Posts

Showing posts with the label आग से क्षति

चकचनरपत में अचानक से लगी एक घर में आग घर का सारा सामान जलकर हुआ खाक,पीड़ित ने अंचलाधिकारी से की आवास की मांग

Image
  चकचनरपत में अचानक से लगी एक घर में आग घर का सारा सामान जलकर हुआ खाक,पीड़ित ने अंचलाधिकारी से की आवास की मांग जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट अचानक से लगी आग से जलकर खाक हुऐ घर का परिदृश्य बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जून,2022)। बेगूसराय जिलान्तर्गत बखरी प्रखंड क्षेत्र के चकचनरपत पंचायत में अचानक से आग लगने से एक घर जलकर हुआ खाक। बताते चलें कि नीरज कुमार यादव पिता छोटेलाल यादव ग्राम चकचनरपत वार्ड नं, 06 अंचल  व थाना बखरी जिला बेगूसराय का निवासी ने बताया कि किसी तरह झोपड़ी बनाकर सपरिवार अवस्थित थे । वहीं उन्होंने आगे बताया कि घर में आग लग जाने से घर सहित घर में रखें सभी आवश्यक सामानों के साथ ही पेटी बक्सा जिसमें कपड़ा नगद राशि एवं भूमि संबंधित अन्य कागजात रखा था वो सभी जलकर राख हो गया । पीड़ित परिवार द्वारा बखरी अंचलाधिकारी को आवेदन देकर जांच उपरांत  बेसहारा गरीब को उचित सहायता एवं सरकारी योजना से एक आवास निर्गत करने की मांग की गई है। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्

आग से कैसे बचें... ? कुमारी निकेता

Image
  आग से कैसे बचें... ?  कुमारी निकेता जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट आग से बचने सुबह 6:00 बजे से पहले खाना बना लेना चाहिए । अपने तरीके से आग से बचने के लिए सतर्क रहें और शाम 5:00 बजे के बाद खाना बनाना चाहिए । समाचार डेस्क, भारत(जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11मार्च,2022)। जेठ बैसाख के मौसम में ऐसी हवा चलती है कि पेड़ पौधें भी सुखने लगते है और पत्ते भी झरने लगते है और इस महीनें में आग से बचने के लिए सुबह 6:00 बजे से पहले खाना बना लेना चाहिए । अपने तरीके से आग से बचने के लिए सतर्क रहें और शाम 5:00 बजे के बाद खाना बनाना चाहिए । इस महीने के मौसम में धूप भी चमकती और धधकती रहती हैं उससे बचे धूप में नहीं जाना चाहिए । क्योंकि धूप में निकलने के कारण त्वचा रुखी हो जाती है । लुह भी मार सकता हैं और इस महीनें में धुप बहुत तेज होता हैं । इससे बचे ।। इसी महीने में गेंहू कटने लगता है और इसी महीने में पेड़ों में मनजर आता हैं और मनजर से पेड़ फल देते हैं । गेहूं के कटने के और  मौसम की गर्मी के कारण गेहूं कटनी के दरम्यान उठने वाली चिंगारी से आग भी लग जाती है। ऐसे में जहां कटाई की जानी है वहा

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, आधा दर्जन से उपर घर जलकर हुआ राख

Image
  बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, आधा  दर्जन से उपर घर जलकर हुआ राख जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट    आग से जलकर राख हुऐ घर को दिखाते पीड़ित परिवार  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मार्च,2021 )। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के ढट्ठा गांव में अचानक बिजली के शॉर्टसर्किट से दर्जनों घर जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारण गांव में कुछ पल के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की तेज लपटें को देख ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया। जिसके बाद अग्निशामक की दो गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पंचायत के मुखिया राधा कृष्ण महतो ने बताया कि शार्ट सर्किट से गांव में आग लगने की शंका ग्रामीण व्यक्त कर रहे हैं। इधर अगलगी की घटना में गांव के जवाहर यादव, चंद्रशेखर यादव, गंगो यादव, फुगनी यादव, होरिल यादव, लड्डू लाल यादव के घर जलकर राख हो गया। वहीं घर के अंदर रखे हजारों रुपए के समान जलकर खाक हो गए, ग्रामीणों ने बताया कि देर संध्या हवा तेज रहने के कारण अचानक एक घर से आग की ल

एसबीआई शाखा मोरवा में लगी आग, स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से पाया गया आग पर काबू

Image
  एसबीआई शाखा मोरवा में लगी आग, स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से पाया गया आग पर काबू एसबीआई शाखा मोरवा में लगी आग, स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अक्टूबर, 2020 ) । भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोरवा में रविवार की देर शाम आग लग गई। खिड़की एवं रौशन दान से धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना बैंक कर्मचारियों एवं ताजपुर पुलिस को दी गई। ताजपुर पुलिस के द्वारा जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई तब तक एक बैंक कर्मचारी द्वारा ताला खोला गया। बिजली के शार्ट सर्किट के कारण बैंक के कैंटीन के बिजली के मीटर में आग लगने से धुआं उठ रहा था। और उसके चिंगारी गिरने से नीचे कुछ पुराने कागज़ जल रहे थे। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। इस प्रकार बैंक में आग लगने से बैंक में रखे रुपए एवं कीमती कागजात जलने से बच गए। विदित हो कि शाम होने के बाद बैंक कर्मी बैंक बंद कर चले गए थे। अचानक बैंक में आग लगी देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय