नामांकन के लिए आए हुऐ छात्रा के साथ शिक्षकों ने किया अभ्रद व्यवहार विडियों हुआ वायरल

 नामांकन के लिए आए हुऐ छात्रा के साथ शिक्षकों ने किया अभ्रद व्यवहार विडियों हुआ वायरल

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

 छात्रा के साथ किया अभ्रद व्यवहार रेवासी हाईस्कूल के शिक्षक 

रीगा /सीतामढ़ी,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2021 ) । सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखंड के रेवासी हाई स्कूल में किस तरह से छात्रा के साथ व्यवहार किया जा रहा है, विडियों से पता चलता है । स्कूल के मास्टर और हेड मास्टरों के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है । उक्त छात्रा पास कर के अगले नामांकन के लिए स्कूल आए हुए थे ।

जबकि उसका नामांकन रजिस्ट्रेशन में नाम आया हुआ था। इस स्कूल में ऑनलाइन के जरिए हुआ था , उसके बाद इस तरह से आए हुए छात्रा के साथ हेड मास्टरों के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कहा तक न्यायिक है इसे तुलना करते हुऐ श्रम आता है आजके शिक्षकों पर की कैसे छात्र-छात्राओं के साथ खुले आम अभ्रदता से आ रहे है पेश शिक्षक खुलेआम किया जा रहा अभ्रद भाषा का प्रयोग । उक्त मामला रीगा प्रखंड के रेवासी हाई स्कूल का बताया जा रहा है ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments