Posts

Showing posts with the label समस्तीपुर

आईकॉनिक वीक समारोह एवं क्रेडिट आउटरीच ऋण शिविर कार्यक्रम का एसडीएम रविंद्र कुमार दिवाकर ने किया दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन

Image
  आईकॉनिक वीक समारोह एवं क्रेडिट आउटरीच ऋण शिविर कार्यक्रम का एसडीएम रविंद्र कुमार दिवाकर ने किया दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर कृषि प्रधान जिला है, इसलिए कोल्ड स्टोरेज कि अधिक संभावनाएं है। अग्रणी बैंक होने के नाते यूनियन बैंक इस पर कार्यरत है : समीर कुमार साईं समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जून,2022)। जननायक कर्पूरी सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न शासन सुधारों को प्रदर्शित करने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त मंत्रालय एवं काॅरपोरेट मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आईकॉनिक वीक समारोह एवं क्रेडिट आउटरीच ऋण शिविर का उद्घाटन एसडीएम रविंद्र कुमार दिवाकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी बैंक एक छत के नीचे अपना काउंटर लगाकर ग्राहकों का ऋण स्वीकृत करने का काम किया है। जिला प्रशासन बैंकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। इस कार्य के लिए सभी बैंकों की  सराहना करते हुए एलडीएम को साधुवाद दिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्र

यात्रा वृतांत :- समस्तीपुर से जनकपुर धाम (नेपाल ) का राम-सीता के विवाहोत्सव (विवाह पंचमी ) पर जनक्रांति परिवार ने किया मंदिर परिसर का भ्रमण

Image
  यात्रा वृतांत :- समस्तीपुर से  जनकपुर धाम (नेपाल ) का राम-सीता के विवाहोत्सव (विवाह पंचमी ) पर जनक्रांति परिवार ने किया मंदिर परिसर का भ्रमण जनक्रांति कार्यालय से सचिन राज कार्यालय संवाददाता की रिपोर्ट मिथिला रीति रिवाज के अनुसार भगवान श्रीराम का हुआ परिछन बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु,शाम में नगर के हजारों लोग विवाहोत्त्सव समारोह में हुऐ शामिल  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 दिसम्बर, 2021)। जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार के सदस्यों द्वारा भगवान श्री राम के विवाहोत्सव समारोह के अवसर पर जनकपुर धाम ( नेपाल ) की यात्रा ट्रैन व बस द्वारा समस्तीपुर से जयनगर होते हुए जनकपुर धाम ( नेपाल ) तक किया गया । रास्ते भर रेलगाड़ी में मिथिला सांस्कृतिक गीत श्रद्धालु महिलाओं द्वारा गाया गया जिसपर श्रद्धालु महिला-पुरूष झूमते रहें। रेल यात्रा उपरांत जयनगर से बस द्वारा बिहार-नेपाल के झटही बोर्डर होते हुऐ जनकपुर धाम ( नेपाल ) तक की यात्रा हर्षोल्लास पुर्ण वातावरण में जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार से लालबाबू राय, पवित्री देवी, मंदो देवी,

जल जमाव के कारण इस साल लाखों किसान नहीं कर पाऐं रबी फसल की खेती 20 दिसंबर बाद गेहूँ सहित रबी फसल की बुआई का हो जाएगा सीजन समाप्त

Image
  जल जमाव के कारण इस साल लाखों किसान नहीं कर पाऐं रबी फसल की खेती 20 दिसंबर बाद गेहूँ सहित रबी फसल की बुआई का हो जाएगा सीजन समाप्त जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 95 हजार हेक्टेयर भूमि बाढ़ व बारिश के पानी के जल जमाव के कारण खेती योग्य नहीं अलता चौर में जल जमाव बने रहने के कारण सैकड़ों एकड़ खेती की भूमि है जलमग्न समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 दिसम्बर, 2021 )। समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में इसबार हुई भयंकर बारिश से आई बाढ़ व बारिश के पानी के जल जमाव से सबसे ज्यादा किसानों को प्रभावित किया हैं । जिसका परिणाम यह हुआ की किसानों द्वारा 138,776 हेक्टेयर भूमि में 90851.98 हेक्टेयर भूमि बाढ़ व बरसात की पानी के जमाव से जलमग्न हो गई। बारिश के महीना समाप्त होने के बाद भी चौर के साथ ही खेतों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई हैं। जिले के 20 प्रखंड में से 13 प्रखंड बाढ़ से ज्यादा प्रभावित हुऐ हैं । जिसमें आज मुख्य रुप से रबी की खेती में ज्यादा दिक्कत है। हसनपुर 6522, खानपुर 5567, सिंघिया 5412, कल्याणपुर 5538, विभूतिपुर 6465, रोषड़ा 4468,बिथान 3559, विधापति नगर 3445,

