Posts

Showing posts with the label #सीतामढ़ी

शिक्षाविद डॉ. कपिल देव नारायण सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर किया गया उनके प्रतिमा का अनावरण

Image
  शिक्षाविद डॉ. कपिल देव नारायण सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर किया गया उनके प्रतिमा का अनावरण जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट कपिल देव बाबू अपने जीवन में गरीब एवं मेधावी छात्रों को हर संभव नि:शुल्क मदद करते रहे वह महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे : मंत्री रामसूरत राय शिवहर/सीतामढ़ी,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 05 मई,2022)। तरियानी प्रखंड के गंगाधरमपुर में लोकप्रिय शिक्षाविद डॉ. कपिल देव नारायण सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण माननीय भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय एवं माननीय पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पुष्पांजलि समारोह का उद्घाटन माननीय मंत्री रामसूरत राय ने करते हुए कहा कि कपिल देव बाबू अपने जीवन में गरीब एवं मेधावी छात्रों को हर संभव नि:शुल्क मदद करते रहे वह महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए उनके दोनों पुत्र को साधुवाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि कपिल देव बाबू के जीवनी से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। वे मृदुभाषी के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक भी थे।

नामांकन के लिए आए हुऐ छात्रा के साथ शिक्षकों ने किया अभ्रद व्यवहार विडियों हुआ वायरल

Image
  नामांकन के लिए आए हुऐ छात्रा के साथ शिक्षकों ने किया अभ्रद व्यवहार विडियों हुआ वायरल जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट    छात्रा के साथ किया अभ्रद व्यवहार रेवासी हाईस्कूल के शिक्षक  रीगा /सीतामढ़ी,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2021 ) । सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखंड के रेवासी हाई स्कूल में किस तरह से छात्रा के साथ व्यवहार किया जा रहा है, विडियों से पता चलता है ।  स्कूल के मास्टर और हेड मास्टरों के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है । उक्त छात्रा पास कर के अगले नामांकन के लिए स्कूल आए हुए थे । जबकि उसका नामांकन रजिस्ट्रेशन में नाम आया हुआ था। इस स्कूल में ऑनलाइन के जरिए हुआ था , उसके बाद इस तरह से आए हुए छात्रा के साथ हेड मास्टरों के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कहा तक न्यायिक है इसे तुलना करते हुऐ श्रम आता है आजके शिक्षकों पर की कैसे छात्र-छात्राओं के साथ खुले आम अभ्रदता से आ रहे है पेश शिक्षक खुलेआम किया जा रहा अभ्रद भाषा का प्रयोग । उक्त मामला रीगा प्रखंड के रेवासी हाई स्कूल का बताया जा रहा है । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश

जीवन प्रसंग .. बथनाहा विधानसभा विधायक.. विलक्षण_विधायक अनिल_कुमार_राम

Image
  जीवन प्रसंग .. बथनाहा विधानसभा विधायक.. विलक्षण_विधायक अनिल_कुमार_राम जनक्रान्ति कार्यालय से वरिष्ठ संवाददाता अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट  सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जनवरी, 2021 ) । सीतामढ़ी जिलान्तर्गत बथनाहा के भाजपा विधायक ई. अनिल राम ने बीपीएससी ( सहायक अभियंता का पद ) की मुख्य परीक्षा पास की है । विधायक बनने से पहले उन्होंने झारखंड में निर्माण विभाग में कनीय अभियंता के रूप में अपनी सेवा दी थी। बथनाहा विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल कुमार राम को बीपीएससी (असिस्टेंट इंजीनियर) मेंस की परीक्षा में सफलता मिली है। 24 जनवरी को बीपीएससी की मुख्य परीक्षा में वे सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि 2017 में जब बीपीएससी की ओर से वैकेंसी निकली थी तो आवेदन किया था। 2019 में मेंस हुआ। पहली कोशिश में कामयाबी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में भी शामिल होउंगा, पर नौकरी नहीं करूंगा।उन्होंने कहा कि नौकरी में पाबंदियों के कारण लोगों की मदद करने का दायरा सीमित है। लेकिन, समाज सेवा का दायरा बहुत बड़ा है। मेरा सपना है कि समाज सेवा करूं और ज्यादा से ज्यादा लोग

