Posts

Showing posts with the label ग्रामीण का आरोप

रजौड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर बना सार्वजनिक सड़क व पशुओं का बथान

Image
  रजौड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर बना सार्वजनिक सड़क व पशुओं का बथान  जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट बंद पड़ा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर स्वास्थ्य उपकेंद्र गढ़पुरा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 1अप्रैल 2022 )। गढ़पुरा प्रखंड के रजौड़ पंचायत अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर स्वास्थ्य उपकेंद्र आम-आवामों के समुचित ईलाज हेतु केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से खोला गया था। लेकिन इस पर कुछ असमाजिक तत्वों का ग्रहण सा लगता प्रतीत होता है। बताते चलें कि जब स्थानीय कुछ ग्रामीण लोगों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र पर करीब 1:40 अपराह्न् में दवा लेने के उद्देश्य से पहुंचे तो स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पाया गया। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य उपकेंद्र के परिसर से होकर कभी ट्रैक्टर,तो कभी थ्रेसर का आवागमन होते रहता है, तो कहीं गाय का बथान बना है, तो कहीं पर उपला ठोका जाता है । इतना ही नहीं बल्कि इस हॉस्पिटल के इर्द-गिर्द काफी मलमूत्र का त्याग किया रहता है। जिससे इ

प्रेम में पागल लड़की लड़के संग घर से हुई फरार शंका पर ग्रामीणों ने पकड़ लड़की को किया अभिभावक को सुपूर्द लड़का हुआ मौके से फरार

Image
  प्रेम में पागल लड़की लड़के संग घर से हुई फरार शंका पर  ग्रामीणों ने पकड़ लड़की को किया अभिभावक को सुपूर्द लड़का हुआ मौके से फरार जनक्रांति कार्यालय से राज्य ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट       प्रेम प्रसंग में दिवानी हुई होली दिन घर से फरार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मार्च, 2022) । समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड के कुंडल 1 पंचायत के मामूरपुर गांव में शाम में लड़का लड़की प्रेम प्रसंग के मामले में अपने अपने घर से फरार हुए थे। शक के दृष्टि से ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ा पूछने पर पता चला लड़की सपना कुमारी ग्राम काले एवं रोशन पासवान ग्राम करसोली का रहने वाला था । ग्रामीणों ने स्थानीय सरपंच को खबर किया । मौके पर सरपंच पति मोहन सिंह पहुंचकर मामला का जायजा लेते हुए लड़की का उम्र 18 से कम होने के कारण एकरनामा बनाकर सकुशल उसके परिवार जनों को सौंप दिया गया । इसी बीच लड़का भागने में सफल रहा। इस प्रकार एक अनहोनी घटना से दोनों परिवार को बचा लिया गया। इस बाबत ग्रामीणों ने सरपंच पति मोहन सिंह को धन्यवाद दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में वार्ड

ग्रामीणों पर मारपीट कर सोने की चैन के साथ 40 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए जख्मी महिला ने लगाई थाने से प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार

Image
  ग्रामीणों पर  मारपीट कर सोने की चैन के साथ 40 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए जख्मी महिला ने लगाई थाने से प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में मारपीट से जख्मी ससुर -पुतोहू की हो रही है गहन चिकित्सा समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जनवरी, 2022 ) । समस्तीपुर सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में मारपीट के बाद अपना और अपने ससुर देवर का इलाज कराने के दरम्यान पीड़ित महिला ने मारपीट कर सोने की चैन के साथ 40 हजार रुपये छीन लेने का ग्रामीण पर आरोप लगाते हुए नगर थाने से गुहार लगाई है। बताते हैं की मंजू देवी उम्र 32 वर्ष पति प्रमोद कुमार दास ग्राम फतेहपुर वाले वार्ड नंबर 06 थाना ममुसरीघरारी जिला समस्तीपुर निवासी ने पुलिस अवर निरीक्षक रघुनाथ राय, नगर थाना समस्तीपुर द्वारा प्रतिनियुक्त सदर अस्पताल समस्तीपुर के समक्ष दिनांक 03 जनवरी 2022 समय 2:00 सदर अस्पताल समस्तीपुर के आपातकालीन वार्ड में अपना फर्द ब्यान दर्ज करवाते हुए बताई की मैं मंजू देवी उम्र करीब 32 वर्ष पति प्रमोद कुमार दास ग्राम

समस्तीपुर में अवैध चावल लोड पिकअप वैन को पुलिस ने किया जब्त, चालक को लिया हिरासत में

Image
  समस्तीपुर में अवैध चावल लोड पिकअप वैन को पुलिस ने किया जब्त, चालक को लिया हिरासत में जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट सरकारी चावल लदा पिकअप भान को पुलिस ने किया जब्त समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर, 2021 ) । समस्तीपुर ज़िले के मोहिउद्दीननगर थाने की करीमनगर पंचायत में चावल कालाबाजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चावल से लदी पिकअप वैन को जब्त करते हुए चालक गावस्कर पासवान को हिरासत में ले लिया। एसडीओ मो. जफर आलम के निर्देश पर जांच को पहुंचे एमओ मुकेश कुमार ने इस पंचायत के अवैध कारोबारी सचिन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। किसी डीलर की चावल होने की आशंका पर एमओ के द्वारा उक्त पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की भी जांच पड़ताल की गई। जहां पॉश मशीन के अनुसार सभी डीलरों का भंडार सत्यापन के क्रम में सही पाया गया।ग्रामीणों ने ही पुलिस को यह सूचना दी थी कि उक्त चावल पंचायत के एक डीलर के द्वारा खुलेआम बेचा जा रहा है। इसी सूचना पर पहुंची पुलिस ने चावल से लदी पिकअप वैन के साथ उसके चालक को हिरासत में ले लिया।

विभूतिपुर बलात्कार कांड के तमाम आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित सजा दिलाये पुलिस :- ऐपवा

Image
  विभूतिपुर बलात्कार कांड के तमाम आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित सजा दिलाये पुलिस :- ऐपवा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  लॉकडाउन ब्लात्कार- यौन अत्याचार को छुपाने के लिए नहीं लगा है- बंदना सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मई 2021 )।  विभूतिपुर कथित गैंगरेप कांड में पुलिस की भूमिका से नाराज महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने शनिवार को शहर के विवेक- विहार मुहल्ला स्थित अपने आवास पर व्यान लेने पहुंचे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चर्चित कांड में महिला के शरीर के सभी कपड़े का अलग मिलना, पूर्णरूपेण नग्न पोल में बांधा हुआ मिलना फिर महिला के अंदरुनी अंग पर नोंचने एवं चोट के निशान, पीड़िता, परिजन एवं ग्रामीणों के व्यान आदि में गैंगरेप किये जाने की मीडिया रिपोर्ट के बाद किस दबाव में पीड़िता से व्यान बदलवाने की कोशिश की जा रही है, इसकी जांच स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढ़िल्लो से करने, तत्काल घटना का उद्भेदन करने, आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने की मांग ऐपवा नेत्री ने

असामाजिक तत्वों एवं कतिपय लोगों से रक्षा करने की मुहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद रिंकू देवी से किया मांग

Image
  असामाजिक तत्वों एवं कतिपय लोगों से रक्षा करने की  मुहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद रिंकू देवी से किया मांग जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  अवैधानिक तरीके से भवन निर्माण करने पर रोक लगाने की मांग समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जनवरी, 2021 ) । असामाजिक तत्वों एवं कतिपय लोगों से रक्षा करने की मांग मुहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद रिंकू देवी से किया । बताते है कि रिंकु देवी वार्ड पार्षद, वार्ड नं.01 पासवान चौक ,धरमपुर नगर परिषद समस्तीपुर को स्थानीय निवासी राहुल कुमार ने असामाजिक तत्वों एवं कतिपय लोगों से रक्षा करने के की मांग लिखित रुप से किया है । वार्ड पार्षद को दिऐ गए शिकायत पत्र में कहा है कि हमलोगो का घर समस्तीपुर नगर परिषद अर्न्तगत वार्ड संख्या 01, पंजाबी काँलोनी गली नं 01 बांध साईड धरमपुर, पो जिला-समस्तीपुर के अंतर्गत पड़ता है। इस इलाके में कानून-व्यवस्था से संबंधित कई ऐसे मामले हैं, जिन पर ध्यान देने की महती आवश्यकता है। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे पड़ोसी राजू पासवान, सुनिल पासवान, राजेश पासवान, रणधीर पासवान पिता- स्व० लक्ष्मी पासवान द

"सड़क निर्माण में घोर अनियमितता" बरतने का ठीकेदार पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप

Image
  "सड़क निर्माण में घोर अनियमितता" बरतने का ठीकेदार पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट      सड़क मार्ग निर्माण के दरम्यान पुलिया निर्माण में धांधली समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जनवरी, 2021 ) । "सड़क निर्माण में घोर अनियमितता" बरतने का ठीकेदार पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप । बताया जाता है कि समस्तीपुर जिलाअंतर्गत सिंघिया प्रखंड के कर्पुरी चौक भाया डुमरा हरदिया तक मुख्य सड़क का निर्माण कर रहे निर्माण एजेंसी द्वारा अत्यंत घटिया सड़क पुलिया का निर्माण करते देख ग्रामीण द्वारा पूछा गया तब संबंधित अधिकारी द्वारा अभद्र वाणी का प्रयोग करते हुए क्षेत्रीय लोगों को भाग जाने का फरमान सुनाया गया । बताया जा रहा है की ग्राम पाथो बेलाही में जो सड़क निर्माण का पुल बनाया जा रहा है । वह नियमानुसार नहीं है किंतु ठेकेदार एवं उनके सहयोगी द्वारा अमानवीय व्यवहार को देखते हुए समाजसेवी नजरे आलम सिद्दीकी ने प्रेस के माध्यम से प्रशासन को हस्तक्षेप कर उचित और नियमानुसार कार्य करवाने का आग्रह किया है । उन्होंने कहा है की यह क्षेत्र बाढ़

हर घर जल नल योजना में ग्रामीणों ने लगाया भारी अनियमितता बरतने का आरोप नल कनेक्शन तो है लेकिन जल उपलब्ध नहीं

Image
  हर घर जल नल योजना में ग्रामीणों ने लगाया भारी अनियमितता बरतने का आरोप नल कनेक्शन तो है लेकिन जल उपलब्ध नहीं नल कनेक्शन तो है लेकिन जल उपलब्ध नहीं ग्रामीणों का आरोप  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  खगड़िया,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 दिसम्बर, 2020 ) । खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत के वार्ड नं० 03/04/06 में नल जल योजना की पूरी स्थिति खराब है । जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत ही परेशानी झेलना पड़ता है । नल लगने के बाद बाबजूद पानी नहीं आ रहा है ।पानी की भारी समस्या ग्रामीणों को है । ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य द्वारा तो पाईप व नल लगा दिया गया लेकर जल की व्यवस्था अभी तक नहीं किया है । जिसके कारण पीने की पानी लोग चापाकल से दूषित पानी पीने को मजबूर है ।  सरकारी घोषणा सिर्फ हवा हवाई घोषणा बना हुआ है। जब हमारे संवाददाता द्वारा पंचायत के वार्ड में नल से जल का निरीक्षण किया गया तो पाया गया की पाईप तो घर तक है । नल कनेक्शन भी दिया गया है । लेकिन नल से जल नदारद है । ग्रामीणों ने मुखिया सहित पंचायत सचिव