Posts

Showing posts with the label विरोध

अश्लिलता फैलाने वाले पुरूषों महिलाओं के खिलाफ देश की साइबर क्रांइम ब्रांच को सख्ताई से पेश क्यों नही आना चाहिए : जगदीश सक्सेना

Image
  अश्लिलता फैलाने वाले पुरूषों महिलाओं के खिलाफ देश की साइबर क्रांइम ब्रांच को सख्ताई से पेश क्यों नही आना चाहिए : जगदीश सक्सेना जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  अश्लिलता फैलाने वालों के खिलाफ देश के साइबर क्रांइम ब्रांच से अनुरोध किया है : जगदीश सक्सेना सरकार डेस्क/नई दिल्ली(जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 08 अगस्त,2021) । फेसबुक, गूगल, व्हाट्सएप पर चल रहे होमोसेक्सुअल महिलाओं के अश्लिलताओं के खिलाफ स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने तकरीबन अनेकों बार अश्लिलता फैलाने वालों के खिलाफ देश के साइबर क्रांइम ब्रांच से अनुरोध किया है । लेकिन देश के किसी भी साईबर क्राइम ब्रांच ने कोई एक्शन नही लिए उपरोक्त मामले में सीनियर सिटीजन को पिता बोलने के बाद सेक्स संबंध बनाने की बात को लेकर सक्सेना के पास आज भी माफी मांगने वाले की रिकार्डिंग मौजूद है, लेकिन एक्शन लेगा कौन । भारत की पुलिस शिकायतकर्ताओं को फंसाने के लिए साजिकर्ताओं के साथ प्लांन निर्दोषों को अपना शिकार बनाने में अवश्य लगी रहती है जिनके खिलाफ सबूतो के आधार पर सीबीआई में शिका

कार्यपालक सहायक अपने अनिश्चित कालीन हड़ताल के पाँचवा दिन यज्ञ हवन कर जताया विरोध

Image
  कार्यपालक सहायक अपने अनिश्चित कालीन हड़ताल के पाँचवा दिन यज्ञ हवन कर जताया विरोध जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट         हवन कर जता रहे विरोध कार्यपालक सहायक समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २० मार्च,२०२१ )। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आवाहन पर समस्तीपुर जिले के सभी कार्यपालक सहायक आज शुक्रवार के दिन अपने अनिश्चित कालीन हड़ताल के पाँचवे दिन भी अपनी पूरी ताकत के साथ डटे रहे। आज उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, समस्तीपुर के प्रांगण में अपने धरनास्थल पर सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतू महायज्ञ कर कार्यपालक सहायकों की माँग की पूर्ति हेतू भगवान् से प्रार्थना की एवं सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। इनकी मुख्य मांगे है कि शासी परिषद की 29 वीं बैठक दिनांक 05.02.2021 की कंडिका 6, 7, 8 एवं 9 में लिए गए निर्णय कार्यपालक सहायकों को Beltron से पुनः दक्षता परीक्षा लेकर आउटसोर्स किए जाने का विरोध सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर  दिनांक 08.03.2021 एवं 09.03.2021को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा सं

हर घर जल नल योजना में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Image
  हर घर जल नल योजना में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन सात निश्चय योजना में ग्रामीणों ने धांधली बरतने का ग्रामीणों ने लगा आरोप, नीतीश कुमार जल नल का पानी दो नहीं तो हसनपुर वीडियो को करों बर्खास्त जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिला हसनपुर प्रखंड के दूधपुरा पंचायत में यह वाक्या उस समय उभरी जब बाल्टी लेकर 08 नं० वार्ड के लोग जब पानी भरने दूसरे जगह जा रहे थे । ग्रामीण महिला एंव पुरूषों में आक्रोश देखा गया। बताया जाता है कि वार्ड सदस्य शंकर राम द्वारा लगाए  गए जल नल बोर्डिंग से निकल रहा है बालू नहीं दे रहा पानी। हर घर में नल नहीं लगाया गया। वार्ड 08 में चार अलग-अलग किस्म का नल का टूटी पाए गए ॥ घर के अंदर नल लगाकर बाहर ही पाइप छोड़ दिया। घटिया पाइप लगने से अभी से ही टूटना प्रारंभ हो गया है। वर्ष 2018 से 2019 के योजना में 13 लाख 83 हजार 600 रुपया की जांच हुई तो वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, निश्चित रूप से जाएंगे जेल। वार्ड स

नीतीश जी जेल की जगह बढ़ा लो, बिहार के लोग और मजबूती से भ्रष्टाचारी मंत्री, अफसर, सरकार और अपराधी के खिलाफ बोलेंगे- नजरे आलम

Image
  नीतीश जी जेल की जगह बढ़ा लो, बिहार के लोग और मजबूती से भ्रष्टाचारी मंत्री, अफसर, सरकार और अपराधी के खिलाफ बोलेंगे- नजरे आलम सरकार और पदाधिकारियों के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर बोलने वालों की आवाज नहीं दबा सकते नीतीश कुमार- बेदारी कारवाँ बेदारी कारवाँ, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष की पार्टीयों से घबराई बिहार सरकार, लोकतंत्र के खिलाफ पुलिसिया पत्र जारी कर जनता को धमका रहे नीतीश कुमार जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जनवरी, 2021 ) । बिहार की हालत इन दिनों बद से बदतर बनी हुई है। बिहार लूट, हत्या, गैंगरेप, डकैती जैसी घटनाओं का सेंटर बन चुका है। सरकार अपराध पर काबू पाने में हर स्तर पर विफल हो चुकी है। सरकार आवाज उठाने वालों की आवाज दबाने के लिए दिनांक - 21 जनवरी 2021 को एक पुलिसिया पत्र जारी कर बिहार की भोली भाली जनता को धमकाने का काम कर रही है। जबकि पूर्व में सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार, अपराध और सरकार के द्वारा गलत काम किए जाने के खिलाफ आवाज उठाने पर सुप्रिम कोर्ट ने भी रोक लगाने से साफ इंकार  कर दिया था । फिर नीतीश कुमार ने

किसानों ने खेत में थाली पीटकर तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग की - ब्रहमदेव

Image
  किसानों ने खेत में थाली पीटकर तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग की - ब्रहमदेव मन की बकबास बंद करो मोदीजी अब किसानों की बात सुनों- आशिफ होदा जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 दिसंबर, 2020 ) । तीनों कृषि कानून रद्द करने, अंबानी- अडानी से यारी और किसानों से गद्दारी बंद करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की गारंटी करने, तय समर्थन मूल्य से कम पर फसल खरीद को गारंटी करने, मन की बकबास बंद कर किसानों की बात सुनने, किसानों को नि: शुल्क बिजली- पानी- खाद- बीज- कृषि संयत्र देने, कृषि लोन माफ करने समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार को मोतीपुर वार्ड-10 के पास आलू की खेत में अखिल भारतीय किसान महासभा के झंडे, बैनर तले किसानों ने थाली पीटकर किसान विरोधी मोदी सरकार का विरोध किया ।  मौके पर बासुदेव राय, मुकेश कुमार गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, आशिफ होदा, संतोष कुमार, अरशद कमाल बबलू, शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, अमरेश सिंह, मो० एजाज, राजदेव प्रसाद सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, चांद बाबू, मो० तौसीफ इकबाल, मो० मुन्ना आदि ने आयोजित सभा को

रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आरके सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित

Image
रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आरके सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों  के कारण किया निलंबित जनक्रान्ति संवाद सूत्र जोहैर अहमद  लहेरियासराय/दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त, 2020 ) । रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आरके सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों  के कारण किया निलंबित । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दरभंगा प्रमंडल के लहेरियासराय जिले के एसएसपी बाबू राम ने विभिन्न आरोपों में शनिवार को रैयाम के  थानाध्यक्ष आरके सिंह को निलंबित कर दिया है । एक मामला थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव में बच्चे की गुमशुदगी व हत्या से भी जुड़ा हुआ है । थानाध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने गांव के एक बच्चे  के लापता होने और बाद में उसकी हत्या की घटना पर समुचित कारवाई नहीं  नहीं की । इतना ही नहीं , उन्होंने अनुसंधान अधिकारी एवं आसूचना संकलन में भी गम्भीरता को नहीं दिखाई । एसएसपी का कहना है कि भेजा क्षेत्र में आमजन के बीच रैयाम और थानाध्यक्ष की छवि अच्छी नहीं है । साथ ही उनकी कार्यशैली भी संदिग्ध है । इन्हीं आरोपों के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई साथ की गयी है

निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी

Image
  निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट      नदी में नाव पलटने की खबर पर एकत्रित ग्रामीण एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया तलाशी रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के बिथान प्रखंड के दर्जिया फुहिया  बांध के समीप शनिवार की दोपहर नाव हादसा हो गया । उक्त नाव में 12 से 14 लोग सवार थे । नाव के पलटने पर अधिकांश सवार ने तैरकर बचाई अपनी जान वहीं  03 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है । लापता लोगों की तलाश की जा रही है ।  एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है ।  बताया जा रहा है कि निजी नाव के सहारे लोगों को नदी पार कराया जा रहा था उसी दौरान अचानक बीच धार में नाव पलट गई मौके पर रोसरा डीएसपी शहरियार अख्तर बिथान थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत एनडीआरएफ टी

टेंपो की ठोकर से हुआ एक युवक की जख्मी अवस्था में उपचार के दौरान मौत

Image
टेंपो की ठोकर से हुआ एक युवक की जख्मी अवस्था में उपचार के दौरान मौत हमारे कार्यालय संवाददाता की रिपोर्ट  टेम्पो की ठोकर से एक व्यक्ति घायल इलाज के दरम्यान हुई मौत  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड अन्तर्गत बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक एन ० एच ० 28 पर सोमवार की देर रात टेंपो की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी रेफरल अस्पताल,ताजपुर में भर्ती किया गया जहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई।     मृतक की पहचान जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के स्वर्गीय राजेंद्र महतो के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है, जो काफी दिनों से मुर्गियाचक एनएच 28 के किनारे लाइन होटल चलाता था। घटना के वक्त लाइन होटल के समीप एनएच किनारे खड़ा था। इसी बीच पीछे से आ रहा एक ऑटो से ठोकर लग गया और और आनन फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।    शव के होटल पहुंचते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने घटना के विरोध में लाइन

प्रखर क्रांति चक्र के पत्रकार गोपाल प्रसाद सैनी को फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर षडयंत्र पूर्वक भेजा जेल थाना पुलिस मथुरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

Image
प्रखर क्रांति चक्र के पत्रकार गोपाल प्रसाद सैनी को फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर षडयंत्र पूर्वक भेजा जेल थाना पुलिस मथुरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल   उत्तरप्रदेश से डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी ब्यूरो की रिपोर्ट         प्रखर क्रांति चक्र के पत्रकार गोपाल प्रसाद सैनी मथुरा/उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई, 2020 ) । तीन लोक से मथुरा न्यारी जनपद में वर्तमान समय में फर्जी खुलासों से पुलिस में चर्चा का विषय बना हुआ हैप्रखर शांति चक्र के रिपोर्टर गोपाल प्रसाद सैनी को कुख्यात अपराधी गैंग द्वारा लगाए गए फर्जी मुकदमे षडयंत्र पूर्वक थाना गोवर्धन के आतंक और अपराध के पर्याय खाकी वर्दी में शातिर अपराधी थाना अध्यक्ष लोकेश भाटी एवं विवेचना अधिकारी सतपाल सिंह नागर द्वारा लाखों रुपए की रिश्वत लेकर झूठे फर्जी मुकदमे में क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेंद्र सिंह के आपराधिक संरक्षण में और इन सब के मुखिया एसएसपी मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशन में निर्दोष गोपाल सैनी को गोवर्धन के कुख्यात खेमचंद एवं को कुख्यात डॉन नंदकिशोर नंदू बाबूलाल महाविद्यालय गोवर्धन फर्जी मुकदमों का ग

विधूत स्पर्शाघात से 47 वर्षीय महिला सहित कुत्ते की दर्दनाक हादसे में हुई मौत

Image
विधूत स्पर्शाघात से 47 वर्षीय महिला सहित कुत्ते की दर्दनाक हादसे में हुई मौत करंट से महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम  जनक्रान्ति कार्यालय घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंच पुलिस प्रशासन के साथ ही उपस्थित लोगों से ली जानकारी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त,2020 ) । विधूत स्पर्शाघात से 47 वर्षीय महिला सहित कुत्ते की दर्दनाक हादसे में हुई मौत । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि धरमपुर निवासी नीला देवी जो आयकर कार्यालय के बगल वाली गली में स्थित जीवन दीप क्लिनिक में सफाई इत्यादि का काम करती थी ।  विस्तृत जानकारी के अनुसार जिले के मुफ़स्सिल थानाक्षेत्र के धर्मपुर अमीरगंज मुहल्ले में सुमेश्वर ठाकुर के मकान में किराये पर रहकर निजी क्लीनिक “जीवन दीप क्लीनिक” चला रहे डॉ० मनोज कुमार के यहाँ दाई का काम करनेवाली न्यू कॉलोनी धर्मपुर निवासी नीला देवी (50 वर्ष), पति- स्व रामेश्वर राम की मौत करंट लगने से हो गयी। जानकारी के अनुसार रोज की भांति वह शनिवार सुबह को

यादव जी को सैंय्या बना लीजिए स्टेजवे पे काम चला लीजिए धुन पर लॉकडाउन की उड़ी धज्जियांं छः नामजद व साठ अज्ञात लोग पर दर्ज की गई प्राथमिकी

Image
यादव जी को सैंय्या बना लीजिए स्टेजवे पे काम चला लीजिए धुन पर लॉकडाउन की उड़ी धज्जियांं छः नामजद व साठ अज्ञात लोग पर दर्ज की गई प्राथमिकी उजियारपुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के बाबजूद होती रही रंगा रंग कार्यक्रम महावीर जयंती के अवसर पर हुई रंगमंच पर रंगारंग प्रोग्राम समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त,2020 ) । जहां पूरा देश एक और कोरोना से जूझ रही है जिसे लेकर सरकार लॉकडाउन लागू किए हुए हैं । वहीं समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड स्थित महिसारी  पंचायत के कारनामें पुरे ही  लॉकडाउन सिस्टम पे कालीख पोत रही हैं । सूत्रोंं से जानकारी मिली कि इस वैश्विक महामारी में महिसारी महावीर चौक के पेठिया प्रांगण में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम बुधवार की रात आयोजन की गई । जिसमें कई अश्लील गाने बजाए गए । ना ही कोरोना महामारी की डर किन्हीं को थी ना ही सरकार के आदेश का उल्लंघन का । आखिर कितनी बरी चूक की गई । विगत हो कि उजियारपुर प्रखंड में अधिक संख्या में प्रवासी भी इस पंचायत में पहुँचे थे और आखिर प्रशासन किनके इशारे पर इनलोग को ऐसे स्थित में रंगारंग कार्यक्रम आयोजि

शिलापट्ट से वर्तमान मुखिया का नाम नदारद मुखिया नहीं रहनेवाला व्यक्ति के नाम के आगे पूर्व मुखिया लिखा गया ग्रामीण जता रहें हैं विरोध

Image
शिलापट्ट से वर्तमान मुखिया का नाम नदारद मुखिया नहीं रहनेवाला व्यक्ति के नाम के आगे पूर्व मुखिया लिखा गया ग्रामीण जता रहें हैं विरोध वर्तमान सोंगर पंचायत के  मुखिया धर्मेंद्र राम जी को महादलित होने के कारण पंचायत सरकार भवन मे शिलापट्ट लगाया गया लेकिन अध्यक्षता मे(सामान्य व्यक्ति) को पूर्व मुखिया का नाम लिखा गया।वर्तमान मुखिया का नाम नही लिखा गया। जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिला के मोरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोंगर पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक द्वारा किए जाने का शिलापट्ट लगाया गया।जिसमें अध्यक्षता में ऐसे व्यक्ति का नाम व पूर्व मुखिया दिया गया।जो संवैधानिक रुप से कभी पंचायत का मुखिया नहीं रहा। वर्तमान मुखिया धर्मेन्द्र राम हैं, जिसका नाम ही नहीं दिया गया।यह पंचायतवासियों व जनप्रतिनिधियों का अपमान है।दूसरी बात लिखा है मोरवा विधानसभा अंतर्गत पंचायत सरकार भवन सोंगर का निर्माण कार्य का उद्घाटन जबकि नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया है। पंचायत सरकार

विवाहिता की हत्या मामले में आठ लोगों पर किया गया प्राथमिकी दर्ज

Image
विवाहिता की हत्या मामले में आठ लोगों पर किया गया प्राथमिकी दर्ज   हत्या कर मामले को आत्महत्या बनाने का किया प्रयास बछवाड़ा/संवाददाता बछवाड़ा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुलाई,2020 ) । बछबाड़ा थानाक्षेत्र अन्तर्गत  दियारा क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के वार्ड तीन में विवाहिता की हत्या कर आत्महत्या साबित किए जाने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बाबत मृतिका की बहन नें बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदक फुलपरी देवी नें बताया कि मेरी बहन पुनम कुमारी की शादी विगत दस वर्षों पुर्व हिन्दू रिति-रिवाज के अनुसार चमथा चक्की निवासी विन्देश्वर राय के साथ सम्पन्न हुइ थी। इस बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर मेरी बहन का ससुर सुरज राय, भैसुर रामइकबाल राय एवं तीनों भतीजे मिलकर अक्सर प्रताड़ित एवं मारपीट किया करते रहते थे।   जबकि मेरी बहन का पति रोजी-रोटी कमाने को लेकर कलकत्ता में रहते हैं। मंगलवार को मेरी बहन के ससुराल वालों के द्वारा सुचना मिली की मेरी बहन की तबीयत खराब है। जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि मेरी बहन का शव एक चौकी पर रखा है