समस्तीपुर नगर पुलिस की तत्परता से लूटपाट की घटना होने से पहले ही दो अपराधी को कर लिया गया गिरफ्तार

Image
  समस्तीपुर नगर पुलिस की तत्परता से लूटपाट की घटना होने से पहले ही दो अपराधी को कर लिया गया गिरफ्तार जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता नगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि 27 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के चीनी मील चौक पर कुछ बदमाश किसी व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने को लेकर जमा हैं । छापेमारी के दरम्यान कल्याणपुर थाना के भागीरथपुर नौरंगा निवासी हैदर अली के पुत्र रुखसार उर्फ कामरान हैदरी भागने में सफल रहा। समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अक्टूबर, 2021) । समस्तीपुर शहर के चीनी मील चौक से दो अपराधी गिरफ्तार किये गए जो किसी व्यापारी के साथ करने वाले थे लूटपाट । अप्रिय घटना को भी दे सकते थे अंजाम । एक लोडेड पिस्टल भी गिरफ्तार अपराधी के पास से हुआ बरामद। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि   नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय और नगर थाना पुलिस की तत्परता से शहर के एक व्यापारी को लूटने से बाल-बाल बचा लिया गया।  गुरुवार को नगर थाना पर आयोजित प्र

जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति/जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक बैंक प्रतिनिधियों एवं अन्य के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

Image
  जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति/जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक बैंक प्रतिनिधियों एवं अन्य के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बैठक में मत्स्य व डेयरी के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण कैंप लगाकर प्राथमिकता के आधार पर देने का दिया निर्देश दिया  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 सितंबर,2021। समस्तीपुर जिला समाहरणालय में गुरुवार को जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर कि अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों एवं अन्य  के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष महोदय ने जिले के 266 बैंक शाखाओं के समेकित प्रतिवेदन की समीक्षा की। बैठक में बताया गया की ज़िले का साख जमा अनुपात 48.67 प्रतिशत है, जबकि बिहार राज्य का साख जमा अनुपात 43.27 प्रतिशत है। वार्षिक ऋण योजना में ज़िले की प्रगति 14.68 प्रतिशत है, जबकि राज्य की औसत प्रगति 18.49 प्रतिशत रहा है। अध्यक्ष महोदय ने बैंकरों को साख जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना में और तेजी लाने को कहा। साथ ही सभी बैंको को वित्तीय  वर्ष 2021-22 

समस्तीपुर जिले में बाढ़ आपदा से उत्पन्न स्थिति एवं बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत

Image
  समस्तीपुर जिले में बाढ़ आपदा से उत्पन्न स्थिति एवं बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2021 ) । माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री जिला समस्तीपुर की अध्यक्षता में समस्तीपुर जिले में बाढ़ आपदा से उत्पन्न स्थिति एवं बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया, प्रस्तुतीकरण के मुख्य बिंदु निम्नांकित है: १. वर्षापात २. बाढ़ प्रमंडलों का विवरण ३. बाढ़ 2021 1st. फेज जुलाई-जिले के बाद पंचायत सीधे तौर पर प्रभावित हुए। 2nd फेज -40 पंचायत सीधे तौर पर प्रभावित हुए। 3rd फेज -कुल 17 पंचायत प्रभावित हुए। ४. बाढ़ का समेकित प्रभाव -79 पंचायत प्राभावित हुए। ५. नाव परिचालन -कुल 369 नाव(सरकारी/निजी/मोटर बोट) चलाए गए। ६. राहत कार्य -कुल 171 समुदायिक किचन चलाए गए जिसमें 13 लाख 17 हजार

कोविड 19 डेली जांच अपडेट न्यूज रिपोर्ट :

Image
  कोविड 19 डेली जांच अपडेट न्यूज रिपोर्ट :  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                      कोविड 19 महामारी डेली जांच रिपोर्ट   22 अगस्त से 27 अगस्त 2021 को जारी सूची  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2021)। समस्तीपुर जिला समाहरणालय से जारी 22 अगस्त की सूची अनुसार 21 August को कुल 4985 मरीजों की जांच की गई है, वहीं जांच के बाद कोविड पॉजिटिव मरीज की संख्या 01 के साथ ही एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 07 मरीजों के साथ ही अब तक कुल मरीज की मृत्यु की संख्या 98 आजकी मृत्यु का 00 बताते हुऐ रिपोर्ट जारी किया गया है।  वहीं समाहरणालय से जारी 23 अगस्त की सूची अनुसार 22 August को कुल 4492 मरीजों की जांच की गई है, वहीं जांच के बाद कोविड पॉजिटिव मरीज की संख्या 01 के साथ ही एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 06 मरीजों के साथ ही अब तक कुल मरीज की मृत्यु की संख्या 98 आजकी मृत्यु का 00 बताते हुऐ रिपोर्ट जारी किया गया है।  इसके साथ ही समाहरणालय से जारी 24 अगस्त की सूची अनुसार 23 August को कुल 5196 मरीजों की जांच की गई है, वहीं जांच के बाद कोविड पॉजिटिव मरीज की संख्या 01 के साथ

अपराधियों की गोली से हुऐ छलनी मुखिया शशि झा की मौत पर युग क्रांति दल ने गहरी शोक संवेदना किया व्यक्त मुसरीघरारी थानाध्यक्ष की तबादले की मांग

Image
  अपराधियों की गोली से हुऐ छलनी मुखिया शशि झा की मौत पर युग क्रांति दल ने गहरी शोक संवेदना किया व्यक्त मुसरीघरारी थानाध्यक्ष की तबादले की मांग  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट कर्तव्य हीन थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द जिला पुलिस अधीक्षक करें तबादला : राजेश कुमार वर्मा समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अगस्त,2021 ) । समस्तीपुर जिले में बेलगाम अपराधियों ने आज दिनदहाड़े पंचायत कर रहें पूर्व मुखिया सह मुखिया पति शशिनाथ झा उर्फ शशि झा की हत्या अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े कर दिया । जिसके कारण मुसरीघरारी एन.एच जाम कर उनके समर्थकों ने दुकानें बंद करवा सड़क मार्ग पर आगजनी कर अपना विरोध जताया । इससे आहत युग क्रांति दल के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने मृतक के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुऐ कहा की जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहा है । जिसकी सारी जबावदेही जिला पुलिस प्रशासन पर जाता है । आज शहर ही नहीं गांव के गलीचे में भी अपराधियों का ही बोलवाला हैं । मुखिया शशि झा को अपराधियों द्वारा उस समय गोलियों से छलनी कर दिया जब वे पंचायत कर रहे थ

कोल्हुआघाट पुल पर से एक व्यक्ति ने करेह नदी के पानी मेंं लगाया छलांग पुलिस मौके पर पहुंच घटना की छानबीन में जुटी

Image
  कोल्हुआघाट पुल पर से एक व्यक्ति ने करेह नदी के पानी मेंं लगाया छलांग पुलिस मौके पर पहुंच घटना की छानबीन में जुटी  जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की  रिपोर्ट                                  शव की तलाश करते नाविक समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ घाट में पुल पर से एक व्यक्ति ने करेह नदी में छलांग लगाकर कूद गया है ।लोगो ने बताया कि उक्त व्यक्ति सिंघिया की तरफ से आया तथा पुल पर अपनी बाइक और मोबाइल रख कर पानी मे छलांग लगाकर कूद गया जब तक स्थानीय लोग पहुंच रहे थे तबतक वे पानी के अंदर समा गया । वही स्थानीय थाने के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल, सुबोध कुमार, कुमार भुवन अंचलाधिकारी संतोष कुमार, दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर नाव के सहारे उक्त व्यक्ति को खोजबीन में जुट गए है। उक्त व्यक्ति की पहचान सिंघिया थाने के हरिपुर ग्राम के अरुण साहू के 20 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार साहू के रुप में की गई है।आखिर पानी मे कूदकर  अपनी जान गवांए क्यों इस मामले की छानबीन में पुलिस

कोविड 19 केस अपडेट : समाहरणालय रिपोर्ट 20 जुलाई, 2021

Image
  कोविड 19 केस अपडेट :   समाहरणालय रिपोर्ट समस्तीपुर 20 जुलाई,2021 कोविड19 वायरस जांच 5489, अब तक कुल कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17905 के साथ ही अबतक कुल मृत्यु 60 कोविड 19 से हो चुकी है वहीं वर्तमान में कोविड 19 के एक्टिव मरीज की संख्या 08 बताया जा रहा है ।