निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी

 निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी

रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

   नदी में नाव पलटने की खबर पर एकत्रित ग्रामीण एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया तलाशी

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के बिथान प्रखंड के दर्जिया फुहिया  बांध के समीप शनिवार की दोपहर नाव हादसा हो गया ।

उक्त नाव में 12 से 14 लोग सवार थे । नाव के पलटने पर अधिकांश सवार ने तैरकर बचाई अपनी जान वहीं  03 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है । लापता लोगों की तलाश की जा रही है ।  एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है ।

 बताया जा रहा है कि निजी नाव के सहारे लोगों को नदी पार कराया जा रहा था उसी दौरान अचानक बीच धार में नाव पलट गई मौके पर रोसरा डीएसपी शहरियार अख्तर बिथान थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत एनडीआरएफ टीम के कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments