Posts

Showing posts with the label अप्रवासी मजदूर कोरेंटाईन

कोरेंटाईन सेंटर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप

Image
कोरेंटाईन सेंटर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट                                कोरेंटाईन सेंटर में मौजूद अधिकारी बहेरी/दरभंगा ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जून,2020 ) । कोरेंटाईन सेंटर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप । मिली जानकारी के अनुसार बहेरी थाना क्षेत्र के बहेरी प्रखंड के बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय के कोरेन्टाईन सेंंटर में तीन मरीज  पॉजिटिव पाया गया । पॉजिटिव मरीज मिलने से बहेरी थाना क्षेत्र में हड़कंप जैसे माहौल बना हुआ है । बहेरी थाना प्रभारी राजन कुमार ने अपने दल बल के साथ चौकसी व्यवस्था की । जिसमें बहेरी महावीर चौक को सील किया गया । जिसमें बहेरी प्रखंड क्षेत्र के सभी पदाधिकारी मौजूद थे । उक्त जानकारी बहेरी डॉक्टर चिकित्सा प्रभारी बीडी महतो ने हमारे संवाददाता को दिए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

कोरेन्टाईन सेंटर में निकला साँप लोगोंं मेंं छाई दहशत लगाई सुरक्षा की गुहार

Image
कोरेन्टाईन सेंटर में निकला साँप लोगोंं मेंं छाई दहशत लगाई सुरक्षा की गुहार समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट            एक दो नहीं तीन-तीन सांप निकलने से मचा हड़कंप समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून,2020 ) । जिले के कोरेन्टाईन सेंटर में निकला साँप लोगोंं मेंं छाई दहशत लगाई सुरक्षा की गुहार । मिली जानकारी के मुताबिक़ समस्तीपुर जिला के गोही  क्वारेंटाईन सेंटर में निकला साँप एक नहींं दो नहींं 3 सांप और भी कई हो सकते है । आखिर इस हालत में तो वहां रहने वाले लोगो की जान का खतरा काफी बढ़ जाता है और इस तरह की घटना से सभी लोग काफी दहशत में है।अधिकारियों को चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साफ सफाई का काम करवाने की कार्यवाई करें ताकि कोरेन्टाईन में रहने वाले लोग भयमुक्त रह सके अन्यथा जान बचाने के लिए कोरेन्टाईन सेंटर से भाग भी सकते है जिससे समाज और परिवार के लोगो पर कोरोना का खतरा मंडराने लगेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

समस्तीपुर में आज फिर सात नये कोरोना पॉजिटिव केश आया सामने

Image
समस्तीपुर में आज फिर सात नये कोरोना पॉजिटिव केश आया सामने समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2020 ) । कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से समस्तीपुर भी अछूता नहीं रहा । अप्रवासी बिहारी अपने गृह जिले में आने लगे है । इनलोगों को जिला प्रशासन द्वारा कोरेन्टाईन सेंटर में कोरेन्टाईन किया जाता है । जिन महिला या पुरुष की महामारी वायरस की जांच हो जाता है, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा 14 दिन क्वारेंटाईन सेंटर में क्वारेंटाईन कर दिया जाता है । और फिर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रमाणपत्र जारी करते हुऐ घर में क्वारेंटाईन रहने को कहते हुए रुख्सत कर दिया जाता है । वहीं जिन अप्रवासी महिला या पुरूषों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव निकल जाता है उन्हें एसोलेटेड क्वारेंटाईन कर दिया जाता हैं । मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अप्रवासी सात मजदूरों की कोरोना पॉजीटिव केश आज सामने आया है । उनमें गुजरात से आए अप्रवासी मजदूर समस्तीपुर एक 33 वर्षीय, दिल्ली से पटोरी/मोहिउद्दीननगर आये 50,28,48 और 30 वर्षीय के साथ ही पटोरी के ही 52 वर्ष

दरभंगा NSUI मजदूर प्रवासियों को कुशेश्वर स्थान के झझरा में किया सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित

Image
दरभंगा NSUI मजदूर प्रवासियों को कुशेश्वर स्थान के झझरा में किया सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित                                           मजदूरों को श्रद्धांजलि समस्तीपुर कार्यालय  31मई को मजदूर सहादत दिवस के रूप में घोषणा करें: त्रिभुवन कुमार दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2020 ) । दरभंगा NSUI मजदूर प्रवासियों को कुशेश्वर स्थान के झझरा में किया सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित । NSUI  जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में भारत देश के विभिन्न राज्यों से पैदल चलकर आ रहे हैं प्रवासियों सड़क दुर्घटना में क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोरोना से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कुशेश्वर स्थान के झझरा चौक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित दियाा। मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की इस कोरोना के बजह से  हमारे देश के हजारो मजदूर प्रवासियों भाई को खोए है इस पर केंद्र व राज्य सरकार उनके परिजनों के लिए स्पेशल समुचित व्यवस्था करें और 31मई को मजदूर सहादत दिवस के रूप में घोषणा करें वही निगरानी समिति अध्यक्ष दिलखुश कुमार ने

जिला प्रशासन ने किया विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वार्ता दिया दिशा निर्देश

Image
जिला प्रशासन ने किया विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वार्ता दिया दिशा निर्देश शशि भूषण कर्ण की रिपोर्ट  15 जून तक हर हाल में सभी कोरेंटाईन सेन्टर को बंद करने का दिया निर्देश  03 June से कोरेंटाईन राहत बन्द   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिला प्रशासन ने किया विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वार्ता दिया दिशा निर्देश ।  मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज विडियों कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, तथा सीओ को दिया दिशा निर्देश । वारिसनगर संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार वारिसनगर के बिडिओं अजमल परबेज, सीओ भुवनेस्वर झा को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश मिला कि प्रखंड में आनेवाला प्रवासी मजदूर यदि शहर के होते हैं, और उसके पास श्रमिक ट्रेन का टिकट हो तो उन्हें प्रखंड स्तर के कोरेण्टाइन में रखा जाएगा।  लेकिन किसी भी हाल में 15 जून तक प्रखंड स्तर के कोरेण्टाइन सेंंटर को बंद कर देना है, तथा वर्तमान मेें जितने भी राहत केंद्र चल रहे हैं उन्हें  03 ज

क्वारेंटाईन कैंपो में रह रहे लोगों के मानसिक ,शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के लिये योग ,व्यायाम और संगीत की दी जा रही है शिक्षा : जिलाधिकारी सीतामढ़ी

Image
क्वारेंटाईन कैंपो में रह रहे लोगों के मानसिक ,शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के लिये योग ,व्यायाम और संगीत की दी जा रही है शिक्षा : जिलाधिकारी सीतामढ़ी                   सीतामढ़ी जिलाधिकारी Sitamarhi Rahul kumar Report हंगामे और कुव्यवस्थाओ की तस्वीरों के बाद सीतामढी से अच्छी तस्वीरें लगी है आने  सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मई,20 ) । क्वारेंटाईन कैंपोंं में रह रहे लोगों के मानसिक ,शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के लिये योग ,व्यायाम और संगीत की दी जा रही है शिक्षा उपरोक्त जानकारी  जिलाधिकारी सीतामढ़ी ने दिया। सीतामढ़ी लगातार हंगामे और कुव्यवस्थाओ की तस्वीरों के बाद सीतामढी से अच्छी तस्वीरें आने आने लगी है शुरूआती दौर में कुव्यवस्था से अब क्वारेंटाईन कैंपोंं की व्यवस्था में सुधार नज़र आने लगी है कुछ कैंपोंं से  व्यायाम, संगीत और वृक्षारोपण की तस्वीरें आयी है । जब सीतामढी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा से इस बावत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि क्वारेंटाईन कैंपों  में रह रहे लोगों के मानसिक , शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के

जिलाधिकारी ने विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड के क्वारेंटाईन सेंटर में एक दिन बीच कर प्रभारी /प्रधानाचार्य से करेंगे लगातार14 दिन तक बैठक दिया दिशा निर्देश

Image
जिलाधिकारी ने विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड के क्वारेंटाईन सेंटर में एक दिन बीच कर प्रभारी /प्रधानाचार्य से करेंगे लगातार14 दिन तक बैठक दिया दिशा निर्देश वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 म ई,20 ) । समस्तीपुर जिला के  जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड के क्वारेंटाईन सेंटर में एक दिन बीच कर प्रभारी /प्रधानाचार्य से करेंगे लगातार 14 दिन तक बैठक दिया दिशा निर्देश।जिलाधिकारी महोदय द्वारा आज VC द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी महोदय को आदेशित किया गया है कि quarantine केंद्रों के प्रभारी/HM के साथ एक दिन बाद alternate दिनों पर अगले 14 दिनों तक लगातार बैठक करके सभी केंद्रों की समस्या से CO साहब को अवगत करवायेंगे। साथ ही सभी CO साहब को भी आदेशित किया गया है कि प्राप्त समस्या के आलोक में अविलम्ब सभी समस्या का समाधान प्राथमिकता के तौर पर करेंगे। बेहतर व्यवस्था करवाने हेतु सभ

कोरेंटाईन मरीज को 14 दिन पूरे होने पर जांच कर प्रमाण पत्र देकर घर के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का सुझाव देते हुए किया गया रवाना

Image
कोरेंटाईन मरीज को 14 दिन पूरे होने पर जांच कर प्रमाण पत्र देकर घर के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का सुझाव देते हुए किया गया रवाना रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट प्रमाणपत्र देकर कोरेंटाईन अप्रवासी मजदूरों को होम के लिए किया रवाना रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मई,20 ) । कोरेंटाईन मरीज को 14 दिन पूरे होने पर जांच कर प्रमाण पत्र देकर घर के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का सुझाव देते हुए किया गया रवाना । मिली जानकारी के अनुसार कस्तूरबा विधालय  सिंघिया में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों को 14 दिन पूरा होने पर आर० बी० एस० के चिकित्सा दल 2 के डॉ० मोहम्मद फुलहसन, डॉ० कुंवर सिंह, फार्मासिस्ट सलेन्दर कुमार के द्वारा जॉच कर प्रमाण पत्र देकर घर भेजा गया । उक्त मौके पर अंचलाधिकारी संतोष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से  पिंकेश कुमार "पप्पु" की रिपोर्ट प्रकाशित।  Published by Rajesh kumar verma

सीतामढ़ी क्वारेंटाईन सेंटर में आवासित लोगों ने प्रशासनिक कुव्यवस्था के खिलाफ सेंटर से बाहर आकर किया जमकर हंगामा

Image
सीतामढ़ी क्वारेंटाईन सेंटर में आवासित लोगों ने प्रशासनिक कुव्यवस्था के खिलाफ सेंटर से बाहर आकर किया जमकर हंगामा           कुव्यवस्था के खिलाफ कोरेंटाईन लोगों ने सड़क पर धरना दिया सीतामढ़ी जिला संवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट मौजूद पुलिस प्रशासन बना मुकदर्शक हंगामा शुरू होने के बाद उक्त स्थल पर मचा अफरातफरी का माहौल, सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस सीतामढ़ी, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मई,20 ) । सीतामढ़ी शहर में संचालित श्री राधे कृष्ण गोयनका कॉलेज के साथ ही श्री लक्ष्मी कॉलेज में आवासित कोरेंटाईन लोगों द्वारा दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटर में शुक्रवार की सुबह रह रहे लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया । उक्त लोगों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में कु-व्यवस्था का आरोप लगाते हुए सेंटर से बाहर निकल कर सड़क पर प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुऐ जमकरहंगामा किया। मिली जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी शहर के बीच में मेन रोड किनारे स्थित दोनों कॉलेजों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है । इनमें सैकड़ों लोग रह रहे हैं । इन लोगों का आरोप है कि उन्हें 04 दिन से केवल नाश्ता दिया

समस्तीपुर जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीज आज फिर नये 10 केस मिले एक महिला सहित 09 पुरूष कोरोना पॉजीटिव

Image
समस्तीपुर जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीज आज फिर नये 10 केस मिले एक महिला सहित 09 पुरूष कोरोना पॉजीटिव  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  10 नये मिलें मरीजों के साथ ही अब तक  कुल 62 पॉजिटिव मिले अप्रवासी मजदूर समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 म ई,20 ) । समस्तीपुर जिले में दिनोंदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की तायदाद बढ़ती जा रही हैं । जिससे जिलावासी में भय उत्पन्न होने लगा है । बताया जाता है कि विगत् कई दिनों से रोज अप्रवासी मजदूरों की जांच होने पर कोई ना कोई पॉजीटिव मरीज मिल रहा है । कल 23 मरीज के साथ ही जिलेभर की कोरोनटाईन मरीज की सूची नये 10 मरीज मिलने के साथ ही मरीजों की कुल संख्या  बढ़कर 62 हो गई है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।  Published by Rajesh kumar verma 

अप्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाईन सेंटर में प्रदान की जा रही सुविधाओं का मुख्य सचिव द्वारा विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया समीक्षा

