Posts

Showing posts with the label विधूत सम्पर्क मौत

समस्तीपुर में लगातार करेंट से हो रही मौत फिर भी विभाग चिरनिद्रा में- माले

Image
  समस्तीपुर में लगातार करेंट से हो रही मौत फिर भी विभाग चिरनिद्रा में- माले समस्तीपुर में ऐसे भी ट्रांसफार्मर है जिसपर हरा भरा पेड़ पौधे लहराते है : सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई , 2021)। समस्तीपुर में ऐसे भी ट्रांसफार्मर है जिसपर हरा भरा पेड़ पौधे लहराते है : चौंकिए नहीं! यह कोई एनिमेटेड तस्वीर नहीं है. यह चालू ट्रांसफार्मर का वास्तविक तस्वीर है, जो समस्तीपुर- गंगापुर वाया बांदे मार्ग के अलता चौर के पूर्वी भाग पर  मुख्य सड़क के दक्षिण सरायरंजन प्रखण्ड के अंतर्गत स्थित है । सटे उत्तर ताजपुर प्रखण्ड का चकश्यामनगर है । बगल में सघन आबादी की दलित बस्ती से लेकर क्षेत्र में बड़ी संख्या में माल- मवेशी पाले जाते हैं ।  पोल, ट्रांसफार्मर, 11 हजार एवं 440 वोल्टेज का तार, स्वीच, बुश, हैंडिल आदि पूरी तरह लत्तीदार पौधे से लिपटा हुआ है । स्पार्क होने से लगातार ट्रांसफार्मर से धुंआ निकलता रहता है लेकिन विभागीय कर्मी, अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में हैं । क्षेत्र में हमेशा तार टूटने, फेज गलने, लो वोल्टेज आदि का शिकायत ग्रामीणों

बिजली के करेंट लगने से घटनास्थल पर ही हुई एक युवक की मौत,बचाने गई पत्नी भी हुआ जख्मी

Image
  बिजली के करेंट लगने से घटनास्थल पर ही हुई एक युवक की मौत,बचाने गई पत्नी भी हुआ जख्मी   जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट                                               घर में मचा कोहराम  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 मई,2021)। समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड में चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार पंचायत अंतर्गत श्रीनाथपारण गांव में शनिवार को बिजली की करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वही करेंट लगते देख पति को बचाने गई पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी पत्नी का इलाज ग्रामीण स्तर पर ही की जा रही है। वही मृतक युवक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के बथुआ निवासी स्व.दामोदर सदा के 35 वर्षीय पुत्र दिलीप सदा के रूप में हुई है। वही जख्मी युवक की पत्नी की पहचान 30 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में हुई है।घटनास्थल से जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या नौ में नल जल योजना में  एक ही जगह नल जल की टोटी, बिजली मीटर व बिजली की आपूर्ति वाली तार लगा दी गई है। जहां से युवक पानी लेने के दौरान बिजली की तार को स्पर्श कर गया।जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो ग

ब्रेकिंग न्यूज....... मोटर पंप चलाने के दरम्यान करेंट की चपेट में आने से दो किसानों की हुई मौत दो बच्चे भी गये झुलस

Image
  ब्रेकिंग न्यूज....... मोटर पंप चलाने के दरम्यान करेंट की चपेट में आने से दो किसानों की हुई मौत दो बच्चे भी गये झुलस जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  मोटर पंप के करेंट से हुई दो किसानों की मौत के बाद उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ हादसे के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत पांचूपुर गांंव में करंट की चपेट में आने से दो किसानों की हुऐ मौके पर ही दर्दनाक मौत, इससे दो बच्चे भी झुलस गऐ है ।  जानकारी के मुताबिक रोसड़ा के पांचूपुर गांव में खेत में लगे बोरिंग के मोटर से करंट आने से हुआ ऐसी दर्दनाक हादसा । करेंट से मरने वाले मृतक किसानों में खुशी लाल महतो( 65 )तथा शिवजी महतो( 45 )शामिल है। जबकि राम विनोद महतो का पुत्र नीतीश (11) एवं अन्नु (5) भी विद्युत संपर्क में आकर बेहोश हो गए। सभी को बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है । घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुुरु की । मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़ ।  जनक्रान्ति प्

11 हजार हाई वोल्टेज के विधूत तार के टूटकर गिर जाने के कारण विधूत प्रवाहित रहने से तीन मवेशियों की करेंट लगने से हुई मौके पर मौत

Image
11 हजार हाई वोल्टेज के विधूत तार के टूटकर गिर जाने के कारण विधूत प्रवाहित रहने से तीन मवेशियों की करेंट लगने से हुई मौके पर मौत  जनक्रान्ति कार्यालय से खगड़िया ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट   तीन मवेशी की विधूत तार के सम्पर्क में आने के कारण हुई दर्दनाक मौत खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 नवंबर, 2020 )। 11 हजार हाई वोल्टेज के विधूत तार के टूटकर गिर जाने के कारण विधूत प्रवाहित रहने से तीन मवेशियों की करेंट लगने से हुई मौके पर मौत । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि बीती रात करीब 11:30 बजे रात्री में शुम्भा पंचायत के डीह टोला में अचानक 11 हजार हाई वोल्ट बिजली के तार गल कर गिरने से सुरेश सिंह-पिता स्व जयनारायण सिंह के तीन मवेशियों की मौत मौके पर हो गया है।  जबकि मवेशियों को बचाने के क्रम में मवेशी मालिक सुरेश सिंह भी बुरी तरह से जख्मी हो गये है। बताया जाता है कि यह घटना कोई नया नहीं है । इससे पहले भी मराईन स्थान टोला में भी इसी तरह रात हाई वोल्टेज तार गल कर गिर गई।इस तरह बार-बार घटना बिजली विभाग की लापरवाही दर्शाती है।इधर मवेशी मालिक ने सरकार से मुआ