Posts

Showing posts with the label कर्तव्यहीनता का आरोप

टीकाकरण के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी महाअभियान के दौरान निजी क्लीनिकों में मरीजों को किया जा रहा ईलाज

Image
  टीकाकरण के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी महाअभियान के दौरान निजी क्लीनिकों में मरीजों को किया जा रहा ईलाज टीकाकरण के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी महाअभियान के दौरान निजी क्लीनिकों में मरीजों को देख उड़ाया जा रहा सरकारी आदेशों का माखौल जनता ने लगाया आरोप जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र जग्रनाथ दास की रिपोर्ट प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा सरकारी आदेश को दरकिनार कर निजी क्लीनिक में मरीजों को देख आदेशों का खुल्लमखुल्ला उड़ाया जा रहा है माखौल  कटिहार,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जनवरी, 2022)। कटिहार जिला के सीएस के बिना सूचना के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा कई और काम कर लिया जाता है । एक तरफ सरकार जहां कोविड 19 टीकाकरण को लेकर राग अलाप रही है । वहीं दूसरी ओर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा सरकारी आदेश को दरकिनार कर निजी क्लीनिक में मरीजों को देख आदेशों का खुल्लमखुल्ला मखौल उड़ाया जा रहा है। अब सवाल उठता है कि सरकार के द्वारा कोविड-19 वायरस ओमीक्रॉन से बचाव को लेकर चिकित्सकों के द्वारा निर्

एक उप स्वास्थ केंद्र में 10 वर्षो से लटका ताला , ग्रामीण ने लगाया आरोप उप स्वास्थ केंद्र का हो रहा है निजी उपयोग

Image
    एक उप स्वास्थ केंद्र में 10 वर्षो से लटका ताला , ग्रामीण ने लगाया आरोप उप स्वास्थ केंद्र का हो रहा है निजी उपयोग  जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट                    10 वर्षों से बंद पड़ा है स्वास्थ्य उपकेन्द्र पतैली  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मई,2021) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत उजियारपुर प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड 01 में ये उपस्वास्थ केंद्र करीब 10 वर्ष पूर्व में बनाया गया ।  जिसका विभाग के द्वारा अभी तक तक ताला नही खोला गया और ना ही कभी कोई डॉक्टर नजर आया ।  दो बेड का ये हॉस्पिटल अभी किसी के निजी उपयोग में है ।  बार बार प्रभारी को भी बोला गया लेकिन अनसुना कर दिया गया । उक्त निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र किस योजना से बना है । इसके लिऐ योजना और राशि कितना आवंटन हुआ इसका शीलापट्ट कही दर्षाया हुआ नही है।  इससे स्पष्ट होता है कि पेपर पर अस्पताल चल रहा है और जनता को इससे कोई लाभ नही है ।  इसमे जो रकम सरकार के द्वारा डाक्टर, कंपाउंडर मद्द  में आवंटन किया जाता हैंं । उसकी जांच की जाए की आखिर वर्षो से इस अस्तपताल से लो

अपराधियों, भू-माफियाओं के खिलाफ मंडावली थाने के थाना प्रभारी को उपलब्ध कराए सबूत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर सवालिया निशान : जगदीश सक्सेना

Image
  अपराधियों, भू-माफियाओं के खिलाफ मंडावली थाने के थाना प्रभारी को उपलब्ध कराए सबूत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर सवालिया निशान : जगदीश सक्सेना   जन क्रांति कार्यालय रिपोर्ट    स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना समाचार डेस्क/नई दिल्ली,भारत 19 मई 2021 ।  सूचना अधिकार अधिनियम -2005 के अंतर्गत फजलपुर मंडावली के प्रथम अपील अधिकारी के आदेशानुसार मंडावली थाने के जांच अधिकारी ने मनगढ़ंत कहानियाँ गढ़ते हुए जांच में बताया लॉज की गई । एडीजे इंन्टरी विडियोग्राफी जी.डी नंबर: 42-ए 20.03.2021 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं लेकिन जांच अधिकारी संतोष कुमार ने अपराधियों भू-माफियाओं के पक्ष को रखते हुए एफआइआर दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा बल्कि मनगढ़ंत जांच में बताया गया कि शिकायतकर्ता से सबूतों के मांगने पर सबूत उपलब्ध नहीं किए गए जबकि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार शिकायत प्राप्त करने के 24 घंटों के भीतर पुलिस को एफआइआर दर्ज कर लेनी चाहिए यद्यपि अपने निजी स्वार्थ को साधने वाली पुलिस अपराधियों भू-माफियाओं के पक्ष को मजबूत करने के लिए जांच में मनगढ़ंत क

दहेज लोभी ससुराल वालों से आजिज महिला न्याय के लिए दर दर भटकने पर मजबूर

Image
  दहेज लोभी ससुराल वालों से आजिज महिला न्याय के लिए दर दर भटकने पर मजबूर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद मुफ्फसिल थाना प्रभारी के क्रियाकलापों से आजिज महिला की पिता न्याय के लिए खटखटा रहें अधिकारियों का दरवाजा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 भी 2021)। दहेज लोभी ससुराल वालों से आजिज महिला न्याय के लिए दर दर भटकने पर मजबूर है । मालूम हो की पीड़ित महिला व उसके पिता हजारी साह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद मुफ्फसिल थाना प्रभारी के क्रियाकलापों से हमारी बच्ची दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर हैं। पीड़ित महिला के पिताजी बताते हैं की शायद खगड़िया के मुफस्सिल थाना प्रभारी कानून की किताब अधिक पढ़े हैं, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश होते हुये भी हमारी बच्ची को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर रखा हैं । जानकारी अनुसार महिला के साथ हुई किसी भी तरह की घटना को कहीं भी किसी थाना में एफ० आई० आर० दर्ज कराने का प्रावधान रहते हुए भी मुफस्सिल थाना प्रभारी महोदय यह कहते हैं जहां घटना हुई वहीं के थाना में जाकर एफ० आई० आर० दर्ज कराओ । महिला ने

शिक्षकों का निलंबन अनैतिक व दुर्भाग्यपूर्ण:डॉ. मिथिलेश

Image
  शिक्षकों का निलंबन अनैतिक व दुर्भाग्यपूर्ण:डॉ. मिथिलेश जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 फरवरी, 2021 )। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ० मिथिलेश कुमार ने जिला प्रशासन के आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा वीक्षकों को किये गए निलंबन एवं केंद्राधीक्षक से पूछे गए स्पष्टीकरण को अनैतिक व दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। कुमार ने वरीय पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि बिहार बोर्ड व परीक्षा नियमावली 1981 में उल्लेखित नियमों की अनदेखी कर शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है। केंद्र पर कार्यरत वीक्षकों के अलावे स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन की भी  मौजूदगी रहती है। उनकी उपस्थिति में परीक्षार्थियों द्वारा नकल से संबंधित सामग्री कक्ष में ले जाने में स्टैटिक मजिस्ट्रेट के क्रियाकलाप पर प्रश्नचिह्न होता है? केंद्रों के चयन में भी प्रशासन द्वारा लापरवाही की जाती है। बगैर चाहरदीवारी वाले विद्यालयों को भी केंद्र बना दिया जाता है। पहले की अपेक्षा केंद्र पर सशत्र बल की प्रतिनियुक्ति में भी कमी की गयी है। परीक्षा कक्ष में भी वीक्षकों को covid-19(

यूपी के सरकारी अस्पताल का हाल- ऑन कैमरा नाबालिग लड़की की लाश नोचता कुत्ता, VIDEO हो रहा वायरल

