Posts

Showing posts with the label बीडीओ समीक्षा बैठक

सीएलटीएस कर्मियों की बैठक प्रखंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में की गई आयोजित

Image
  सीएलटीएस कर्मियों की बैठक प्रखंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में की गई आयोजित  जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                      बैठक में उपस्थित सीएलटीएस कर्मचारी   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जुन, 2021)।  समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड में  हसनपुर वीडियो दुनिया लाल यादव के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी clts कर्मी उपस्थित हुए जिसमें निम्न एजेंटों पर चर्चा किया गया । यह बैठक हसनपुर वीडियो की अध्यक्षता में किया गया सभी clts कर्मी को बारी-बारी से सभी एजेंटों पर चर्चा करते हुए नियमित समय के अंदर सभी कार्य को करने का दिशा निर्देश दिए । वहीं प्रखंड समन्वयक शशि रंजन सिंह के द्वारा सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया । 01. npci नहीं होने के कारण लाभार्थियों का खाता आधार से जोड़ने पर की चर्चा  । 02. पंचायतों में बने सामूहिक सोखता एवं नाला को निरीक्षण करना ।  03 ओडीएफ एवं सर्वे पर किया गया चर्चा । इस बैठक में कई clts कर्मी उपस्थित थे । जिसमें दुर्गेश कुमार , सुजीत कुमार राजकुमार महतो इत्

175 लोगों की हुई कोविड-19 जांच 160 को पडे टीके, कल्याणपुर बीडीओ ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की बैठक

Image
  175 लोगों की हुई कोविड-19 जांच 160 को पडे टीके, कल्याणपुर बीडीओ ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की बैठक जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 मई, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन के तहत 18 प्लस के टीकाकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई । जिसमें प्रभारी सीओ संतोष श्रीवास्तव ,बाल विकास पदाधिकारी सुशीला कुमारी,कल्याणपुर पीएचसी प्रभारी डॉ० बी. के. ठाकुर मौजूद थे। बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि कोविड-19 संख्या को देखते हुए कोविड-19 वैक्सिंग सभी पंचायत में करने एवं विभिन्न गांव में जागरूकता अभियान चलाकर अभिलंब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया। वहीं प्रखंड में जारी वैक्सिनेशन टीकाकरण व जांच  में 175 लोगों की हुई कोविड-19 जांच 160 को पडे़ टीके । जानकारी के अनुसार कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर अधिनस्थ विभिन्न टीके केंद्रों पर शनिवार को 160 लोगों को कोविड-19 टीके पड़े। वहीं दूसरी ओर 175 लोगों की कोविड-19 की

पंचायत विकास की समीक्षा और निपटारा को लेकर आमसभा का किया गया आयोजन

Image
  पंचायत विकास की समीक्षा और निपटारा को लेकर आमसभा का किया गया आयोजन आमसभा में उपस्थित पंचायत के मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी इत्यादि जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 दिसम्बर, 2020 ) । पंचायत विकास की समीक्षा और निपटारा को लेकर आमसभा का किया गया आयोजन । बताया जाता है कि आज दिन शुक्रवार को अलौली प्रखंड अंतर्गत शुम्भा पंचायत में पंचायत विकास की समीक्षा और निपटारा को लेकर एक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी,अलौली, अंचलाधिकारी, अलौली, आवास सहायक, पंचायत सचिव, मुखिया,कृषि सलाहकार,राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, उपमुखिया, रोजगार सेवक,स्वच्छाग्राही, लेखापाल, तथा सभी  वार्ड के वार्ड सदस्य,सभी वार्ड सचिव के द्वारा अपने-अपने वार्ड के सभी लोगों के समस्याओं को देखा और उसे ससमय उनके समस्याओं को हल कर उसे मुहैया करवाने के लिए आश्वासन दिया। जिसमें सभी लोगों की किया समस्या है उसकी  लिखित रुप से आवेदन लिए। साथ ही सबों को उनके समस्याओं का जल्द हल करने का आश्वासन दिये। और जो भी व्य

बीडीओ ने किया वार्डों में लंबित योजनाओं की समीक्षा

Image
  बीडीओ ने किया वार्डों में लंबित योजनाओं की समीक्षा नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट                           वार्ड समीक्षा बैठक में शामिल लोग रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर,2020 ) । प्रखंड के विभिन्न पंचायत के वार्डों में लंबित सरकारी योजनाओं को गति प्रदान किये जाने को लेकर सरकारी सुगबुगाहट प्रारंभ है। गुरूवार को वार्डो में लंबित पड़े योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक बीडीओ अनुरंजन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत समिति भवन में आयोजित बैठक में बीडीओ ने वार्डों में अपूर्ण योजनाओं के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में कमल किशोर प्रसाद सिंह, एजाज अहमद, अनिल कुमार के अलावे सभी तकनीकी सहायक एवं पंचायत सचिव मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti..