जर्जर स्कूल के छत को जीर्णोद्धार करने के सवाल को लेकर छात्रों ने किया सड़क जाम धरना प्रदर्शन

 जर्जर स्कूल के छत को जीर्णोद्धार करने के सवाल को लेकर छात्रों ने किया सड़क जाम धरना प्रदर्शन


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ नेहा कुमारी की रिपोर्ट


स्कूल में शुद्ध जल शौचालय फर्नीचर भगवान भरोसे,शिक्षक आदि बुनियादी सुविधा का है घोर अभाव : आन्दोलनकारी छात्र-छात्रा

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अगस्त, 2022)।  खगड़िया जिला के बेला से अखिल भारतीय मिशन परिषद से संबद्धता प्राप्त मिशन छात्र संघ के बैनर तले सर्वोदय मध्य विद्यालय बेला के छात्र-छात्राओं द्वारा बेला चौक निकट विद्यालय के सामने खगड़िया-बखरी रोड मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन सभा किया।


आंदोलन में बेला स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भाग लेकर अपना अपना आक्रोश व्यक्त किया।


वहीं छात्रों ने कहा कि स्कूल का छत जर्जर है, छत का प्लास्टर  झरकर गिर रहा है , किसी भी वक्त छत गिर सकता है जिससे वर्ग में पढ़ रहे बच्चे छात्र हताहत हो सकते हैं । कभी भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। समय रहते अगर छत भवन का जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो आंदोलन तेज एवं उग्र किया जाएगा ।

जिसका जिम्मेदार सरकार के साथ ही जिला प्रशासन होगा।
स्कूल के वर्ग षष्टम की छात्रा राज नंदनी कुमारी ने बेबाकी से स्कूल में विषमता की पोल खोलते हुए कही कि क्या डीएम, मंत्री, प्रधानमंत्री का बच्चा ऐसे अव्यवस्था में पढ सकता है..?

एक चुभती हुई सवाल पत्रकारों के माध्यम से सरकार एवं प्रशासन से किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है । स्कूल में फिलहाल मात्र 3 शिक्षक उपलब्ध है। एक वर्ग में दो से ढ़ाई सौ छात्र-छात्रा किसी प्रकार से भेड़ बकरी की तरह बैठने के लिए मजबूर है।


धरना प्रदर्शन में अविनाश भास्कर, सुमन झा, अभिमन्यु कुमार, दिलीप, आलोक, अमित, राम पदारथ, अभिषेक, राकेश, मोहन आदि ने शिक्षा एवं भवन विभाग के प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण गुणवत्ता विहीन है जांच करने की जरूरत है ठेकेदार पर कार्रवाई हो। इधर, अखिल भारतीय मिशन परिषद ने जिलाधिकारी से त्वरित कार्रवाई करते हुए भवन का जीर्णोद्धार करने का मांग किया है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments