Posts

Showing posts with the label अनलॉक लॉकडाउन..01

बहेरी प्रखंड के जोरजा व अमता गांव में मिले ६ः कोरोना पॉजिटिव मरीज

Image
बहेरी प्रखंड के जोरजा व अमता गांव में मिले ६ः कोरोना पॉजिटिव मरीज परिवार के 10 लोगों का लिया गया जांच के लिए सैंपल चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  बहेरी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 ) । दरभंगा जिला के बहेरी थाना क्षेत्र के जोरजा एवं अमता गांव से 6 कोरोना मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने उसी परिवार से जोरजा एवं अम्ता गांव के मरीज के परिवार के 10 लोगों का सैंपल लिया गया । सैंपल जांच के लिए भेजा गया । बहेरी पीएससी के डॉक्टरों एवं एवं आशाओं की सहयोग से उसी परिवार के लोगों का सैंपल लिया गया । उक्त जानकारी बहेरी डॉक्टर चिकित्सा प्रभारी बीडी महतो ने हमारे संवाददाता को दिए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

राष्ट्रीय सेवा योजना, आर॰ बी॰ कॉलेज, दलसिंहसराय के द्वारा मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

Image
राष्ट्रीय सेवा योजना, आर॰ बी॰ कॉलेज, दलसिंहसराय के द्वारा मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट    राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाया गया जनजागरूकता अभियान समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जून,2020 ) । राष्ट्रीय सेवा योजना, आर॰ बी॰ कॉलेज, दलसिंहसराय के द्वारा मास्क वितरण का कार्यक्रम दलसिंहसराय के ग्राम गोसपुर वार्ड न. 10 मे किया गया। मास्क वितरण के साथ ही लोगों को कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक किया गया एवं इससे बचने के उपाय बताया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ॰ दिलीप कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ॰ राज किशोर राम के नेतृत्व मे आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे आर॰ बी॰ कॉलेज, दलसिंहसराय के छात्र संघ अध्यक्ष श्री आलोक कुमार सहित कॉलेज के अन्य छात्रों ने भी भाग लिया। वहीं गोसपुर के ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम को आयोजित करने मे भरपूर साथ दिया, जिसमे मुख्य रूप से वार्ड सदस्य श्री उमेश पासवान, अमरनाथ पासवान, प्रमोद पासवान एवं मुकेश पासवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समस्तीपुर कार्यालय से र

नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा के पप्पू कुमार द्वारा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु दीवार पर स्लोगन लिखकर जागरुक करने का किया जा रहा कार्य

Image
नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा के पप्पू कुमार द्वारा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु दीवार पर स्लोगन लिखकर जागरुक करने का किया जा रहा कार्य       कोरोना महामारी से बचाव की स्लोगन के माध्यम से जागरूकता फैला रहे राष्ट्रीय स्वंयसेवक समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जून,2020 ) । नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा के पप्पू कुमार द्वारा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु दीवार पर स्लोगन लिखकर जागरुक करने का किया जा रहा कार्य । मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा के पप्पू कुमार द्वारा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु दीवार पर स्लोगन लिखकर जागरुक करने का किया साथ ही विगत कई महीनों से स्वयंसेवक पप्पू कुमार के द्वारा पूसा प्रखं

कहीं आपके खाद्य पदार्थों के साथ कोरोना तो घर नहीं आ रहा, रहें सतर्क :डॉ० कुमार विवेकानन्द

Image
कहीं आपके खाद्य पदार्थों के साथ कोरोना तो घर नहीं आ रहा, रहें सतर्क :डॉ० कुमार विवेकानन्द • एफएसएसएआई ने खाद्य पदार्थों से संक्रमण प्रसार की संभावना पर दी जानकारी                                     Dr. Kumar Vivekanand • खाद्य पदार्थों की खरीदारी के समय भी सतर्क रहने की जरूरत  • डिलीवरी प्लेटफार्म से मंगाए गए फ़ूड पैकेट से भी फ़ैल सकता है संक्रमण  • खाना बनाने के दौरान भी संक्रमण से बचाव है जरुरी -  जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहरसा/ 11 जून: कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए अभी तक कोई सटीक उपचार उपलब्ध नहीं हो सका है. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को जरुरी सावधानी बरतकर रोका जा सकता है. इस दिशा में सरकारी संस्थानों के अन्य सहयोगी संस्थाएं भी निरंतर कार्य कर रही है ताकि देश में कोरोना संक्रमण को सामुदायिक प्रसार में तब्दील होने से बचाया जा सका। इसको लेकर एफएसएसएआई ( फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) ने फ़ूड हाइजीन एवं उपभोक्ताओं में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा एवं पोषण गाइडलाइन्स जारी की है. जिसमें खाद्य पदार्थों की खरीदारी, डिलीवरी पॉइंट्स से ख

वारिसनगर स्वास्थ्य केन्द्र में आज सोमवार से पूर्व की भांति सामान्य लोगों की इलाज हुआ शुरू

Image
वारिसनगर स्वास्थ्य केन्द्र में आज सोमवार से  पूर्व की भांति  सामान्य  लोगों की इलाज हुआ शुरू                               पीएचसी में हुआ सामान्य इलाज शुरू                                             ग्रामीणों में हर्ष हुआ व्याप्त  वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट  वारिसनगर स्वास्थ्य केन्द्र में आज सोमवार से  पूर्व की भांति  सामान्य  लोगों की इलाज हुआ शुरू । मालूम हो कि विगत  दो महीने से आम मरीजों की इलाज  कोरोना महामारी के चलते बंद कर दिया गया था। आजसे पुर्व की भांति आम लोगों का इलाज शुरू हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार  वारिसनगर के एकलौता पीएचसी आज यानी 08 जून 2 020 से पूर्व के भांति 8 बजे शुरू कर दिया गया है ।  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो तथा डॉक्टर डीके सिंह ने मरीज देखना प्रारम्भ किये । उपरोक्त  जानकारी वारिसनगर पीएच सी प्रभारी रामचन्द्र महतो ने दी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित।  Published by Rajesh Kumar verma 

जितवारपुर निजामत के मुखिया शालिनी देवी ने ग्रामीणों के मास्क और साबुन किया वितरण

Image
जितवारपुर निजामत के मुखिया शालिनी देवी ने ग्रामीणों के मास्क और साबुन किया वितरण  समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) । जितवारपुर निजामत के मुखिया शालिनी देवी ने ग्रामीणों के मास्क और साबुन किया वितरण । मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत पंचायत में मुखिया शालनी देवी के द्वारा पंचायत में मास्क व साबुन का वितरण किया गया। इस अवसर पर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, लॉकडाउन व सोशल डिंस्टेंस का पालन करने की अपील की। मौके पर समाजसेवी प्रेम कुमार राय,राम शोभित राय, वार्ड सदस्य कामिनी देवी, राजेश कुमार आर्यन, बबलू कुमार,पप्पू कुमार,समेत कई लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित। P ublished by Rajesh Kumar verma 

वामपंथी पार्टी की ओर से राज्य व्यापी आह्वान पर अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में विश्वासघात रैली

Image
वामपंथी पार्टी की ओर से राज्य व्यापी आह्वान पर अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में विश्वासघात  रैली   समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) । वामपंथी पार्टी की ओर से राज्य व्यापी आह्वान पर अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में विस्वासघात रैली निकाली। मिली जानकारी के अनुसार  समस्तीपुर स्टेशन चौक से एक विशाल विश्वासघात रैली निकाला गया जो शहर के मारवाड़ी बाजार गोला रोड रामबाबू चौक होते हुए पुनः स्टेशन चौक पर पहुंच गया जहां सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड अजय कुमार की अध्यक्षता में सभा हुई।  सभा को सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड रामाश्रय महतो जिला सचिव मंडल के सदस्य कामरेड मनोज कुमार गुप्ता सीपीआई के जिला सचिव कामरेड सुरेंद्र प्रसाद मुन्ना जिला के नेता कामरेड प्रेम नाथ मिश्रा माले के जिला कमेटी के सदस्य कामरेड उपेंद्र प्रसाद राय और मिथिलेश कुमार ने संबोधित किया।  वक्ता साथियों ने एक स्वर से कहा की अमित शाह की वर्चुअल रैली धोखा है बिहार की जनता भूखा है साथ  ही वक्ता साथियों ने कहा कि बिहार की स

समस्तीपुर जंक्शन के टिकट काउंटर पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन: रालोसपा जिलाध्यक्ष सचिव

Image
   समस्तीपुर जंक्शन के टिकट काउंटर पर नहीं हो  रहा                    सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन:                    रालोसपा जिलाध्यक्ष सचिव समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  सोशल डिस्टेंसिंग की टिकट काउंटर पर नहीं हो रहा पालन जिस प्रकार कोविड - 19 कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है प्रति दिन / रात इस जिले में और अभी तक यह बिमारी ला इलाज है। अगर प्रसाशन के द्वारा उचित पहल नहीं किया जायेगा तो और तेजी से कोविड _19 कोरोना जैसी बिमारी वैश्विक महामारी का शिकार लोग हो जायेगे। समस्तीपुर, बिहार  (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 )। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहीउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने आज एक प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि जिला पदाधिकारी महोदय समस्तीपुर एवं डी आर एम रेल मंडल महोदय समस्तीपुर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है की समस्तीपुर जंक्शन के टिकट काउंटर पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। जिन अधिकारियों को इस कार्य में लगाया गया है। वे अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस लिए अविलंब इस पर उचित

"भारत की संस्कार कोरोना वायरस के सामने दीवार बन गई " : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
"भारत की संस्कार कोरोना वायरस के सामने दीवार बन गई  " : कवि विक्रम क्रांतिकारी  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                                                कवि विक्रम क्रांतिकारी  नई दिल्ली, भारत  (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) ! हम जानते हैं कि किसी भी महामारी को हराने में सबसे बड़ा योगदान विज्ञान का होता है. लेकिन देखा गया है कि विज्ञान को जब परंपराओं और संस्कार का साथ मिलता है ,तो ऐसी महामारियो से  लड़ने में थोड़ा आसान हो जाता है l आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के आतंक से परेशान हैं. लेकिन अपने भारत की कुछ परंपराएं और संस्कार कोरोना वायरस के सामने दीवार बनकर खड़ा है l दोस्तों आज पूरी दुनिया नमस्कार को अपना रही है ,यह हम देख रहे हैं l दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं भारतीय संस्कार और परंपराओं की जिसको हमें फिर से जीवित करना होगा l जो हजारों वर्षों से स्वस्थ जीवन की सीख देती आई है. जिन परंपराओं से हमने हाथ धो लिया है आज उन परंपराओं से हाथ मिलाने का समय है l हमारे भारतीय परंपराओं में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए बोला जाता है ,इससे बहुत से बीमारियां

कोरोना ग्रसित रोगी व उसके परिजनों को तिरस्कृत नजरों से न देखें : घनश्याम अग्रवाल वांचे लाला

Image
कोरोना ग्रसित रोगी व उसके परिजनों को तिरस्कृत नजरों से न देखें : घनश्याम अग्रवाल वांचे लाला                       फोटू परिचय घनश्याम अग्रवाल वांचे लाला   उत्तरप्रदेश ब्यूरो डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट मथुरा जनपद के कस्बा गोवर्धन में भी कोरोना ग्रसित पाये जाने पर कस्बे में भय के साथ मचा हड़कंप  मथुरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून,2020 )। कोविड 19 वैश्विक महामारी में चल रहे लॉक डाउन के अनलॉक डाउन के चलते एक तरफ जन जीवन सामान्य होने लगा तो बाजार भी खुलने लगे तो दूसरी तरफ कोरोना ग्रसित रोगियों की संख्या में भी इजाफा होने लगा जिसके चलते जनपद के कस्बा गोवर्धन में भी कोरोना ग्रसित पाये जाने पर कस्बे में भय के साथ हड़कंप मचा हुआ है लोगों के द्वारा कोरोना पीड़ित परिवार के खानदान तक के लोगों को हीनता की दृष्टि से देखने के साथ साथ सोशल मीडिया पर तरह तरह की चर्चाओं  ने माहौल को गरमा रखा ऐसे में नगर के प्रसिद्ध व्यापारी व समाजसेवी ने आगे आकर लोगों से अपील कर कहा कि ईश्वर ऐसा किसी के साथ न करे और ऐसे वक्त में कोरोना ग्रसित रोगी या उसके परिजनों को तिरस्कृत

सब्जी मंडी बाजार समिति में स्थापित करने हेतु व्यवसाई कार्यकारणी समिति का हुआ गठन

Image
सब्जी मंडी बाजार समिति में स्थापित करने हेतु व्यवसाई कार्यकारणी समिति का हुआ गठन                                  बाजार समिति सब्जी मंडी का दृश्य उजियारपुर से रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट  दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 05 जून,2020 ) ।  शहर में सब्जी विक्रेता का रेंडम जांच के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव निकले के बाद प्रशासन द्वारा गुदरी रोड स्थित सब्जी मंडी को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया था.जिसके बाद किसानों की समस्या को देखते हुए एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार ने 28 जून तक सब्जी मंडी को बाजार समिति में शिफ्ट किया गया.हालांकि सब्जी विक्रेता का पुनः जांच के दौरान रिपोर्ट निगेटिव आई.मंगलवार की देर शाम बाजार समिति परिसर में सब्जी मंडी व्यवसाई सदस्यों की बैठक लक्षमी नारायण महतो,मदन सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में हुई । बैठक में मंडी के सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए यह फैसला लिया कि सब्जी मंडी को हमेशा के लिये बाजार समिति में ही स्थापित किया जाए. इसके लिए समिति के सदस्यों ने  21 कार्यकारणी संगठन का निर्माण किया.बैठक में लक्षमी महतो ने कहा कि गुदरी

संघर्ष युवा क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा एसबीआई बैंक और कार्यालय को किया गया सैनिटाइज

Image
संघर्ष युवा क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा एसबीआई बैंक और कार्यालय को किया गया सैनिटाइज  उजियारपुर से रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट  उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून,2020 ) । नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)  से संवंद्धता प्राप्त संघर्ष युवा क्लब शेखपुरा नवटोल, चांदचौर पूर्वी उजियारपुर के अध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा एसबीआई बैंक और कार्यालय को सैनिटाइज किया गया ! सैनिटाइज करने में संघर्ष युवा क्लब के सदस्य अविनाश कुमार ने संतोष कुमार का सहयोग किया,  एसबीआई के शाखा प्रबंधक ने संघर्ष युवा क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार को धन्यवाद किया ।   वही मौके पर उपस्थित बैंक शाखा के बाहर दलसिंहसराय थाना की गाड़ी आई और पुलिसकर्मी महोदय से मुलाकात हुई और उनसे भी संतोष कुमार ने करोना महामारी के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए भीड़ वाली जगहों पर सैनिटाइज करने के विषय में बातचीत हुई । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रुपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

😱😭आदमी 😰😭 रेलगाड़ी अब तो भटक जाती है गंतव्य से,

Image
😱😭 आदमी 😰😭    रेलगाड़ी अब तो भटक जाती है गंतव्य से,                                         प्रवीण प्रसाद सिंह"वत्स"                             समस्तीपुर, बिहार                   रेलगाड़ी अब तो भटक जाती है गंतव्य से, समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून,2020 ) ।                                       😱😭आदमी 😰😭                                                रेलगाड़ी अब तो भटक जाती है गंतव्य से, आदमी  से भरकर गाङी,ले जा रहा था आदमी। भुखे-प्यासे यात्रा मे दम तोङा सैकड़ों आदमी, बिना कोरोना के मर गया सैकड़ों आदमी।  तूफान कभी महामारी से लङता है आदमी , जाति, धर्म, मजहब मे भटका है आदमी। महायुद्ध के दलदल मे धँस चुका है आदमी, कोरोना के दौर मे मास्क लगा रहा है आदमी। प्रकृति के धरोहरों को लील रहा है आदमी, "वत्स"महँगाई का दँश झेल रहा है आदमी।। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रवीण प्रसाद सिंह"वत्स" की रिपोर्ट प्रकाशित ।  Published by Rajesh kumar verma

लॉक डाउन के कारण शादी विवाह बंद होने से मिट्टी के बर्तन की बिक्री बंद कुम्हारों की माली हालत हुई नाजुक

Image
लॉक डाउन के कारण शादी विवाह बंद होने से मिट्टी के बर्तन की बिक्री बंद कुम्हारों की माली हालत हुई नाजुक             मिट्टी से रंग-बिरंगी बर्तन बनाते हुऐ कुम्हार समुदाय समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिले में जारी लॉक डाउन को लेकर इस साल शादी-विवाह बंद होने व भोज नहींं होने पर मिट्टी का बर्तन नहीं बिक पा रहा है जिस कारण कुम्हार समुदाय के लोगोंं को भारी मुसीबत का सामना करना पर रहा है । ये लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। जिन्दगी बेखूूदी सी लग रहा है । बता दुंं की इन लोगों को लॉक डाउन काफी ज्यादा प्रभावित किया है।                            मिट्टी से बना घड़ा, गुल्लक, दीप इत्यादि  क्योंकि आज की तिथि में मिट्टी के बर्तन पूजा पाठ, शादी विवाह जैैैसे त्योहार मेें ही बिक्री होता है। गर्मी में लोग पानी रखने और शीतल करने के लिए घड़ा की खरीदारी किया करते थे लेकिन अब घड़ा भी कोई नहीं खरीदारी करता है । इसका प्रमुख कारण है घरों में रेफ्रिजरेटर का होना । बैजनाथ पंडित, सीताराम पंडित,  प्रमोद

"अगर सिर्फ रोजी -रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़े तो यह चिंता का विषय है l"

Image
"अगर सिर्फ रोजी -रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़े तो यह चिंता का विषय है l"                                               कवि विक्रम क्रांतिकारी          दिल्ली विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता /मेंटर कोरोना वायरस से उपजी वैश्विक महामारी कोविड -19 के चलते लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च को हुई थी तब देश में 600 के करीब करोना संक्रमित मरीज थे ,और 11 लोगों की मौत हुई थी l जैसे ही दोस्त लॉकडाउन घोषित हुआ पूरे देश में सन्नाटा छा गया इस महामारी के खौफ के चलते समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  New Delhi,भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2020 ) । अगर किसी को रोजी -रोटी के लिए अपना घर ,राज्य और देश छोड़ना पड़े तो यह चिंता का विषय है l दोस्तों कोरोना वायरस से उपजी वैश्विक महामारी कोविड -19 के चलते लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च को हुई थी l तब देश में 600 के करीब करोना संक्रमित मरीज थे ,और 11 लोगों की मौत हुई थी l  जैसे ही दोस्त लॉकडाउन घोषित हुआ पूरे देश में सन्नाटा छा गया इस महामारी के खौफ के चलते l अमीर हो या गरीब सबको  आशा थी कि स्थिति जल्द ठीक हो जाएगी , इस खौफ

अनलॉक फर्स्ट में ही लॉक होगा कोरोना,जिला प्रशासन ने शुरू किया अभियान........... जीने के लिए 2 गज की दूरी एवं मास्क बहुत जरूरी

Image
अनलॉक फर्स्ट में ही लॉक होगा कोरोना,जिला प्रशासन ने शुरू किया अभियान........... जीने के लिए  2 गज की दूरी  एवं मास्क  बहुत जरूरी सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट  डीएम एसपी ने जिले के प्रमुख स्थानों  बाजारों,निर्माण स्थलों ,बैंकों के एटीएम आदि में जाकर  लोगों को किया जागरूक  एवं उनके बीच मास्क का किया वितरण ....   ...... सभी के साथ से ही कोरोना का होगा मात--डीएम बनो मास्क फोर्स का हिस्सा, खत्म करो कोरोना का किस्सा अभियान भी शुरू   सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2020 )।  सीतामढ़ी अनलॉक फर्स्ट शुरू होते ही जिला प्रशासन कोरोनावायरस को लॉक करने के अभियान में जुट गया है ।जिला प्रशासन ने नारा दिया है जीने के लिए 2 गज की दूरी और मास्क बहुत जरूरी है। इसी अभियान का शुभारंभ करते हुए डीएम एसपी ने जिले के कई महत्वपूर्ण स्थानों, हाट बाजार , निर्माण स्थलों , बैंकों के एटीएम पर जाकर लोगों को मास्क लगाने के फायदे ,एक दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी के फायदे, समय-समय पर सेनीटाइजर या साबुन से हाथों को धोना के फायदे,अपने आसपास, अपने कार्यस्थल, अप