जनक नंदिनी जानकी के जन्म भूमि पर देश के गद्दार देशद्रोही उद्धव ठाकरे का पुतला दहन सीतामढ़ी भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वधान में किया गया

Image
  जनक नंदिनी जानकी के जन्म भूमि पर देश के गद्दार देशद्रोही उद्धव ठाकरे का पुतला दहन सीतामढ़ी भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वधान में किया गया  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का भाजयुमो ने फुंंका पुतला सीतामढ़ी जिलासंंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट  सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2020 ) । जनक नंदिनी जानकी के जन्म भूमि पर देश के गद्दार देशद्रोही उद्धव ठाकरे का पुतला दहन सीतामढ़ी भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वधान में किया गया । मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है की  सीतामढ़ी में जनक नंदिनी जानकी के जन्म भूमि पर देश के गद्दार देशद्रोही उद्धव ठाकरे का पुतला दहन भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वधान में किया गया । उक्त मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे देशद्रोही ऐसे भ्रष्ट नेता देश को जात पात ऊंच-नीच के भेदभाव के द्वारा आपसी मतभेद करवाने वाले उद्धव ठाकरे ऐसे अधर्मी आतंकी सोच के तूक्ष मानसिक सोच के कुछ ऐसे नेता जो अपने आप को समझते हैं कि देश की बागडोर मेरे हाथों में मैं जो चाहूं वही हो सकता है । मुंबई मेरा गुलाम है, मुंबई में मेरी हुकूमत चलती है ।  ऐसे नेताओं

माँ जानकी जन्मभूमि को आज फिर से दुल्हन की तरह सजाया गया

Image
माँ जानकी जन्मभूमि को आज फिर से दुल्हन की तरह सजाया गया  श्री राम मंदिर निर्माण के अवसर पर माता जानकी की जन्मस्थली पर स्थापित मंदिर को सजाया संवारा गया सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट                 दीपों से जगमग जगमग करता मंदिर परिसर सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । सीतामढ़ी जिले की माँ जानकी जन्मभूमि को आज फिर से दुल्हन की तरह सजाया गया । अयोध्या में भूमि पूजन को ले के माँ जानकी जन्म भूमि सीतामढ़ी को दुल्हन की तरह सजाया सीतामढ़ी जिला वासियों ने ।। खूब लगा जयकार जय श्री राम का नारा का और खूब पटाखा गुबारे दीप जलाकर के एक दूसरे के साथ खुशिया बांंटी । इस मौके पर सीतामढ़ी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ ही नगर थाना के सब इंस्पेक्टर और सीतामढ़ी के जाने माने हस्ती भी मौजूद थे और लोगो मे खुशिया देखी गई । गाना बजाना के साथ लोग नाचते गाते नज़र आये । वहीं  सम्पूर्ण मंदिर परिसर में चहुंओर लोगों में खूशियों का माहौल रहा ।  माँ जानकी जन्म भूमि का दृश्य मान अजयबमान लग रहा था । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुुल कु

05 अगस्त को श्री राम मंदिर अयोध्या में मंदिर निर्माण भूमि पूजन में शामिल करने के लिए मॉं जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति सीतामढ़ी द्वारा पांच मंदिरों से मिट्टी इकट्ठा कर विधिवत पुुुुजा अर्चना किया गया

Image
05 अगस्त को श्री राम मंदिर अयोध्या में मंदिर निर्माण भूमि पूजन में शामिल करने के लिए मॉं जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति सीतामढ़ी द्वारा पांच मंदिरों से मिट्टी इकट्ठा कर विधिवत पुुुुजा अर्चना किया गया        श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत श्री                नृत्यगोपाल दास जी महाराज को सौंपा जाएगा  @Sitamarhi Dist. Correspondence Report सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जुलाई,2020 ) । 05 अगस्त को श्री राम मंदिर अयोध्या में मंदिर निर्माण भूमि पूजन में शामिल करने के लिए मॉं जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति सीतामढ़ी द्वारा पांच मंदिरों से मिट्टी इकट्ठा कर विधिवत पुुुुजा अर्चना किया गया!                        मिट्टी मिलाते मंदिर आयोजन समिति शनिवार को सीतामढ़ी में माँ जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के अगुवाई में सीतामढ़ी के प्रमुख पाँच मंदिरोंं जिनमेंं जानकी मंदिर , पुनौरा मंदिर , हलेस्वरस्थान मंदिर , पंथपाकड़ स्थित सीतामंदिर , एवं बगही धाम से मिट्टी इकट्ठा कर जानकी मंदिर में विधिवत पूजा कर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत श्री नृत्यग

