कोविड 19 डेली जांच अपडेट न्यूज रिपोर्ट :
कोविड 19 डेली जांच अपडेट न्यूज रिपोर्ट :
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
कोविड 19 महामारी डेली जांच रिपोर्ट
22 अगस्त से 27 अगस्त 2021 को जारी सूची
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2021)। समस्तीपुर जिला समाहरणालय से जारी 22 अगस्त की सूची अनुसार 21 August को कुल 4985 मरीजों की जांच की गई है, वहीं जांच के बाद कोविड पॉजिटिव मरीज की संख्या 01 के साथ ही एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 07 मरीजों के साथ ही अब तक कुल मरीज की मृत्यु की संख्या 98 आजकी मृत्यु का 00 बताते हुऐ रिपोर्ट जारी किया गया है।
वहीं समाहरणालय से जारी 23 अगस्त की सूची अनुसार 22 August को कुल 4492 मरीजों की जांच की गई है, वहीं जांच के बाद कोविड पॉजिटिव मरीज की संख्या 01 के साथ ही एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 06 मरीजों के साथ ही अब तक कुल मरीज की मृत्यु की संख्या 98 आजकी मृत्यु का 00 बताते हुऐ रिपोर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही समाहरणालय से जारी 24 अगस्त की सूची अनुसार 23 August को कुल 5196 मरीजों की जांच की गई है, वहीं जांच के बाद कोविड पॉजिटिव मरीज की संख्या 01 के साथ ही एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 07 मरीजों के साथ ही अब तक कुल मरीज की मृत्यु की संख्या 98 आजकी मृत्यु का 00 बताते हुऐ रिपोर्ट जारी किया गया है।
वहीं समाहरणालय से जारी 25 अगस्त की सूची अनुसार 24 August को कुल 5559 मरीजों की जांच की गई है, वहीं जांच के बाद कोविड पॉजिटिव मरीज की संख्या 00 के साथ ही एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 06 मरीजों के साथ ही अब तक कुल मरीज की मृत्यु की संख्या 98 आजकी मृत्यु का 00 बताते हुऐ रिपोर्ट जारी किया गया है।
26 अगस्त का रिपोर्ट प्रेस कार्यालय को अनुपलब्ध है । वहीं समाहरणालय से जारी 27 अगस्त की सूची अनुसार 26 August को कुल 5324 मरीजों की जांच की गई है, वहीं जांच के बाद कोविड पॉजिटिव मरीज की संख्या 01 के साथ ही एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 05 मरीजों के साथ ही अब तक कुल मरीज की मृत्यु की संख्या 98 आजकी मृत्यु का 00 बताते हुऐ रिपोर्ट जारी किया गया है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/ सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments