Posts

Showing posts with the label शोक

हरियाणा से बिहार आ रही बस का उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई भीषण सड़क हादसा में 18 लोगों की मौत पर लोजपा ने जताया दु:ख : अजय मालाकार

Image
  हरियाणा से बिहार आ रही बस का उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई भीषण सड़क हादसा में 18 लोगों की मौत पर लोजपा ने जताया दु:ख : अजय मालाकार भीषण सड़क हादसा बेहद ही दुखद है,लोजपा प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट राजापाकर,वैशाली (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुलाई,2021 ) । हरियाणा से बिहार आ रही बस का उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई भीषण सड़क हादसा में 18 लोगों की मौत पर लोजपा ने जताया दु:ख । बताते है की हरियाणा से बिहार आ रही बस उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जोरदार टक्कर से भीषण सड़क हादसा में हुई 18 लोगों की दर्दनाक मौत पर वैशाली जिला लोजपा कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख जताया है एवं मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों के प्रति जल्द से जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है। लोजपा प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने कहा कि यह भीषण सड़क हादसा बेहद ही दुखद है। एवं घायलों को स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं। शोक संवेदना प्रकट करने में लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार, दलित सेना प्रदेश प्रधान महासचिव घनश्याम कुमा

पानी में तैरता हुआ नवयुवक का मिला शव हत्या कर शव पानी में फेंके जाने की आशंका

Image
  पानी में तैरता हुआ नवयुवक का मिला शव हत्या कर शव पानी में फेंके जाने की आशंका  हथौड़ी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पुल के पास पानी से मिला तैरता हुआ शव जनक्रान्ति कार्यालय से चीफ ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 दिसंबर,2020 ) । हथौड़ी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पुल के पास पानी से मिला तैरता हुआ शव। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि शिवाजी नगर प्रखंड के प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र पंचायत मधुरापुर ,ग्राम हरिहरपुर, निवासी गणेशी दास के पुत्र सरवन कुमार उम्र 35 वर्ष पिछले रविवार, यानी 22 नवंंबर 2020 से लापता थे । जिनका खोज चल रहा था, इसी क्रम में कल शाम यानी 29 नवंबर, 2020 को हरिहरपुर पुल के पास 02 फीट पानी में तैरता हुआ लाश लोगों ने देखा । इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष,आरआर सिंह को दिया, आरआर सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया । वहीं पंचायत में इधर लाश के विषय में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है, कुछ लोग हत्या का संदेह जताया जा रहा है, कुछ ल

105 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे शादीपुर बथनाहा निवासी सुंदेश्वर राय के दादी

Image
105 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे शादीपुर बथनाहा निवासी सुंदेश्वर राय के दादी जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार की रिपोर्ट  105 वर्षीय वृद्ध महिला गौंदरी देवी की हुई मौत से पुरा गांव हुआ मर्माहत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर, 2020 )। समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत शादीपुर बथनाहा वार्ड नंबर 13 निवासी सुंदेश्वर राय के 105 वर्षीय दादी गोन्दरी देवी की हुई मौत । बताते है की 105 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे शादीपुर बथनाहा के सुंदेश्वर राय के दादी गोन्दरी देवी । मालूम हो की सुंदेश्वर  राय की दादी अपने गांव में सबसे उम्रदराज महिला थी । उनके मरने की सूचना इलाके में फैलते ही चर्चा का विषय बन गया है लोगों का कहना है कि हमारे गांव में सबसे बड़ी उम्र की वृद्धा थी । गौंन्दरी देवी अपने पीछे पांच पुत्र एवं 15 पोते को बेसहारा छोड़ गए है। उनके पांच पांडवों में सबसे बड़े बिंदेश्वर राय, रामचंद्र राय, रामलाल राय, श्यामलाल राय, नंदलाल राय का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । वहीं उनके पोते - सुंदेश्वर राय, चंदेश्वर राय, उदय शंकर,  प्रमोद कुमार,  बब

मृतक जीतेंद्र के परिजनों से मिला माले टीम, हत्यारे की गिरफ्तारी की किया पुलिस प्रशासन से मांग