नगर परिषद सीतामढ़ी सहित अन्य नगर निकायों में हुऐ भारी वर्षा के कारण जलजमाव को हटाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर युुुद्ध स्तर पर कार्य शुरू

Image
नगर परिषद सीतामढ़ी सहित अन्य नगर निकायों में हुऐ भारी वर्षा के कारण जलजमाव को हटाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर युुुद्ध स्तर पर कार्य शुरू सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट   शहर की नाले की साफ-सफाई को लेकर पदाधिकारी तत्पर सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2020 ) । सीतामढ़ी जिले के जिलाधिकारी के  निर्देश पर नगर परिषद, सीतामढ़ी सहित अन्य नगर निकायों में भारी वर्षा के कारण हुए जलजमाव को हटाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। एसडीओ कुमार गौरव (भा. प्र.से.)  के नेतृत्व में रिंग बांध पर सूलिस गेट के आस-पास के अतिक्रमण को खाली कराया गया ताकि शहर से जल जमाव कि समस्या का निदान किया जा सके। इससे शहर के लगभग चार वार्डो में जल जमाव की समस्या काफी कम हो जाएगी।     अतिक्रमण को खाली कराते नगर पुलिस प्रशासन  इसके अतिरिक्त शहर के अन्य भागों से भी मशीन से मिट्टी को काटकर जल निकासी की जा रही है,वही पम्प लगाकर भी पानी निकाला जा रहा है।                     नाले के गंदगी को निकालते मजदूर जिलाधिकारी ने कहा है कि भारी वर्षा में लोग घर मे ही

सीतामढी में कोरोना जांच के लिए दर - दर भटकते रहें परिजन नहीं किया गया जांच मरीज़ ने तोड़ा दम परिजनों ने किया समाहरणालय के सामने शव को रखकर किया कोरोना जांच की मांग

Image
सीतामढी में कोरोना जांच के लिए दर - दर भटकते रहें परिजन नहीं किया गया जांच मरीज़ ने तोड़ा दम परिजनों ने किया समाहरणालय के सामने शव को रखकर किया कोरोना जांच की मांग  जिले में तथाकथित कोरोना संदिग्ध की हुई मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को समाहरणालय के सामने रख किया कोरोना जांच की मांग सदर अनुमंडलाधिकारी ने दिया जांच कराने का भरोसा  सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट  सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई, 2020 ) । शनिवार को सीतामढी में कोरोना जांच के लिए दर - दर भटकते रहें परिजन मरीज़ ने तोड़ा दम । जिले में तथाकथित कोरोना संदिग्ध की मौत,परिजनो ने शव को समाहरणालय के सामने रख किया कोरोना जांच की मांग ! मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित संदिग्ध मरीज के परिजनों ने इलाज के लिए इधर से उधर भटकते रहे लेकिन किसी ने सुधी नहीं ली । इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गई । मृतक की पहचान शहर से सटे बसवरिया निवासी 40 वर्षीय राजकुमार साह के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि राजकुमार साह पिछले 8- 10 दिनों से सर्दी ,खांसी, बुखार

बड़ी खबर...ब्रेकिंग न्यूज कल से छ: दिनों के लिए सीतामढ़ी में संपूर्ण लॉकडाउन लागू

Image
बड़ी खबर...ब्रेकिंग न्यूज कल से छ: दिनों के लिए सीतामढ़ी में संपूर्ण लॉकडाउन लागू सीतामढ़ी संवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट  सीतामढ़ी,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुुुलाई, 2020 ) । सीतामढ़ी जिले में लगाया गया फिर से संपूर्ण लॉकडाउन । जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार जिले में लगाया गया लॉकडाउन । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि 13 जुुुलाई 2020 से 18 जुुलाई 2020 तक शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है ।  जनसंपर्क पदाधिकारी के हवाले से दी गई जानकारी में बताया गया है की कल से शुरू हो रहे लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सामग्री की दुकानें छोड़ सभी दुकाने रहेगी बंद । बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देख सीतामढ़ी में फिर से 13 से 18 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है । उपरोक्त जानकारी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने आदेश जारी कर की । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुल कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma