Posts

Showing posts with the label छात्रों ने किया सड़क जाम आन्दोलन

जर्जर स्कूल के छत को जीर्णोद्धार करने के सवाल को लेकर छात्रों ने किया सड़क जाम धरना प्रदर्शन

Image
  जर्जर स्कूल के छत को जीर्णोद्धार करने के सवाल को लेकर छात्रों ने किया सड़क जाम धरना प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ नेहा कुमारी की रिपोर्ट स्कूल में शुद्ध जल शौचालय फर्नीचर भगवान भरोसे,शिक्षक आदि बुनियादी सुविधा का है घोर अभाव : आन्दोलनकारी छात्र-छात्रा खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अगस्त, 2022)।  खगड़िया जिला के बेला से अखिल भारतीय मिशन परिषद से संबद्धता प्राप्त मिशन छात्र संघ के बैनर तले सर्वोदय मध्य विद्यालय बेला के छात्र-छात्राओं द्वारा बेला चौक निकट विद्यालय के सामने खगड़िया-बखरी रोड मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन सभा किया। आंदोलन में बेला स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भाग लेकर अपना अपना आक्रोश व्यक्त किया। वहीं छात्रों ने कहा कि स्कूल का छत जर्जर है, छत का प्लास्टर  झरकर गिर रहा है , किसी भी वक्त छत गिर सकता है जिससे वर्ग में पढ़ रहे बच्चे छात्र हताहत हो सकते हैं । कभी भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। समय रहते अगर छत भवन का जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो आंदोलन तेज एवं उग्र किया जाएगा

आरआरबी/एनटीपीसी परिणाम धांधली,ग्रुप डी की परीक्षा में नया नियम लागू करने,छात्रों व शिक्षकों पर लाठीचार्ज-दर्ज एफआईआर के खिलाफ़ छात्रों ने की ओवरब्रिज जाम

Image
  आरआरबी/एनटीपीसी परिणाम धांधली,ग्रुप डी की परीक्षा में नया नियम लागू करने,छात्रों व शिक्षकों पर लाठीचार्ज-दर्ज एफआईआर के खिलाफ़ छात्रों ने की ओवरब्रिज जाम जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट एसएफआई एवं डीवाईएफआई के बैनर तले छात्र युवाओं ने स्टेशन रोड स्थित शहीद उदय शंकर भवन से जुलूस निकाला और कराया समस्तीपुर बंद समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जनवरी 2022 ) । छात्र युवा संगठनों के आह्वान पर आहूत बिहार बंद के तहत समस्तीपुर में एसएफआई एवं डीवाईएफआई के बैनर तले छात्र युवाओं ने स्टेशन रोड स्थित शहीद उदय शंकर भवन से जुलूस निकाला और समस्तीपुर बंद कराते हुए छात्र युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, रोजगार देने का वादा पूरा करो, वादाखिलाफी नहीं चलेगी, छात्र युवा विरोधी प्रधानमंत्री मुर्दाबाद, छात्र युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद, एसएफआई डीवाईएफआई जिंदाबाद का नारा लगाते हुए जुलूस ओवर ब्रिज पहुंचा और सड़क जाम किया गया । जुलूस का नेतृत्व एसएफआई के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार एवं डीवाईएफआई के जिला मंत्री महेश कुमार ने किया ।