Image
अप्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाईन सेंटर में प्रदान की जा रही सुविधाओं का मुख्य सचिव द्वारा विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया समीक्षा  समस्तीपुर कार्यालय  आगे के दिनों में भी बड़ी संख्या में प्रवासियों के अपने अपने घर वापस लौटने की सूचना प्राप्त है। उन्होंने कहा है कि देश के कुछ बड़े शहरों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा   केस बढ़े है। लिहाजा उन शहरों से आने वाले प्रवासी कामगारों पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। पटना/दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 मई,20 ) ।अप्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाईन सेंटर में प्रदान की जा रही सुविधाओं का मुख्य सचिव द्वारा विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया समीक्षा ।  जानकारी के अनुसार सरकार के मुख्य सचिव द्वारा आज वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंंग के माध्यम से जिला के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में प्रवासी मजदूरों के लिए संचालित क्वारेंटाईन केन्द्रों में प्रदान की जा रही सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा किया गया। उन्होंने बताया कि बहुत बड़ी संख्या में   प्रवासी मजदूरों/ कामगारों का बिहार में आगमन हो चुका है और आगे के दिन

कोरेंटाईन सेंटर में आवासित बछवाड़ा में दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप

Image
कोरेंटाईन सेंटर में आवासित बछवाड़ा में दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट  बछवाड़ा बीडीओ डॉ० विमल कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है । बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 म ई,20 )। बछबाड़ा प्रखंड के रानी मध्य विद्यालय रानी परिसर स्थित क्वारेंटाईन सेंटर में  रह रहे दो प्रवासी मजदूरों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से समूचे क्वारेेंंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया। सभी प्रवासी मजदूरों के बीच भय का वातावरण कायम हो गया है। मामले को लेकर बछवाड़ा बीडीओ डॉ० विमल कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। जिसमें चमथा एक पंचायत के वार्ड संख्या 3 के 18 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। उक्त युवक हरियाणा राज्य के रोहतक जिले से आया था।  उक्त युवक हरियाणा रोहतक से अपने गांव चमथा एक पंचायत के बङखूंट गांव आया। जहां ग्रामीणों द्वारा उक्

विभूतिपुर प्रखंड के कोरेन्टाईन सेंटर के मरीजों के मनोरंजन के लिए मुखिया ने कराया लौंडा डांस

Image
विभूतिपुर प्रखंड के कोरेन्टाईन सेंटर के मरीजों के मनोरंजन के लिए मुखिया ने कराया लौंडा डांस समस्तीपुर ब्यूरो  अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 मई,20 ) । समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड के कर्रख गांव में एक ऐसा कोरेन्टीन सेंटर जहांं प्रवासियों में कुछ लोक कलाकार है जिसकी जानकारी मुखिया को लगी तो सोमवार को रात्रि में रंगारंग लौंडो की नई नाच मुखिया जी करवा दिए । जिससे सेंटर में रह रहे कोरेन्टाईन लोगों ने खूब आनंद उठाया। अब इस आयोजन पर सवाल उठने लगी है।अंचलाअधिकारी उदयकांत मिस्र ने बताया कि सेंटर के प्रभारी से यह पूछा जा रहा है कि आखिर उन्होंने इसकी अनुमति कैसे दी है... ? इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया ललन पासवान ने बताया कि कलाकार भी प्रवासियों में से ही इनके मनोरंजन के लिए दो घंटे का यह आयोजन किया गया था। इसमें बाहरी किसी भी बाहरी लोगो की शामिल नही थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

सीतामढ़ी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 09 हुई जिलाधिकारी ने जिला वासियों से सजग व सतर्क रहने की अपील की

Image
सीतामढ़ी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 09 हुई जिलाधिकारी ने जिला वासियों से सजग व सतर्क रहने की अपील की सीतामढ़ी जिला संवाददाता राहुल खन्ना की रिपोर्ट सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मई,20 )। सीतामढ़ी जिले में पॉजिटिव मरीजो की संख्या 09 हो गई है। जिसकी जानकारी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने दिया है। वही डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि सीतामढ़ी जिला के बेलसंड में एक और कोरोना मरीज की पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। जो युवक बेलसंड का है। ये युवक ट्रेन से सीतामढ़ी आए थे।जो कोरेन्टाइन सेंटर में रह रहे थे।इन्हें तुरंत आईसुलेट करके अग्रसर करवाई की जा रही है।वही डीएम अभिलाषा कुमारीं शर्मा ने जिला वासियों से सजग व सतर्क रहने की अपील की है।जिसकी जानकारी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने दिया है।  समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुल खन्ना की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

क्वारेंटाइन सेंटर का सच हुआ उजागर, सरकारी सहायता नगण्य

Image
क्वारेंटाइन  सेंटर  का सच  हुआ उजागर, सरकारी सहायता नगण्य बिपीन कुमार की रिपोर्ट  परोड़िया में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में आवासीत क्वारेंटाईन लोगों को सेंटर से किसी प्रकार की सुविधा उपल्बध नहीं         परोड़िया स्कूल में बने क्वारेंटाईन सेंटर में सरकारी सहायता नगण्य हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मई,20 )। परोड़िया में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में आवासीत क्वारेंटाईन लोगों को सेंटर से किसी प्रकार की सुविधा उपल्बध नहीं सरकारी सहायता नगण्य है। क्वारेंटाईन सेंटर में आवासित क्वारेंटाईन लोगों ने बताया है कि अभी तक हमलोगों को किसी प्रकार की सहायता उपल्वध नहीं कराया गया है । हमलोग जैसे तैसे दिन गुजार रहें । मालूम है की हसनपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय  परोरिया  में  क्वारेंटाइन  सेंटर बनाया गया है । जिसमें अभी तक प्रवासी मजदूर को किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं  दिया गया हैं । जिससे ऐसा लगता है कि कागज पर ही सभी सुविधाएं उपल्वध है धरातलीय दिखावा चल रहा है । जिसके कारण जिला प्रशासन के साथ ही राज्य शासन द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पत्र

कोरेंटाईन सेंटर पर जाने को तत्पर अप्रवासी मजदूर ने किया हंगामा

Image
कोरेंटाईन सेंटर पर जाने को तत्पर अप्रवासी मजदूर ने किया हंगामा  दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  थाने के पदाधिकारी ने समझाबुझाकर भेजा मजदूरों को अलग-अलग सेंटर दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मई,20 )। दरभंगा जिला से  बहेरी स्वास्थ्य केंद्र पर आए हुए प्रवासी  मजदूरों ने अपने मन से कोरोटाईन  सेंटर जाने के लिए परेशान थे । जिसके कारण डॉक्टरों से हो हंगामा करना शुरू कर दिए । जिसके बाद डॉक्टर चिकित्सा प्रभारी बीडी महतो ने बहरी थाना प्रभारी को सूचना दिए और बताएं कि बाहर से आए हुए  प्रवासी मजदूरों हम लोगों को बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं ।  इसके बाद थाना प्रभारी  सब इंस्पेक्टर आराधना कुमारी अपने दल बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा के कोरोंंटाइन सेंटर भेजवाए और डॉक्टर बीडी महतो ने बताऐ कि आप लोगों अपने मन से जाइएगा तो खाना का प्रबंध कहां से होगा इसलिए जहां हम भेज रहे हैं आप लोग जाइए सुरक्षित रहिएगा  हम लोगों पूरी तत्परता से आप लोगों का ध्यान रखेंगे डॉक्टर बीडी महतो ने उपरोक्त जानकारी दी। समस्तीपुर कार्यालय

तमिलनाडु से आए लोगों को किया गया कोरेंटाइन,मुखिया ने करवाया जरूरी चीजों का इस्तेमाल

Image
तमिलनाडु से आए लोगों को किया गया कोरेंटाइन,मुखिया ने करवाया जरूरी चीजों का इस्तेमाल                   कोरेंटाईन सेंटर उत्क्रमित मध्य विधालय दोना नवादा ब्यूरो आकाश कुमार की रिपोर्ट नवादा जिला में अब तक 36 मरीज मिल चुके है नवादा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 म ई,20 )। नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड अन्तर्गत दोना पंचायत में तमिलनाडु से आए 10 लोगों को उत्कर्मित मध्य विद्यालय दोना में किया गया कोरंटाइन । दोना के मुखिया रामानुज प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आए हुए श्रमिको को दोना गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रखा गया है । दोना पंचायत के उप मुखिया अंजय कुमार लगातार आए हुए श्रमिको की सेवा में सुबह से लगे हुए है और गर्मी को देखते हुए जेनरेटर का भी प्रबंध किया गया है। सरकार और प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मृतुन्जय कुमार के दिशा निर्देश पर  सेनेटाइजर, साबुन, मच्छरदानी , बिछावन की उत्तम इंतजाम किया गया है। हालात को देखते हुए रहने के लिए और भी बेड का इंतजाम किया जा रहा है, फिलहाल अभी 10 बेड का इंतजाम किया गया है। सभी श्रमिको से सामूहिक दूरी बनाकर