Posts

Showing posts with the label #छपरा

भोजपुरिया माटी न्यूज़ के संस्थापक उज्जवल निर्मल का अपराधियों ने पिस्टल के दम पर छीना बाईक

Image
  भोजपुरिया माटी न्यूज़ के संस्थापक उज्जवल निर्मल का  अपराधियों ने पिस्टल के दम पर छीना बाईक जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट लूटपाट के बाद पत्रकारों से रुबरु हो अपनी आपबीती बताते हुऐ अनुराग पराशर व उज्जवल निर्मल  छपरा/सारण, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जनवरी, 2022 ) । छपरा से अपने घर नगरा के लिए आते समय चार अपराधियों ने भोजपुरिया माटी न्यूज़ के संस्थापक उज्जवल निर्मल की बाइक लूटकर फरार हो गए । बाईक का नंबर  BR04AD - 2166 है। यह घटना छपरा से तेनुआ एवं मुसहरी के बीच की घटना बताया जा रहा है। भोजपुरिया माटी न्यूज़ के संस्थापक उज्जवल निर्मल ने बताया कि मैं और मेरे भाई छपरा से अपने घर नगरा के लिए लौट रहे थे। लगभग रात्रि 7:40 बजे करीब इसी क्रम में चार की संख्या में अपराधियों के द्वारा मुझे रोका गया और हमारे ऊपर  पिस्टल दिखाकर जबरन बाईक छीन लिया गया , साथ में हमारे एटीएम ,आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं गाड़ी के आई. डी. कार्ड एवं ₹25000 नगद भी छीन लिया गया । इस घटना की लिखित शिकायत भोजपुरिया माटी के संस्थापक उज्जवल निर्मल के द्वारा छपरा मुफस्सिल थाना में

कोरोनावायरस से जंग जीत कर लौटे शिक्षक का गांव वालों ने फूल माला पहनाकर किया जोरदार ढंग से स्वागत

Image
  कोरोनावायरस से जंग जीत कर लौटे शिक्षक का गांव वालों ने फूल माला पहनाकर किया जोरदार ढंग से स्वागत कोविड-19 के प्रति फैले भ्रांतियों के खिलाफ दिया संदेश मजबूत हौसलों के बदौलत शिक्षक अरुण ने दिया कोरोना को मात सिवान ब्यूरो राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट छपरा/सारण,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त,2020 ) । जैसे-जैसे कोविड-19 संक्रमण का प्रसार तेजी से फैल रहा है । इसको लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियां भी फैल रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सामाजिक दूरियां अपनाने की बात कही जा रही है, लेकिन कुछ लोग सामाजिक दूरियों को मानसिक एवं भावनात्मक दूरियों में तब्दील करते दिख रहे हैं। आलम यह है कि जिले में कोरोना से जंग जीत चुके लोगों को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन इन सबके बीच छपरा शहर के काशी बाजार मोहल्ले में कोरोना से जंग जीतकर लौटे शिक्षक को गांव वालों ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा उसका हौसला बढ़ाया। कोरोना से समाज में दहशत का माहौल है और लोग कोरोना रोगियों की अपेक्षा से भी बाज नहीं आ रहे हैं । ऐसे में

शिशुओं के सर्वांगीण और बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए स्तनपान जरूरी: डॉक्टर विजय किशोर

Image
  शिशुओं के सर्वांगीण और बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए स्तनपान जरूरी: डॉक्टर विजय किशोर इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बोतल दूध मुक्त घोषित किया गया स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ विभाग का अनोखा पहल सिवान जिलासंवाददाता राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट  छपरा/सारण,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त, 2020 ) ।  नवजात शिशुओं के सर्वांगीण और बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए स्तनपान बहुत जरूरी है। स्तनपान का मुख्य उद्देश्य नवजात एवं शिशुओं में बेहतर पोषण को सुनिश्चित कराना है। साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर उन्हें संक्रामक रोगों के प्रति सुरक्षित करना है। उक्त बातें इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर ने कही। उन्होंने कहा कि स्तनपान से शिशुओं को कई तरह की बीमारियों से बचाया जा सकता है। जन्म के 1 घंटे के भीतर शिशुओं को स्तनपान कराने से नवजात शिशु मृत्यु दर में 20% तक की कमी लाई जा सकती है वहीं छह माह तक सिर्फ स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया से 11% एवं निमोनिया से 15% तक मृत्यु की संभावना कम

राम जयपाल कॉलेज छपरा के छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रंजन कुमार ने थामा 'आप' की छात्र विंग सीवाईएसएस का दामन

Image
राम जयपाल कॉलेज छपरा के छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रंजन कुमार ने थामा 'आप' की छात्र विंग सीवाईएसएस का दामन राजेश रंजन जी का सीवाईएसएस से जुड़ना जेपी विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति के लिए शुभ संकेत : हिमांशु @Samastipur office Report Patna,Bihar ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई,2020 ) । बिहार भर में अपनी पकड़ मज़बूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी को एक और बड़ी कामयाबी मिली है । जेपी विश्वविद्यालय के सचिव पद के पुर्व प्रत्याशी व राम जयपाल कॉलेज छपरा के छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रंजन ने 'आप' की छात्र विंग "छात्र युवा संघर्ष समिति" (सीवाईएसएस) का दामन थाम लिया है ।  राजेश रंजन का संगठन में स्वागत करते हुए सीवाईएसएस के राज्य संरक्षक व पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता हिमांशु सिंह ने कहा है कि ऐसे समय में जब छात्र राजनीति को कुछ छात्र संगठनों ने गुंडागर्दी का अखाड़ा बना रखा है।  तब समाजवादी व जनवादी विचार धारा में विश्वास रखने वाले छात्र नेता सीवाईएसएस के बैनर तले गोलबंद हो रहे हैं, इसका प्रभाव आने वाले विधानसभा चुनाव पर भी गहरा पड़ने वाला है.

डीजल और पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के विरोध में मौना पंचायत में युवा राजद द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

Image
डीजल और पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के विरोध में मौना पंचायत में युवा राजद द्वारा निकाली गई साइकिल रैली राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट                                युवा राजद ने निकाला साईकिल रैली छपरा/सारण, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जुलाई, 2020 ) । युवा राजद इकाई द्वारा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व  में नगरपालिका चौक,जोगिनिया कोठी के रास्ते सांढा ढाला होते हुए पुनः नगरपालिका चौक के लिए निकाली गई साईकिल रैली।जहां इस रैली को सम्बोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार मूल्य वृद्धि कर रही है।जिससे जनता पर अनावश्यक बोझ बढ़ रहा है जिसके विरोध में आज हम नौजवान साथी साइकिल रैली निकाले हैं।यह निकम्मी सरकार किसान विरोधी है किसानों को महंगी दर पर डीजल खरीदने को मजबूर होना पर रहा है जिससे खेती करना काफी कठिन हो रहा है। तथा खेती हेतु लागत खर्च भी महंगी हो रही है।वहीं इस रैली में अनुसूचित जाति के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम सहित तमाम युवा साथी मौजूद उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा