Posts

Showing posts with the label सतैसा या गण्डात

ज्योतिष शास्त्र विचार : सतैसा को लेकर व्यक्ति को डरने या घबराने की जरूरत नहीं : पंकज झा शास्त्री

Image
  ज्योतिष शास्त्र विचार : सतैसा को लेकर व्यक्ति को डरने या घबराने की जरूरत नहीं : पंकज झा शास्त्री जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट उग्र और तीक्ष्ण स्वभाव वाले नक्षत्रों को ही मूल नक्षत्र , सतैसा या गण्डात कहा जाता है : पंकज झा शास्त्री मधुबनी,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जनवरी, 2022)। कई बार हमने देखा है सतैसा को लेकर व्यक्ति काफी चिंतित हो जाते है, ऐसा होने का कारण उनके पास कुछ विद्वानों द्वारा उनके पास भयावहता उनके पास प्रस्तुत कर दिया जाता है जिससे व्यक्ति डर जाता है। कई बार हमे यह भी सुनने को मिलता है कि व्यक्ति अंजानवश यदि व्यक्ति मूल शांति नहीं कराता है और अधिक उम्र बीत जाता है तो भी कुछ विद्वान जन मूल शांति करने का सलाह देते हैं। ज्योतिष की सटीक व्याख्या और फल के लिए हमेशा नक्षत्रों पर विचार किया जाता है । नक्षत्रों के अलग अलग स्वभाव होते हैं और उनके अलग अलग फल भी होते हैं । कुछ नक्षत्र कोमल होते हैं कुछ कठोर और कुछ उग्र होते हैं । उग्र और तीक्ष्ण स्वभाव वाले नक्षत्रों को ही मूल नक्षत्र , सतैसा या गण्डात कहा जाता है । जब बालक इन नक्षत्रों में जन्म लेता है त