Posts

Showing posts with the label युरिया खाद्य की किल्लत

राटन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों से धान नहीं लेने को लेकर ग्रामीणों में फैल रहा आक्रोश

Image
  राटन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों से धान नहीं लेने को लेकर ग्रामीणों में फैल रहा आक्रोश जनक्रांति कार्यालय से बखरी ब्यूरो विनय रंजन कुशवाहा खेतों में लगी गेहूँ का फसल युरिया खाद के कारण हो रहा बर्बाद किसानों ने दिया आन्दोलन की चेतावनी बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 फरवरी, 2022)। बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंडान्तर्गत राटन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान नहीं खरीदे जाने के कारण वहां के ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो रहा है । क्योंकि धान पैक्स अध्यक्ष नहीं खरीद रहे हैं । वहीं किसानों ने कहा कि युरिया खाद नहीं मिल रहा है किसान को जो युरिया 280 रुपये में बोरा मिलता था आज वह कहीं 500 रुपये में मिल रहा है तो कहीं 550 रू० से 600 रुपये तक मिल रहा है । खाद इतना महंगा हो गया है फिर भी नहीं मिल रहा है । पूरे बखरी प्रखंड के अंतर्गत कहीं नहीं मिल रहा है । वहीं युरिया की किल्लत के कारण किसान बेहाल है खेतों में लगे गेहूं के फसल का स्थिति खराब होते जा रहा है । खाद के बिना कैसे गेहूं का फसल होगा । किसानों ने कहा की पैक्स द्वारा धान नहीं खरीद किया जा र