पोखर उड़ाही के नाम पर 09 लाख रू० फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर माले ने किया प्रदर्शन

 पोखर उड़ाही के नाम पर 09 लाख रू० फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर माले ने किया प्रदर्शन

 कार्रवाई नहीं हुई तो प्रखण्ड पर करेंगे अनशन आंदोलन 16 दिसंबर से- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 दिसंबर, 2020 ) । ताजपुर पंचायत के वार्ड-5 स्थित रामदयाल चौक के पानी भरा पांडे पोखर का नवंबर में उड़ाही के नाम पर मुखिया श्री जवाहर साह द्वारा अधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा कर निकासी किए जाने के खिलाफ आरोप की जांच कर आरोपियों पर एफआईआर करने की मांग को लेकर सोमवार को उक्त पोखर पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया।

सुबह से ही माले कार्यकर्ता झंडे, बैनर, कार्डबोर्ड लेकर जुटने लगे। करीब 11 बजे माले कार्यकर्ताओं ने रामदयाल चौक से विशाल जुलूस निकाला। जोरदार नारेबाजी करते पोखर पर पहुंचकर प्रदर्शन के बाद सभा में तब्दील हो गया । इस मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, शंकर सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव राय, मो० चांदबाबू, मो० राजू, राजदेव प्रसाद सिंह,ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, सुखदेव सिंह, बिन्देश्वर राय, लक्ष्मण साह, मुंशीलाल राय, अर्जुन शर्मा, मोतीलाल सिंह, विनोद शर्मा, मनोज सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया । 

 वहीं मौके पर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि पांडे पोखर जलमग्न है. बाबजूद इसके मुखिया श्री जवाहर साह अधिकारी एवं कर्मियों को मिलाकर नवंबर में पानी भरा पोखरा का फर्जी उड़ाया दिखाकर करीब 09 लाख रूपये का अवैध निकासी कर लिया है। इससे पहले भी मुखिया द्वारा कई योजनाओं लूट-भ्रष्टाचार का मामला सामने आ चुका है लेकिन इस बार का भ्रष्टाचार बिल्कुल स्पष्ट है । ऐसे में विकास योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार रोकने की जिम्मेवारी के तहत माले अपने जनपक्षीय भूमिका का निर्वाह करते हुए संघर्ष कर रही है। 

प्रशासन दोषियों पर एफआईआर दर्ज करें, निकाले गये राजस्व को जमा कराये अन्यथा 16 दिसंबर से प्रखंड पर अनिश्चितकालीन अनशन आंदोलन चलाने की उन्होंने घोषणा की। उन्होंने आमजनों से अपील की कि 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद पर 09 बजे से गांधी चौक से निकलने वाले बंदी जुलूस में शामिल होकर सफल बनाने की की । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित