Posts

Showing posts with the label कबीर अंतेष्टि अनुदान

ट्रक दुर्घटना में मृत डरहा निवासी सन्नी कुमार के माता निर्मला देवी को अंचलाधिकारी ने 20,000 रुपए का किया चेक प्रदान

Image
  ट्रक दुर्घटना में मृत डरहा निवासी सन्नी कुमार के माता निर्मला देवी को अंचलाधिकारी ने 20,000 रुपए का किया चेक प्रदान जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट बखरी अंचलाधिकारी से अनुग्रह राशि का चेक हस्तगत करते मृतक की मां के साथ मौके पर बागवन पंचायत के मुखिया योगेंद्र राय एवं मृतक के पिता मनोज सदा रहें उपस्थित बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अगस्त, 2022)। बेगूसराय जिलान्तर्गत बखरी प्रखंड के बखरी थाना क्षेत्र में विगत दिनों ट्रक दुर्घटना में मृत डरहा निवासी सन्नी कुमार के माता निर्मला देवी को कल दिनांक 02 अगस्त 2022 को अंचलाधिकारी बखरी शिवेंद्र कुमार के द्वारा 20,000 रुपए का चेक अनुदान प्रदान किया गया।  बताते चलें कि इस मौके पर बागवन पंचायत के मुखिया  योगेंद्र राय एवं मृतक के पिता मनोज सदा उपस्थित थे। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

पानी में से ईंट निकालने के दरम्यान डूबने से हुई 45 वर्षीय युवक की मौत

Image
  पानी में से ईंट निकालने के दरम्यान डूबने से हुई 45 वर्षीय युवक की मौत          ईंंट पानी से निकालने के क्रम मेें डूूूबने से हुई मौत जनक्रान्ति कार्यालय से संवाददाता छोटू कुमार की रिपोर्ट रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अक्टूबर, 2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत रोषड़ा प्रखंड के रहुआ गांव में पानी में से ईंट निकालने के दरम्यान डूब जाने के कारण 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई । उक्त मजदूर के डूबने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई । ग्रामीणों द्वारा किसी तरह युवक को पानी से निकाला गया । लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुका था । जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार बताते हैं की रोषड़ा प्रखंड के रहुआ गांव में गहरे पानी में रखे हुऐ ईंट को निकालने के क्रम में 45 वर्षीय युवक नूर मोहम्मद की मौत हो गई । नूर मोहम्मद के पिता सुल्तान रहुआ पंचायत के वार्ड नं० 11 निवासी बताऐ जाते है । वहीं मृतक की पत्नी आबिदा खातून का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । मृतक अपने पीछे पांच पुत्र और दो पुत्री क्रमशः 21 साल और 15 साल की ह

नून नदी में डूबने से किशोरी की हुई मौत मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

Image
  नून नदी में डूबने से किशोरी की हुई  मौत मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस       शव के पास विलाप करते मृतक बच्ची के परिवार जन ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड के नून नदी में डूबने से रविवार को एक किशोरी की मौत हो गई है। उसकी पहचान माधोपुर दिघरुआ पंचायत अंतर्गत मथुरापुर गांव निवासी सुबोध राम की पुत्री प्रीति कुमारी उम्र 12 वर्ष के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त किशोरी अपनी सहेलियों के साथ नदी किनारे बकरी चरा रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने के कारण नदी के गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई । साथ गई सहेलियों के चिल्लाने के बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से एक घंटे से अधिक की भारी मशक्कत के बाद किशोरी की लाश नदी से निकाली जा सकी। इसकी सूचना ताजपुर थाना प्रभारी को दी गई। थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के निर्देशानुसार ताजपुर थाना के ए एस आई अलख नारायण तिवारी और आर आर सिंह ने पुलिस बलों के साथ पहुंचकर लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इस घटना से शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया है। मुख