीणों के आवगमन में हो रही काफी कठिनाइयां जनक्रांति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरों हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट          कीचड़ बना सड़क मार्ग से चलने को लोग है मजबूर सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां की आम जनता वोट का बहिष्कार करेंगे एवं किसी भी पार्टी या दल के लोगों को वोट नहीं दिया जाएगा। समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड की मुख्य सड़क जो खानपुर मोड़ होते हुए प्रखंड मुख्यालय की ओर जो सड़क जाती है कई वर्षों से पूर्ण रूप से जर्जर व कीचड़ युक्त होने की वजह से लोगों को उस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़क को लेकर लोगों ने बताया कि यह प्रखंड की मुख्य सड़क है जहां प्रतिदिन अधिकारियों की गाड़ी इस सड़क से हिचकोले खाते हुए प्रखंड मुख्यालय को जाती है । यह सड़क खानपुर से शादीपुर होते हुए बाघोपुर व रोसड़ा को जोड़ती है । वहींं लोगों का बताना है कि करीब 02 बार सड़क की मरम्मत हुई थी । लेकिन रिपेयरिंग के 10 से

हसनपुर प्रखंड के परोरिया पंचायत के वार्ड नंबर 01 में सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधि एवं विधायक के प्रति जताया आक्रोश

Image
  हसनपुर प्रखंड के परोरिया पंचायत के वार्ड नंबर 01 में सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधि एवं विधायक के प्रति जताया आक्रोश जनक्रान्ति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरो हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट जर्जरित सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीण आक्रोशित आने वाले विधान सभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाएंगे और आने वाला चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे ।  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अन्तर्गत परोड़िया पंचायत के दाथ गांव वार्ड नंबर 01 में रोड  बनाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ  लोगों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है।  स्थानीय लोगों का कहना है की दस वर्षों से मुखिया जी को बोलते बोलते थक गए हैं लेकिन उनके द्वारा किसी तरह का कोई ध्यान  नहीं  दिया गया । आने वाले विधान सभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाएंगे और आने वाला चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण ।।। वहीं वर्तमान मुखिया शीला देवी के देवर महेश्वर यादव या यू कहे वर्तमान मुखिया जी के कर्ता धर्ता बोलते हैं

पंचम वित्त आयोग से बने पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगानेे का ग्रामीणों ने माानक के अनुरूप कार्य नहीं करने का लगाया आरोप

Image
  पंचम वित्त आयोग से बने पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगानेे का ग्रामीणों ने माानक के अनुरूप कार्य नहीं करने का लगाया आरोप   रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                 सालेपुर पंचायत में सड़क मार्ग का शिलापट्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अगस्त, 2020 ) । पंचम वित्त आयोग से बने पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगानेे का ग्रामीणों ने माानक के अनुरूप कार्य नहीं करने का लगाया आरोप । मिली जानकारी मुताबिक रोषड़ा अनुमंडल के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत सालेपुर पंचायत में पंचम वित्त आयोग से मुखिया ललित किशोर भारती ने कमल यादव के दरवाजे से लेकर मनोज राम के दरवाजे तक पीसीसी सड़क मार्ग का  निर्माण कराया गया । ग्रामीणों का आरोप है कि पीसीसी  सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया है एवं सरकारी मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है l ग्रामीणों के द्वारा कहना है कि अगर सड़क निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया तो इसकी लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी ।  सरकार द्वारा प्राकलित राशि 05 लाख 10 हजार रुपैया स्वीकृत था । लेक

ठहरा गोपालपुर चौक से लेकर टांरा चौक तक सड़क की जर्जर स्थिति सड़क मार्ग में जल -जमाव को लेकर सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनदेखी करने के विरोध में बिरौली चौक के निकट सड़क मार्ग पर धान रोपण कार्यक्रम किया गया

Image
  ठहरा गोपालपुर चौक  से लेकर टांरा चौक तक सड़क की जर्जर स्थिति सड़क मार्ग में जल  -जमाव को लेकर सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनदेखी करने के विरोध में  बिरौली चौक के निकट सड़क मार्ग पर धान रोपण कार्यक्रम किया गया जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट      सड़क मार्ग में जमे हुऐ पानी में किया गया धान रोपनी  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त, 2020 ) । कल्याणपुर प्रखंड के  ठहरा गोपालपुर चौक  से लेकर टांरा चौक तक सड़क की जर्जर स्थिति सड़क मार्ग में जल  -जमाव को लेकर सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनदेखी करने के विरोध में  बिरौली चौक के निकट सड़क मार्ग पर धान रोपण कार्यक्रम किया गया । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पुसा उपेंद्र कुमार दास के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा ने कहा कि ठहरा गोपालपुर चौक से कल्याणपुर प्रखंड के टारा चौक तक जाने वाली सड़क के जर्जर स्थिति के प्रति स्थानीय सासंद, विधायक एवं प्रशासनिक पदाधिकारीयो