Image
  मृतक जीतेंद्र के परिजनों से मिला माले टीम,  हत्यारे की गिरफ्तारी की किया पुलिस प्रशासन से मांग पुलिस के खिलाफ आक्रोश के बीच घर के बगल में मृतक जीतेंद्र का अंतिम संस्कार हुआ संपन्न जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( 10 अक्टूबर, 2020 ) । विगत् शुक्रवार 09 अक्टूबर की शाम अपराधियों के गोली के शिकार सीएसपी संचालक मृतक जीतेंद्र गिरी के गांव ताजपुर थाना क्षेत्र के सोंगर जाकर उनके परिजनों से मिलकर भाकपा माले की टीम के सदस्य प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने घटना की निंदा करते हुए परिजनों को सांत्वना देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की ।  बदहवास पड़ी मृतक की माँ अहिल्या देवी से मिलने मृतक के दरवाजे पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ ही उसके सगे संबंधी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । वहीं जानकारी के मुताबिक विगत् सांध्य से घटनापरांत ग्रामीणों द्वारा शव के साथ रात्री करीब 01 बजे तक एनएच- 28 जाम के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाई करने के  आश्वासन के बाद  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर

रामविलास पासवान केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के असामयिक निधन से काफी दुखी है रालोसपा जिलाध्यक्ष

Image
  रामविलास पासवान केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के असामयिक निधन से काफी दुखी है रालोसपा जिलाध्यक्ष तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही पुष्पांजलि देते हुऐ रालोसपा कार्यकर्ताओं ने दिया भाववीनी श्रद्धांजलि जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर, 2020 ) । रामविलास पासवान केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के असामयिक निधन से काफी दुखी है रालोसपा जिलाध्यक्ष। उनके निधन की खबर सुनते ही शुक्रवार के दिन मुखाग्नि से पहले ही उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही पुष्पांजलि देते हुऐ रालोसपा कार्यकर्ताओं ने दिया भाववीनी श्रद्धांजलि । उक्त मौके पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने रामविलास पासवान केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के असामयिक निधन हो जाने से मै काफी दुखी: हूँ। इस को लेकर अपने आवास काशीपुर समस्तीपुर में उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि दी। स्व० पासवान बहुत बड़े नेता थे। वे गरीबों व दलितों के मसीहा थे। उनका निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। वे दलित

ब्रेकिंग न्यूज़.... पुलिया से मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही हुआ दर्दनाक मौत

Image
  ब्रेकिंग न्यूज़....  पुलिया से मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही हुआ दर्दनाक मौत  जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरों हेड पिंकेश कुमार पप्पू के साथ समस्तीपुर ब्यूरों हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट            मोटरसाइकिल दुर्घटना में चालक की दर्दनाक मौत समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत बिथान थाना क्षेत्र में पुलिया से मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही हुआ दर्दनाक मौत। मिली जानकारी के अनुसार  गायत्री मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल चालक काफी तेजी से आ रहे थे की पुलिया में टकरा जाने से घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत । घटना परांत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर बिथान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल पर ले जाया गया । घटनास्थल पर हीरो होंडा मोटरसाइकिल नंबर BR -33Z  2926  प्रशासन के द्वारा बरामद किया गया । इसके साथ ही तलाशी के दरम्यान मिले कागजात के आधार पर मोटरसाइकिल वाहन के मालिक का नाम प्रशासन द्वारा बताया गया कि रोसेरा इधर के हैं जिनका नाम राम

नून नदी में डूबने से किशोरी की हुई मौत मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

Image
  नून नदी में डूबने से किशोरी की हुई  मौत मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस       शव के पास विलाप करते मृतक बच्ची के परिवार जन ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड के नून नदी में डूबने से रविवार को एक किशोरी की मौत हो गई है। उसकी पहचान माधोपुर दिघरुआ पंचायत अंतर्गत मथुरापुर गांव निवासी सुबोध राम की पुत्री प्रीति कुमारी उम्र 12 वर्ष के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त किशोरी अपनी सहेलियों के साथ नदी किनारे बकरी चरा रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने के कारण नदी के गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई । साथ गई सहेलियों के चिल्लाने के बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से एक घंटे से अधिक की भारी मशक्कत के बाद किशोरी की लाश नदी से निकाली जा सकी। इसकी सूचना ताजपुर थाना प्रभारी को दी गई। थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के निर्देशानुसार ताजपुर थाना के ए एस आई अलख नारायण तिवारी और आर आर सिंह ने पुलिस बलों के साथ पहुंचकर लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इस घटना से शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया है। मुख

