Posts

Showing posts with the label दुर्गा के पंचम स्वरूप स्कंद माता के पुजाका महत्व

दुर्गा पुजा विशेष- स्कंद माता के पूजन का महत्व : दुर्गा के पंचम स्वरूप को स्कन्द माता के नाम से जाना जाता है : पंकज झा शास्त्री

Image
  दुर्गा पुजा विशेष- स्कंद माता के पूजन का महत्व : दुर्गा के पंचम स्वरूप को स्कन्द माता के नाम से जाना जाता है : पंकज झा शास्त्री जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता का पूजन करने से आपको उनका आशीर्वाद तो प्राप्त होता ही है, साथ ही बुध की  साकारात्मक ऊर्जा की भी होती हैं प्राप्ति : पंकज झा शास्त्री अध्यात्म डेस्क/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2022)। स्कंद माता का हिन्दू धर्म में तो विशेष महत्व बताया ही गया है, साथ ही ज्योतिष विज्ञान में भी विशेष स्थान प्राप्त है। बुध ग्रह को नियंत्रित करने वाली देवी होने के चलते देवी मां के संबंध में मान्यता है कि स्कंदमाता की पूजा-आराधना पूरे विधि विधान से करने पर जातक के बुध ग्रह से संबंधित सभी दोष और बुरे प्रभाव शून्य या फिर समाप्त हो जाते हैं। ऐसे में नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता का पूजन करने से आपको उनका आशीर्वाद तो प्राप्त होता ही है, साथ ही बुध की  साकारात्मक ऊर्जा की भी प्राप्ति होती है। माना जाता है कि देवी की कृपा से वंश आगे बढ़ता है और संतान संबधी सा