क्वारेंटाइन सेंटर का सच हुआ उजागर, सरकारी सहायता नगण्य
क्वारेंटाइन सेंटर का सच हुआ उजागर, सरकारी सहायता नगण्य
बिपीन कुमार की रिपोर्ट
परोड़िया में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में आवासीत क्वारेंटाईन लोगों को सेंटर से किसी प्रकार की सुविधा उपल्बध नहीं
परोड़िया स्कूल में बने क्वारेंटाईन सेंटर में सरकारी सहायता नगण्य
हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मई,20 )। परोड़िया में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में आवासीत क्वारेंटाईन लोगों को सेंटर से किसी प्रकार की सुविधा उपल्बध नहीं सरकारी सहायता नगण्य है। क्वारेंटाईन सेंटर में आवासित क्वारेंटाईन लोगों ने बताया है कि अभी तक हमलोगों को किसी प्रकार की सहायता उपल्वध नहीं कराया गया है । हमलोग जैसे तैसे दिन गुजार रहें । मालूम है की हसनपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय परोरिया में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है । जिसमें अभी तक प्रवासी मजदूर को किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं दिया गया हैं । जिससे ऐसा लगता है कि कागज पर ही सभी सुविधाएं उपल्वध है धरातलीय दिखावा चल रहा है । जिसके कारण जिला प्रशासन के साथ ही राज्य शासन द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पत्रकारों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है की कहीं क्वारेंटाईन सेंटर का सच उजागर ना हो जाऐं । इसके पीछे जरूर कुछ ना कुछ रहस्य अवश्य है इसीलिए पत्रकारों को मना किया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपीन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
http://dhunt.in/9Golg
लिंक पेज शेयर, फॉलो, कॉमेंट, लाईक अवश्य करें न्यूज अपडेट
बिपीन कुमार की रिपोर्ट
परोड़िया में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में आवासीत क्वारेंटाईन लोगों को सेंटर से किसी प्रकार की सुविधा उपल्बध नहीं
परोड़िया स्कूल में बने क्वारेंटाईन सेंटर में सरकारी सहायता नगण्य
हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मई,20 )। परोड़िया में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में आवासीत क्वारेंटाईन लोगों को सेंटर से किसी प्रकार की सुविधा उपल्बध नहीं सरकारी सहायता नगण्य है। क्वारेंटाईन सेंटर में आवासित क्वारेंटाईन लोगों ने बताया है कि अभी तक हमलोगों को किसी प्रकार की सहायता उपल्वध नहीं कराया गया है । हमलोग जैसे तैसे दिन गुजार रहें । मालूम है की हसनपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय परोरिया में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है । जिसमें अभी तक प्रवासी मजदूर को किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं दिया गया हैं । जिससे ऐसा लगता है कि कागज पर ही सभी सुविधाएं उपल्वध है धरातलीय दिखावा चल रहा है । जिसके कारण जिला प्रशासन के साथ ही राज्य शासन द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पत्रकारों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है की कहीं क्वारेंटाईन सेंटर का सच उजागर ना हो जाऐं । इसके पीछे जरूर कुछ ना कुछ रहस्य अवश्य है इसीलिए पत्रकारों को मना किया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपीन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
http://dhunt.in/9Golg
लिंक पेज शेयर, फॉलो, कॉमेंट, लाईक अवश्य करें न्यूज अपडेट
Comments