Posts

Showing posts with the label आषाढी नवरात्र शुभारंभ

ग्रीष्म नवरात्र जिसे अषाढ़ी नवरात्र या गुप्त नवरात्र के नाम से भी जाना जाता है, इस बार आषाढ़ी नवरात्र गुरुवार से हुआ आरम्भ

Image
  ग्रीष्म नवरात्र जिसे अषाढ़ी नवरात्र या गुप्त नवरात्र के नाम से भी जाना जाता है, इस बार आषाढ़ी नवरात्र गुरुवार से हुआ आरम्भ जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट अषाढ़ी नवरात्र में अन्य नवरात्र के तुलना में अतिशीघ्र फलदाई माना गया है :पंकज झा शास्त्री अध्यात्म डेस्क/मधुबनी,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जून, 2022 ) । ग्रीष्म नवरात्र जिसे अषाढ़ी नवरात्र या गुप्त नवरात्र के नाम से भी जाना जाता है। इस बार आषाढ़ी नवरात्र 30 जून 2022 गुरुवार से आरम्भ हो रही है। आषाढ़ी नवरात्र वर्ष भर के चार नवरात्रों में से द्वितीय क्रम में आता है। अन्य तीन नवरात्र के तरह ही आषाढ़ी नवरात्र भी मनाया जाता है। अषाढ़ी नवरात्र अधिक प्रचलित न होने के कारण इस नवरात्र को बहुत कम ही लोग जान पाते हैं। आषाढ़ी नवरात्र में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ साथ दश महाविद्या और 64 योगिनी की पूजा अधिक महत्वपूर्ण है। वैसे तो सभी नवरात्र का अपना अलग महत्व है परंतु अषाढ़ी नवरात्र में अन्य नवरात्र के तुलना में अतिशीघ्र फलदाई माना गया है। इसीलिए तंत्र मंत्र सिद्धि हेतु तंत्र साधको के लिए विशेष महत्व रखता है।