दूधपुरा पंचायत के वार्ड नं० :12 के लगभग 35 घरों को मुख्य रास्ते पर बरसात के पानी की जलजमाव हो जाने के कारण आवागमन में हो रही काफी कठिनाइयां

Image
दूधपुरा पंचायत के वार्ड नं० :12 के लगभग 35 घरों को मुख्य रास्ते पर बरसात के पानी की जलजमाव हो जाने के कारण आवागमन में हो रही काफी कठिनाइयां पंचायत के मुखिया मौन पंचायत वासी जलजमाव के रास्ते पर चलने को मजबूर रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अगस्त,2020 ) । दूधपुरा पंचायत के वार्ड नं० :12 के लगभग 35 घरों को मुख्य रास्ते पर बरसात के पानी की जलजमाव हो जाने के कारण आवागमन में हो रही काफी कठिनाइयां । बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में लगभग 30  - 35 परिवार को आने-जाने के मुख्य रास्ते पर पानी लगा हुआ है । अब पानी सड़ चुका है पानी लगे रहने से सभी लोग परेशान है । ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया एवं वार्ड सदस्य के द्वारा बनाए जाने वाले नल जल योजना के तहत पाइप बिछाया गया है उसी कारण से यह समस्या बनी हुई है ।  ग्रामीणों द्वारा मुखिया वार्ड सदस्य से गुहार लगाया जाता है पानी निकालने का व्यवस्था अविलंब किया जाए । लेकिन अभी तक कोई भी ग्रामीणों की सुधि लेने नहीं आया

चकसिकन्दर के मुख्य सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से आवागमन में हो रही भारी परेशानी

Image
चकसिकन्दर के मुख्य सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से आवागमन में हो रही भारी परेशानी हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट   मुख्य सड़क मार्ग में जल - जमाव से सड़क बना झील    मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई, 2020 ) । मोरवा प्रखंड के चकसिकन्दर पंचायत के वार्ड 07 और 08 के मुख्य सड़कों पर 03 फीट बारिश का पानी जमा होने से आवागमन लगभग ठप हो गया है । यहां से लोग जोखिम उठाकर गिरते परते जाने को विवश है ।   सबसे ज्यादा परेशानी वहां के स्थानीय लोगो को है, जो दिन रात इसी जलजमाव में जीने को विवश है । पंचायत के अंदर नाला निर्माण नही कराए जाने की वजह ऐसी स्थिति बनी है । पिछले साल भी ऐसी स्थिति बनी थी फिर भी स्थानीय प्रतिनिधियों ने इसकी सुधि नहींं ली ।   स्थानीय जनप्रतिनिधियों के इस लापरवाह रवैये से नाराज़ स्थानीय युवा समाजसेवी सह युवा राजद के जिला महासचिव सह मोउद्दीननगर प्रखंड प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि पंचायत के अंदर जलनिकासी के लिए एक भी नाला का निर्माण आज तक नही कराया गया है । पंचायत के अधिकांश सड़कोंं पर जलजमाव रहता है । जिस

मुसलाधार बारिस के कारण सड़क मार्ग कीचड़ के साथ गढ्ढे में हो रहे तब्दील, राहगीर गढ्ढे में गिरकर हो रहे जख्मी आवागमन हुआ बाधित

Image
मुसलाधार बारिस के कारण सड़क मार्ग कीचड़ के साथ गढ्ढे में हो रहे तब्दील, राहगीर गढ्ढे में गिरकर हो रहे जख्मी आवागमन हुआ बाधित  स्थानीय मुखिया, जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक है मौन पंचायत के मुखिया ने झाड़ा पल्ला  जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य सह भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के कुशल नेतृत्व में ग्रामीणों के श्रमदान से कीचड़ व गढ्ढे में तब्दील हो चुके सड़क मार्ग की मरम्मत कर आवागमन लायक बनाया गया समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जुलाई, 2020 ) । मुसलाधार बारिस के कारण सड़क मार्ग कीचड़ के साथ गढ्ढे में हो रहे तब्दील, राहगीर गढ्ढे में गिरकर हो रहे जख्मी आवागमन हुआ बाधित । बताया जाता है की समस्तीपुर जिले के उजियारपुर  प्रखण्ड अन्तर्गत डढिया असाधर वार्ड नं 05 में करीब 100 फीट में अत्यधिक वर्षा के कारण सङक मार्ग कीचर एवं गड्ढा में तब्दील हो चुका है। दर्जनों लोग जहाँ गड्ढे में गिर परते है और जख्मी हो जाते है । कीचड़ से सरोवोर हो चुके सड़क मार्ग को ग्रामीणों के श्रमदान से दूरुस्त कराया सड़क पर ईंट बिछाते श्रम