चकसिकन्दर के मुख्य सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से आवागमन में हो रही भारी परेशानी

चकसिकन्दर के मुख्य सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से आवागमन में हो रही भारी परेशानी

हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट

 मुख्य सड़क मार्ग में जल - जमाव से सड़क बना झील  

 मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई, 2020 ) । मोरवा प्रखंड के चकसिकन्दर पंचायत के वार्ड 07 और 08 के मुख्य सड़कों पर 03 फीट बारिश का पानी जमा होने से आवागमन लगभग ठप हो गया है । यहां से लोग जोखिम उठाकर गिरते परते जाने को विवश है ।  

सबसे ज्यादा परेशानी वहां के स्थानीय लोगो को है, जो दिन रात इसी जलजमाव में जीने को विवश है । पंचायत के अंदर नाला निर्माण नही कराए जाने की वजह ऐसी स्थिति बनी है । पिछले साल भी ऐसी स्थिति बनी थी फिर भी स्थानीय प्रतिनिधियों ने इसकी सुधि नहींं ली ।


 

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के इस लापरवाह रवैये से नाराज़ स्थानीय युवा समाजसेवी सह युवा राजद के जिला महासचिव सह मोउद्दीननगर प्रखंड प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि पंचायत के अंदर जलनिकासी के लिए एक भी नाला का निर्माण आज तक नही कराया गया है । पंचायत के अधिकांश सड़कोंं पर जलजमाव रहता है ।

जिस तरीके से वर्षा हो रही है बिना किसी आयातित जल के ही बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है और आगे भी बनी रहेगी ।श्री यादव ने बताया कि हमने स्थानीय विधायक विद्यासागर निषाद से उनके आवास पर मिलकर पंचायत के सारी समस्याओं और मुखिया के घोर उदासीनता से अवगत कराया है तथा जलनिकासी की व्यवस्था की मांग की तथा पूरे पंचायत में नाला निर्माण कराने की मांग की है । ताकि वहां के लोगो की परेशानी दूर हो सके ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट । Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित