Posts

Showing posts with the label पोखर उड़ाही

पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले को मैनेज करने में लगे मुखिया जवाहर साह- सुरेन्द्र

Image
  पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले को मैनेज करने में लगे मुखिया जवाहर साह- सुरेन्द्र माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले को मैनेज करने में लगे है मुखिया जवाहर साह जब बुधवार को एसडीओ के आदेश पर जांच हो गई तो गुरूवार को फिर कैसा जांच- बंदना सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर ,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 दिसंबर, 2020 ) । पांडे पोखर फर्जीवाड़ा की जांच एवं आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर 08 वें दिन प्रखंड पर आहूत घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को समाप्त कराते अपने नेतृत्व में जांच जब एसडीओ रवींद्र कुमार दिवाकर ने करा ही लिया तो गुरूवार को ताजपुर मुखिया जवाहर साह द्वारा कौन सा जांच और किसके आदेश पर किया जा रहा है...? विदित हो कि गुरूवार को मुखिया के नेतृत्व में गरीब- मजदूर महिला को गुमराह कर झूठे कागज पर दस्तखत कराकर पांडे पोखर पर वीडियोग्राफी कराया जा रहा था ।  जानकारी होने पर कई पत्रकार के साथ माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, लक्ष्मण साह, भाजपा के राजीव सुर्यवंशी, कई पीआरएस, स्थानीय नागरिकों के समक्ष कथित

पोखर उड़ाही में 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा समेत अन्य मांगों पर कार्रवाई को लेकर माले ने शुरू किया घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन

Image
  पोखर उड़ाही में 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा समेत अन्य मांगों पर कार्रवाई को लेकर माले ने शुरू किया घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन प्रखण्ड प्रशासन के उदासीनता के खिलाफ मांग पूरा होने तक जारी रहेगा आंदोलन- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्त्तीपुुर,बिहार (  जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 दिसंबर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पंचायत के वार्ड-5 स्थित पांडे पोखर उड़ाही में 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा पर एफआईआर दर्ज करने, राशि उठाव के बाबजूद अधूरा पड़ा नलजल योजना को पूरा कर जलापूर्ति शुरू करने, दाखिल- खारिज, एलपीसी बनाने में घूस लेने पर रोक लगाने, भूमिहीन को वास की जमीन देने एवं बसे को पर्चा देने, सब्जीमंडी में शौचालय, शेड, बैंक, गार्ड देने, पंचायत समिति फंड से विकास कार्य करने, बकाया शौचालय, आवास, कन्या विवाह, पेंशन राशि देने, बकाया चुनाव कार्य राशि रसोईया, सेविका, सहायिका को देने, मोतीपुर वार्ड-10 में जर्जर सड़क बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को भाकपा माले के बैनर तले प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन एवं

पांडे पोखर उड़ाही फर्जीवाड़ा में तमाम सबूत के बाबजूद अधिकारी एफआईआर दर्ज करने से कतरा रहे :- सुरेन्द्र प्र० सिंह

Image
  पांडे पोखर उड़ाही फर्जीवाड़ा में तमाम सबूत के बाबजूद अधिकारी एफआईआर दर्ज करने से कतरा रहे :- सुरेन्द्र प्र० सिंह 16 दिसंबर से प्रखंड पर आहूत घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन एफआईआर दर्ज होने तक जारी रहेगा- माले जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसंबर 2020 ) । पानी भरा ताजपुर पंचायत के पांडे पोखर का मिट्टी उड़ाही के नाम पर 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा का बहुचर्चित मामले में तमाम सबूत बीडीओ, एसडीओ, डीडीसी आदि को उपलब्ध कराने के बाबजूद एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने से आक्रोशित भाकपा माले के कार्यकर्ता भीषण ठंढ़ के बाबजूद 16 दिसंबर से प्रखंड मुख्यालय पर पूरी तैयारी के साथ अनिश्चितकालन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन चलाने की घोषणा की है  ।इसे लेकर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को बीडीओ को स्मार-पत्र देने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ताजपुर पंचायत के वार्ड-05 स्थित पांडे पोखर पानी से लबालब भरा हुआ है। बाबजूद इसके पोखर से मिट्टी उड़ाही के नाम पर मुखिया जवाहर साह द्वारा कुछ अधिकारियों एवं कर्मियों को

पोखर उड़ाही के नाम पर 09 लाख रू० फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर माले ने किया प्रदर्शन

Image
  पोखर उड़ाही के नाम पर 09 लाख रू० फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर माले ने किया प्रदर्शन   कार्रवाई नहीं हुई तो प्रखण्ड पर करेंगे अनशन आंदोलन 16 दिसंबर से- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 दिसंबर, 2020 ) । ताजपुर पंचायत के वार्ड-5 स्थित रामदयाल चौक के पानी भरा पांडे पोखर का नवंबर में उड़ाही के नाम पर मुखिया श्री जवाहर साह द्वारा अधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा कर निकासी किए जाने के खिलाफ आरोप की जांच कर आरोपियों पर एफआईआर करने की मांग को लेकर सोमवार को उक्त पोखर पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। सुबह से ही माले कार्यकर्ता झंडे, बैनर, कार्डबोर्ड लेकर जुटने लगे। करीब 11 बजे माले कार्यकर्ताओं ने रामदयाल चौक से विशाल जुलूस निकाला। जोरदार नारेबाजी करते पोखर पर पहुंचकर प्रदर्शन के बाद सभा में तब्दील हो गया । इस मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, शंकर सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव राय, मो० चांदबाबू, मो० राजू,

पांडे पोखर की उड़ाही के नाम पर हुआ लाखों रुपए का गबन के विरोध में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया आयोजित सफलता के लिए जनसंपर्क जारी : सुरेन्द्र

Image
  पांडे पोखर की उड़ाही के नाम पर हुआ लाखों रुपए का गबन के विरोध में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया आयोजित सफलता के लिए जनसंपर्क जारी : सुरेन्द्र पांडे पोखर की उड़ाही के नाम पर लाखों का हुआ गबन जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/,समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 दिसंबर, 2020 ) । ताजपुर पंचायत के वार्ड-5 रामदयाल चौक स्थित पांडे पोखर उड़ाही के नाम पर मुखिया द्वारा 09 लाख रूपये अवैध निकासी की जांच कर एफआईआर करने की मांग को लेकर सोमवार को आहूत पोखर पर प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने को लेकर शनिवार को माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, रतन सिंह, बंदना सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव राय आदि ने पंचायत के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर बड़ी भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील पंचायतवासी से की ।   मौके पर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पांडे पोखर जलमग्न है ।  बाबजूद इसके मुखिया श्री जवाहर साह अधिकारी एवं कर्मियों को मिलाकर नवंबर में पानी भरा पोखरा का फर्जी उड़ाया दिखाकर करीब 09 लाख रूपये

चन्दौली पोखरा उड़ाही में धान्धली को लेकर जिलाधिकारी व उच्चाधिकारी से की लिखित शिकायत

Image
चन्दौली पोखरा उड़ाही में धान्धली को लेकर जिलाधिकारी व उच्चाधिकारी से की लिखित शिकायत पुर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, सरपंच व मुखिया पति उमेश सहनी की मिलीभगत से होती है मिट्टी की अवैध बिक्री:- हरेराम चौधरी उजियारपुर संवाददाता रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट पुर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, सरपंच व मुखिया पति उमेश सहनी की मिलीभगत से मिट्टी की अवैध खनन कर एम एन डी कालेज कैम्पस में गिराया जा रहा है ।   उजियारपुर/समस्तीपुर ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय  09 जून,2020 ) । उजियारपुर प्रखंड के रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत में लघु सिंचाई विभाग द्वारा चन्दौली पोखरा की उड़ीही में हो रहे धांंधली व मिट्टी की अवैध खनन व बिक्री को लेकर जिलाधिकारी व संबन्धित अन्य उच्चाधिकारी से लिखित शिकायत पंचायत के कर्मठ व्यक्ति हरेराम चौधरी ने की है । श्री चौधरी के अनुसार पुर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह,सरपंच व मुखिया पति उमेश सहनी की मिलीभगत से मिट्टी की अवैध खनन कर एम एन डी कालेज कैम्पस में गिराया जा रहा है साथ ही पंचायत से बाहर पतैली पंचायत सरकार भवन में भी मिट्टी जा रही है जो लगभग 450 प्रति टेलर के हिसा