Image
  यूपी के सरकारी अस्पताल का हाल- ऑन कैमरा नाबालिग लड़की की लाश नोचता कुत्ता, VIDEO हो रहा वायरल                    स्ट्रेचर पर रखें शव को नोच रहा कुत्ता जनक्रान्ति कार्यालय से अवधेश कुमार यादव वाट्सएप रिपोर्ट  लखनऊ, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर ,2020 ) । यूपी के सरकारी अस्पताल का हाल- ऑन कैमरा नाबालिग लड़की की लाश नोचता रहा कुत्ता, VIDEO हो रहा वायरल । इस संदर्भ में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि चूंकि लड़की का परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं चाहता था, इसलिए अंतिम संस्कार के लिए लाश उन्हें सौंप दी गई थी और वे लोग इसे ले जा रहे थे ।  उन्होंने इसे कुछ देर के लिए छोड़ा होगा, तभी ये घटना हुई।  अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक स्वीपर और एक वार्ड ब्वॉय को सस्पेंड कर दिया है ।      *संभल*: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में फिर से बदइंतजामी और बदहाली की तस्वीर सामने आई है ।  राज्य के पश्चिमी इलाके के संभल जिले के सरकारी अस्पताल में आवारा कुत्ता सड़क दुर्घटना में मारी गई एक नाबालिग बच्ची की लाश को नोचता दिखा. इसका वीडियो वायरल होने

राशन न मिलने से परेशान ग्रामीण लोग तथा राशन कार्ड निरस्त ना करने के लिए लेखापाल एवं कोटेदार द्वारा मांगा जा रहा है अवैधानिक राशि ग्रामीणों ने लगाया आरोप

Image
राशन न मिलने से परेशान ग्रामीण लोग तथा राशन कार्ड निरस्त ना करने के लिए लेखापाल एवं कोटेदार द्वारा मांगा जा रहा है अवैधानिक राशि ग्रामीणों ने लगाया आरोप जनक्रान्ति कार्यालय से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट    राशन कार्ड लेकर पत्रकारों के समक्ष लेखापाल व कोटेदार पर अवैध राशि मांगने का आरोप लगाते हुऐ ग्रामीण  श्रावस्ती,उत्तरप्रदेश ( श्रावस्ती जनपद के ग्राम बौरिहवा मौजा संग्राम गंज में खुले आम राशन कार्ड धारकों से मांगा जवरहा है लेखापाल अनिल कुमार आर्य एवं कोटेदार अनवर खां के द्वारा अवैधानिक राशि। मिली जानकारी के अनुसार बताते हैं कि जनपद श्रावस्ती के मुख्यालय भिंगा के विकास खंड सिरसिया के अन्तर्गत ग्राम बौरीहवा में खुले आम मांगी जा रही है घूस के रूप में अवैधानिक राशि । ग्रामीणों का कहना है की लेखापाल अनिल कुमार आर्य एवं कोटेदार अनवर खान के द्वारा  ₹500 की राशि अवैधानिक मांगे जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की लेखापाल अनिल कुमार आर्य ने कहा है की अगर ₹500 नहीं देते हो तो तुम्हारा राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा। जब मीडिया ने इस बात की जानकारी के लिए लेखापाल अनिल कुमार आर्य से बात की तो वह धमकी देने

जिलाधिकारी की अनुशंसा पर नगर विकास एंव आवास विभाग ने समस्तीपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को किया निलंबित

Image
  जिलाधिकारी की अनुशंसा पर नगर विकास एंव आवास विभाग ने समस्तीपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को किया निलंबित   निलम्बित नगर  कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर संजीव कुमार को जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगरपरिषद समस्तीपुर का भी प्रभार देते हुऐ कार्य करने हेतू किया प्राधिकृत जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 सितंबर, 2020 ) । जिलाधिकारी की अनुशंसा पर नगर विकास एंव आवास विभाग ने समस्तीपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को तत्कालीन प्रभाव से किया निलंबित । जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय, समस्तीपुर द्वारा प्रेस को दिऐ गए विज्ञप्ति के अनुसार बताया जाता है कि रजनीश कुमार नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, समस्तीपुर की शिथिलता एवं कार्यों में रूचि नहीं लेने, उनके द्वारा किसी भी कार्य को ढंग से नहीं करने एवं उच्चाधिकारियों के आदेश को भी हल्के में लिए जाने पर जिला पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी। इसके आलोक में