दैनिक वरदान यूपी के प्रभारी राकेश यादव वरिष्ठ पत्रकार को पौत्र शोक

Image
  दैनिक वरदान यूपी के प्रभारी  राकेश यादव वरिष्ठ पत्रकार को पौत्र शोक सामाजिक संस्था राजनेता और  पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार के पौत्र के निधन पर किया शोक व्यक्त  आगरा/बरहन,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2020 ) । प्रदेश सहित देशभर में श्रमजीवी पत्रकारिता के जनक और सामाजिक विषयों के  गुढ जानकार दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं यूपी के प्रभारी राकेश यादव के 05 वर्षीय पौत्र देव पुत्र प्रवेश कुमार का मंगलवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। उसके निधन की सूचना मिलते ही  पत्रकार अवधेश यादव ने गहरा दुख व्यक्त कर शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए ईश्वर से इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है आगरा कांग्रेश जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने वरिष्ठ पत्रकार के  पौत्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ! दीक्षित ने आज यहां जारी शोक संदेश में वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव जी के पौत्र के निधन पर मैं बहुत आहत हूं भगवान मृत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें तथा  शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए ईश्वर इस द

नामापुर पंचायत के शांति नदी मेंं डूबने से दो किशोरी की हुई मौत ग्रामीण निकाल रहे शव एनडीआरएफ लापता..???

Image
  नामापुर पंचायत के शांति  नदी मेंं डूबने से दो किशोरी की हुई मौत ग्रामीण निकाल रहे शव एनडीआरएफ लापता..??? विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट                      ग्रामीणों द्वारा नदी से निकाला गया शव  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के भूस्कॉल ढाला के निकट सांति नदी में बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई ग्रामीणों ने मछुआरों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद सब को निकालने में सफलता मिली जानकारी के अनुसार नामापुर पंचायत के वार्ड 9 निवासी अरुण राम की पुत्री मनीषा कुमारी नदी किनारे बर्तन धोने गई थी । जहां फिसल जाने से वह गहरे पानी में चली गई थी बताते चले कि घर में बाढ़ का पानी होने की वजह से लोग अभी भी जीरो किलोमीटर वाटर बांध पर शरण लिए हुए हैं मृतक का के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं मौत के बाद परिजनों के रोने से बांध पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था वहीं दूसरी घटना 27.08.2020  की है सुबह 10:00 बजे सोरमार  डाला  के निकट शांति नदी में ही गुरुवार ना

95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे परोरिया पंचायत के सरपंच पति के वृद्ध दादा सखीचन्द्र यादव

Image
  95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे परोरिया पंचायत के सरपंच पति के वृद्ध दादा सखीचन्द्र यादव रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट   95 वर्ष की उम्र में बीमारी की अवस्था के कारण सिधारे परलोक रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 ) । 95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे परोरिया पंचायत के सरपंच पति के वृद्ध दादा सखीचन्द्र यादव । मिली जानकारी के मुताबिक रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत परोरिया पंचायत के सरपंच पति नीतीश कुमार यादव के वृद्ध दादा जी सखीचंद्र यादव  95 वर्ष  के निधन हो गया  । बताया जाता है कि वे कुछ सालों से बीमार चल रहे थे । शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे अपने निवास पर अंतिम सांस लिए । वे अपने पीछे बेटे, बेटियां एवं पोते, पोती समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इनके निधन की खबर सुनकर सभी ग्रामीण शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी

Image
  निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट      नदी में नाव पलटने की खबर पर एकत्रित ग्रामीण एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया तलाशी रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के बिथान प्रखंड के दर्जिया फुहिया  बांध के समीप शनिवार की दोपहर नाव हादसा हो गया । उक्त नाव में 12 से 14 लोग सवार थे । नाव के पलटने पर अधिकांश सवार ने तैरकर बचाई अपनी जान वहीं  03 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है । लापता लोगों की तलाश की जा रही है ।  एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है ।  बताया जा रहा है कि निजी नाव के सहारे लोगों को नदी पार कराया जा रहा था उसी दौरान अचानक बीच धार में नाव पलट गई मौके पर रोसरा डीएसपी शहरियार अख्तर बिथान थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत एनडीआरएफ टी

सड़क दुर्घटना में हुई 30 वर्षीय नवयुवक की दर्दनाक हादसे में मौत

Image
  सड़क दुर्घटना में हुई 30 वर्षीय नवयुवक की दर्दनाक हादसे में मौत  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट            मृतक गोलू उर्फ प्रकाश सिन्हा ( फाईल फोटो ) समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अगस्त, 2020 ) । सड़क दुर्घटना में हुई 30 वर्षीय नवयुवक की दर्दनाक हादसे में मौत । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थानांतर्गत हरपुर एलौथ राजकीय मध्य विधालय के निकट देर रात एक मोटरसाइकिल सवार नवयुवक की हुई सड़क दुर्घटना में मौकाए घटना स्थल पर हो गया दर्दनाक मौत । बताया जाता है की दलसिंहसराय से आने के दरम्यान किसी अज्ञात वाहन से टकराकर नवयुवक की घटनास्थल पर हो गई मौत । मृत नवयुवक की पहचान स्थानीय मुलचंद लेन निवासी आयकर अधिवक्ता दीपक कुमार सिंह के तृतीय सुपुत्र प्रकाश सिन्हा उर्फ गोलू के रुप में किया गया है । घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुंच तहकीकात करते हुऐ शव का पंचनामा बना मृतक के शव को परिजन के हवाले कर दिया गया । मौके पर नवयुवक की मोटरसाइकिल दुर्घटना में अगले प्रोशन चकनाचूर हो गया है। नवयुवक के शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया ।

करेह नदी में स्नान के दरम्यान पैर फिसल जाने के कारण डूबने से हुई एक महिला की मौत

Image
  करेह नदी में स्नान के दरम्यान पैर फिसल जाने के कारण  डूबने से हुई एक महिला की मौत जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट नहाने के क्रम में हुई नदी में डूबने से एक महिला की मौत रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 अगस्त,2020 ) ।  करेह नदी में स्नान के दरम्यान पैर फिसल जाने के कारण  डूबने से हुई एक महिला की मौत । मिली जानकारी के मुताबिक रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के अंतर्गत बक्षेरा ग्राम वार्ड नंबर 14 के निवासी रंजीत मंडल के पत्नी राम तारा देवी उम्र 35 वर्ष,आज सवेरे 8:15 बजे स्नान के लिए घर से निकली । जानकारी के अनुसार नदी में स्नान के दौरान गहरे गड्ढे में पैर फिसल गया तैरने की कोशिश कर रही थी लेकिन डूब गई । लोगों ने डूबते देख  हल्ला किया। जब तक ग्रामीण जूटे और महिला को निकाल ऊपर किया । तब तक वो दम तोड़ चुकी थी । वे अपने पीछे छोटे-छोटे चार बच्चों को छोड़कर चली गई दुनिया से। मृतक की पुत्री प्रियंका कुमारी 12 वर्ष, प्रीति कुमारी 8 वर्ष , पुत्र लव एवं कुश 4 वर्ष के बताए जाते है । वहीं महिला के परिवार वाले पति सास ससुर माता-पि

विधूत स्पर्शाघात से 47 वर्षीय महिला सहित कुत्ते की दर्दनाक हादसे में हुई मौत

Image
विधूत स्पर्शाघात से 47 वर्षीय महिला सहित कुत्ते की दर्दनाक हादसे में हुई मौत करंट से महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम  जनक्रान्ति कार्यालय घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंच पुलिस प्रशासन के साथ ही उपस्थित लोगों से ली जानकारी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त,2020 ) । विधूत स्पर्शाघात से 47 वर्षीय महिला सहित कुत्ते की दर्दनाक हादसे में हुई मौत । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि धरमपुर निवासी नीला देवी जो आयकर कार्यालय के बगल वाली गली में स्थित जीवन दीप क्लिनिक में सफाई इत्यादि का काम करती थी ।  विस्तृत जानकारी के अनुसार जिले के मुफ़स्सिल थानाक्षेत्र के धर्मपुर अमीरगंज मुहल्ले में सुमेश्वर ठाकुर के मकान में किराये पर रहकर निजी क्लीनिक “जीवन दीप क्लीनिक” चला रहे डॉ० मनोज कुमार के यहाँ दाई का काम करनेवाली न्यू कॉलोनी धर्मपुर निवासी नीला देवी (50 वर्ष), पति- स्व रामेश्वर राम की मौत करंट लगने से हो गयी। जानकारी के अनुसार रोज की भांति वह शनिवार सुबह को