आग से कैसे बचें... ? कुमारी निकेता
आग से कैसे बचें... ? कुमारी निकेता
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
आग से बचने सुबह 6:00 बजे से पहले खाना बना लेना चाहिए । अपने तरीके से आग से बचने के लिए सतर्क रहें और शाम 5:00 बजे के बाद खाना बनाना चाहिए ।
समाचार डेस्क, भारत(जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11मार्च,2022)। जेठ बैसाख के मौसम में ऐसी हवा चलती है कि पेड़ पौधें भी सुखने लगते है और पत्ते भी झरने लगते है और इस महीनें में आग से बचने के लिए सुबह 6:00 बजे से पहले खाना बना लेना चाहिए । अपने तरीके से आग से बचने के लिए सतर्क रहें और शाम 5:00 बजे के बाद खाना बनाना चाहिए । इस महीने के मौसम में धूप भी चमकती और धधकती रहती हैं उससे बचे धूप में नहीं जाना चाहिए ।
क्योंकि धूप में निकलने के कारण त्वचा रुखी हो जाती है । लुह भी मार सकता हैं और इस महीनें में धुप बहुत तेज होता हैं । इससे बचे ।। इसी महीने में गेंहू कटने लगता है और इसी महीने में पेड़ों में मनजर आता हैं और मनजर से पेड़ फल देते हैं । गेहूं के कटने के और मौसम की गर्मी के कारण गेहूं कटनी के दरम्यान उठने वाली चिंगारी से आग भी लग जाती है। ऐसे में जहां कटाई की जानी है वहां पर बोझे को दूरी बनाकर रखे जिससे की होने वाली दुर्घटना से कुछ हद तक बचा जा सके ।
अपना बचाओ खुद करना चाहिए और इस महीनें में बारिश होता हैं और बारिश का मौसम मे गेहूं के तैयार फसल की क्षति होती हैं और किसान का पुरा हानि होता हैं । जिसके कारण किसान लोग भुखमरी के कगार पर आ जाते है जिससे किसान बहुत चिंतित व परेशान हो जाते हैं।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक कुमार वर्मा द्वारा कुमारी निकेता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments