प्रखर क्रांति चक्र के पत्रकार गोपाल प्रसाद सैनी को फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर षडयंत्र पूर्वक भेजा जेल थाना पुलिस मथुरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

प्रखर क्रांति चक्र के पत्रकार गोपाल प्रसाद सैनी को फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर षडयंत्र पूर्वक भेजा जेल थाना पुलिस मथुरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

 उत्तरप्रदेश से डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी ब्यूरो की रिपोर्ट

       प्रखर क्रांति चक्र के पत्रकार गोपाल प्रसाद सैनी

मथुरा/उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई, 2020 ) । तीन लोक से मथुरा न्यारी जनपद में वर्तमान समय में फर्जी खुलासों से पुलिस में चर्चा का विषय बना हुआ हैप्रखर शांति चक्र के रिपोर्टर गोपाल प्रसाद सैनी को कुख्यात अपराधी गैंग द्वारा लगाए गए फर्जी मुकदमे षडयंत्र पूर्वक थाना गोवर्धन के आतंक और अपराध के पर्याय खाकी वर्दी में शातिर अपराधी थाना अध्यक्ष लोकेश भाटी एवं विवेचना अधिकारी सतपाल सिंह नागर द्वारा लाखों रुपए की रिश्वत लेकर झूठे फर्जी मुकदमे में क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेंद्र सिंह के आपराधिक संरक्षण में और इन सब के मुखिया एसएसपी मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशन में निर्दोष गोपाल सैनी को गोवर्धन के कुख्यात खेमचंद एवं को कुख्यात डॉन नंदकिशोर नंदू बाबूलाल महाविद्यालय गोवर्धन फर्जी मुकदमों का गिरोह चलाने वाले को बचाने के लिए झूठे एवं फर्जी मुकदमे में आज आज उत्पीड़न करते हुए अनैतिक रूप से संविधान कानून का उल्लंघन कर मानव अधिकारों का उल्लंघन कर और  कानून की हत्या करते हुए प्रखर क्रांति चक्र के पत्रकार गोपाल सैनी को जेल भेज दिया ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट प्रकाशित । 

Published by Jankranti....

Comments