बहेरी प्रखंड के जोरजा व अमता गांव में मिले ६ः कोरोना पॉजिटिव मरीज

बहेरी प्रखंड के जोरजा व अमता गांव में मिले ६ः कोरोना पॉजिटिव मरीज

परिवार के 10 लोगों का लिया गया जांच के लिए सैंपल

चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

बहेरी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 ) । दरभंगा जिला के बहेरी थाना क्षेत्र के जोरजा एवं अमता गांव से 6 कोरोना मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने उसी परिवार से जोरजा एवं अम्ता गांव के मरीज के परिवार के 10 लोगों का सैंपल लिया गया । सैंपल जांच के लिए भेजा गया । बहेरी पीएससी के डॉक्टरों एवं एवं आशाओं की सहयोग से उसी परिवार के लोगों का सैंपल लिया गया । उक्त जानकारी बहेरी डॉक्टर चिकित्सा प्रभारी बीडी महतो ने हमारे संवाददाता को दिए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments