विभूतिपुर बलात्कार कांड के तमाम आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित सजा दिलाये पुलिस :- ऐपवा
विभूतिपुर बलात्कार कांड के तमाम आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित सजा दिलाये पुलिस :- ऐपवा
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
लॉकडाउन ब्लात्कार- यौन अत्याचार को छुपाने के लिए नहीं लगा है- बंदना सिंह
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मई 2021 )।
विभूतिपुर कथित गैंगरेप कांड में पुलिस की भूमिका से नाराज महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने शनिवार को शहर के विवेक- विहार मुहल्ला स्थित अपने आवास पर व्यान लेने पहुंचे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चर्चित कांड में महिला के शरीर के सभी कपड़े का अलग मिलना, पूर्णरूपेण नग्न पोल में बांधा हुआ मिलना फिर महिला के अंदरुनी अंग पर नोंचने एवं चोट के निशान, पीड़िता, परिजन एवं ग्रामीणों के व्यान आदि में गैंगरेप किये जाने की मीडिया रिपोर्ट के बाद किस दबाव में पीड़िता से व्यान बदलवाने की कोशिश की जा रही है, इसकी जांच स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढ़िल्लो से करने, तत्काल घटना का उद्भेदन करने, आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने की मांग ऐपवा नेत्री ने की है।
ऐपवा नेत्री ने कड़े लिहजे में कहा है कि लाकडाउन ब्लातकार, यौन उत्पीड़न, यौन अत्याचार की घटना को छुपाने के लिए नहीं लगाया गया है । अगर साजिश के तहत मामले को दबाने की पुलिस कोशिश करेगी तो पुलिस के खिलाफ जिला से लेकर पूरे राज्य में आवाज बुलंद किया जाएगा. पत्रकार के प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्रीमती सिंह ने कहा है कि ऐसा द्वारा 28 मई को पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लों एवं जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर को ईमेल समेत वाट्सएप के माध्यम से स्मार-पत्र भेजकर उचित कारबाई की मांग की गई है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments