जबतक लॉकडाउन है, तबतक जरूरतमंदो तक भोजन वितरण किया जाएगा: मयंक अग्रवाल

जबतक लॉकडाउन है, तबतक जरूरतमंदो तक भोजन वितरण किया जाएगा: मयंक अग्रवाल
@Anup Narayan Singh Reporting

मदद को बढ़े हाथ सबके साथ

एनजीओ "फॉर द सोसायटी " की तरफ से हर सप्ताह सैकड़ों असयाह लोगो को भोजन दिया जा रहा है।

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई,20 )। कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच राजधानी पटना में कई सारी स्वयंसेवी संगठन संकट ग्रस्त लोगों की सेवा के लिए सामने आई । इस में कुछ लोग निस्वार्थ भावना से विगत 2 महीने से लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए हैं ।  


इसी क्रम में पटना की एनजीओ "फॉर द सोसायटी " की तरफ से हर सप्ताह सैकड़ों असयाह लोगो को भोजन दिया जा रहा है। इसमें मयंक अग्रवाल, केशव सर्राफ और अंकित अग्रवाल विशेष रूप से योगदान कर रहे है।मयंक अग्रवाल कहते है । 


जबतक लॉकडाउन है, तबतक जरूरतमंदो तक भोजन वितरण किया जाएगा।मयंक अग्रवाल और केसव सर्राफ इस एनजीओ के मुख्य आयोजक है। लगातार इस नेक काम में पटना के युवा बढ़ के हिस्सेदारी कर रहे है। समस्तीपुर कार्यालय से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट प्रकाशित ।
 Published by Rajesh kumar verma

Comments