Posts

Showing posts with the label #राजनीति में युवा की भागीदारी

समाज सेवी सोनु खान जकी दे सकते है राजनीतिक अखाड़े मेंं लड़ने को तैयार

Image
       समाज सेवी सोनु खान जकी दे सकते है           राजनीतिक अखाड़े मेंं लड़ने को तैयार समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट           समाज सेवा के साथ साथ राजनीति मेंं भी अपनी                  किस्मत  आजमा सकते है : सोनु खान जकी  फलका / कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई,2020 ) ।  कोढ़ा विधानसभा सभा चुनाव 2020 के लिए सभी पार्टियों द्वारा जोरो से तैयारियां चल रही है । ऐसे चुनावी मौसम मेंं राजनीति से जुड़ने वाले या अपनी अलग पहचान बनाने वाले लोगो के लिए यह सबसे सुनहरा अवसर होता है ! फलका के ऐसे ही एक युवा जोशीले समाज सेवी और सौम्य स्वभावके चलते युवाओं मे एक अच्छी पकड़ रखने वाले सोनु खान जकी भी समाज सेवा के साथ साथ राजनीति मेंं भी अपनी किस्मत आजमा सकते है ।  हांंलाकि अभी उन्होंने इसकी घोषणा नहीं की है कि वे किस पार्टी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करेंगे पर इतना पक्का है कि वे कभी भी अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर सकते है ! लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े रहते हुए अपनी एक अलग छवि बनाने वाले सोनु खान जकी ने खासकर युवा वर्ग मेंं अपनी बहुत अच्छी पहचान बना ली है जो

बिहार में आगामी चुनाव को देखते हुए चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता की भागीदारी हो खास कर युवा वर्ग की इस को सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची में नया नाम जोड़वाना हो या उसमें सुधार हेतु कैम्प मोरवा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार राय और रमेश राय के द्वारा लगाया गया

Image
बिहार में आगामी चुनाव को देखते हुए चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता की भागीदारी हो खास कर युवा वर्ग की इस को  सुनिश्चित करने के लिए  मतदाता सूची में नया नाम जोड़वाना हो या उसमें सुधार हेतु कैम्प मोरवा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक  राकेश कुमार राय और रमेश राय के द्वारा लगाया गया  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  मतदाता सूची में नया नाम जोड़वाना हो या उसमें सुधार हेतु कैम्प मोरवा के राष्ट्रीय युवा  स्वयंसेवक  राकेश कुमार राय और रमेश राय के द्वारा लगाया गया ! समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई, 2020 ) । नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के देखरेख में मोरवा प्रखंड अंतर्गत चकपहाड़ पंचायत के वार्ड नं 10 में बिहार में आगामी चुनाव को देखते हुए चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता की भागीदारी हो खास कर युवा वर्ग की इस को  सुनिश्चित करने के लिए  मतदाता सूची में नया नाम जोड़वाना हो या उसमें सुधार हेतु कैम्प मोरवा के राष्ट्रीय युवा  स्वयंसेवक  राकेश कुमार राय और रमेश राय के द्वारा लगाया गया ! जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए

"आज के राजनीति में युवाओं की भागीदारी कितना जरूरी है ": कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
"आज के राजनीति में युवाओं की भागीदारी कितना जरूरी है ": कवि विक्रम क्रांतिकारी देश के युवाओं का पलायन रोकना होगा हमें और उन्हें आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करते हुए व्यवसाय से लेकर और सभी राजनीतिक दल अपने -अपने स्तर पर युवाओं को मौका दें । क्योंकि किसी भी देश के निर्माण में युवाओं का प्रमुख भूमिका होती है युवाओं को देश के निर्माण के लिए  सबसे अधिक जिम्मेदारी दी जानी चाहिए जो भी नेता 60 साल की उम्र के हो चुके हैं उनको मार्गदर्शन करना चाहिए युवा वर्ग को और युवाओं को आगे लाकर उन्हें प्रेरित करें : कवि विक्रम क्रांतिकारी (विक्रम चौरसिया-अंतरराष्ट्रीय चिंतक/पत्रकार ) दिल्ली विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता/मेंटर  दोस्तों मुझे लगता है कि समाज को यह धारणा बदलनी होगी क्योंकि आज भारत युवा शक्ति के मामले में दुनिया में सबसे अधिक समृद्ध है...?  @, Samastipur office Report नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2020 ) ।  मित्रों युवा ही देश के भविष्य है, यही निर्विवाद सत्य है । देखो  किस भी  देश के निर्माण में युवाओं की  प्रमुख भूमिका होती है । इसील