Posts

Showing posts with the label पीपल पत्ते से लाभ

आयुर्वेद औषधि 💚स्वास्थ्य वर्धक पीपल💚 ##💚पीपल_के_लाभ## 💚

Image
  आयुर्वेद औषधि 💚 स्वास्थ्य वर्धक पीपल 💚 ##💚 पीपल_के_लाभ ## 💚 जनक्रांति सूत्र रिपोर्ट  आयुर्वेदिक तरीके से करें अपना विभिन्न रोगों की इलाज पीपल के पेड़ की छाल एवं पत्ते से।। जनक्रांति आयुर्वेद संदेश ....।।।?? 💚एक अकेला ऐसा पौधा जो दिन और रात दोनों समय आक्सीजन देता है । 💚पीपल के ताजा 6-7 पत्ते लेकर 400 ग्राम पानी मे डालकर 100 ग्राम रहने तक उबाले, ब्रर्तन स्टील और एल्युमिनियम का नहीं हो, लोहे का बर्तन या पीतल का बर्तन ज्यादा उपयुक्त है आपका ह्रदय कुछ ही दिन में ठीक होना शुरू हो जाएगा । 💚पीपल के पत्तो पर भोजन करे, लीवर ठीक हो जाता है। 💚पीपल के सूखे पत्तों का पाउडर बनाकर आधा चम्मच गुड़ में मिलाकर सुबह दोपहर शाम खायेँ, किंतना भी पुराना दमा ठीक कर देता है। 💚पीपल के ताजा 4-5 पत्ते लेकर पीसकर पानी मे मिलाकर पिलाये,1- 2 बार मे ही पीलिया में आराम देना शुरू कर देता है । 💚पीपल की छाल को गंगाजल में घिसकर घाव में लगाये तुरंत आराम देता है । 💚पीपल की छाल को खांड मिलाकर दिन में 5-6 बार चूसे, कोई भी नशा छूट जाता है । 💚पीपल के पत्तों का काढ़ा पिये, फेफड़ो, दिल ,अमाशय और लीवर के सभी