Posts

Showing posts with the label तटबंध

करेह नदी के बांया तटबंध की काफी जर्जरता स्थिति को लेकर तटबंध की अविलंब निर्माण कराने की मांग क्षेत्रीय विधायक राजकुमार राय ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में किया

Image
करेह नदी के बांया तटबंध की काफी जर्जरता स्थिति को लेकर तटबंध की अविलंब निर्माण कराने की मांग क्षेत्रीय विधायक राजकुमार राय ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में किया  समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट                                            विधायक राजकुमार राय समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई, 2020 ) । करेह नदी के बांया तटबंध की काफी जर्जरता स्थिति को लेकर तटबंध की अविलंब निर्माण कराने की मांग क्षेत्रीय विधायक राजकुमार राय ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में किया । बताया जाता है कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करेह नदी के बाँया तटबंध काफी जर्जर स्थिति रहने के कारण( सिरनिया से सलहा चन्दन फुहिया दर्जिया) बांध शीघ्र बाढ़ के बाद निर्माण किया जाय । जो फेज lll के द्वारा निर्माण कार्य होना है, जल संसाधन विभाग के सचिव के द्वारा कई बार स्थल जाँच करने के करने के वाबजूद कार्य नहीं किया गया है, उन्होंने पत्र लिखित देकर सदन के माध्यम सरकार से आग्रह किया हैं की शीध्र तटबंध का निर्माण कराया जाय । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्व

शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत वाटर वेज बांध के निरीक्षण के साथ ही प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह कांकर गांव के बांध किनारे बसे हुऐ घरों में जल जमाव का लिया जायजा

Image
शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत वाटर वेज बांध के निरीक्षण के साथ ही प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह कांकर गांव के बांध किनारे बसे हुऐ घरों में जल जमाव का लिया जायजा  पदाधिकारी से मिलकर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का दिलाया बाढ़ पीड़ितों को दिलासा जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई, 2020 ) । शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत वाटर वेज बांध के निरीक्षण किया प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह वहीं कांकर गांव के बांध किनारे बसे हुऐ घरों में जल जमाव का लिया जायजा । पदाधिकारी से मिलकर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का दिलाया बाढ़ पीड़ितों को दिलासा । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर अजीत कुमार सिंह अपने साथियों के साथ ले रहे है तटबंधों के साथ बाढ़ पीड़ितों का जाएजा ।       वाटर वेज बांध का निरीक्षण करते कांग्रेसी नेता इसी क्रम में आज शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत वाटर वेज बांध के निरीक्षण करने पहुंचे प्रखंड कांग्रेस महासचिव सह सोशल मीडिया जिला प्रभारी लखीसराय अजीत कुमार सिंह । उन्होंने

शिवाजीनगर प्रखंड में बहने वाली करेह नदी ने लिया विकराल रूप

Image
शिवाजीनगर प्रखंड में बहने वाली करेह नदी ने लिया विकराल रूप  कहीं हो रहा पानी का रिसाव तो कहीं फूटने का सता रहा ग्रामीणों को डर  हमारे संवाददाता पुनीत मंडल की रिपोर्ट  शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त,2020 ) । शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत मुख्यालय के बगल से गुजरने वाली करेह नदी का विकराल रूप ले लिया है । बार्याही घाट से लेकर बुनियादपुर सिरसिया तक का बांध जर्जरीभूत का रूप ले  चुका है । कहीं-कहीं पानी का रिसाव तू कहीं मौका फूटने का डर ग्रामीणों को सता रहा है । वहींं बुनियादपुर स्लुइस गेट के पास पानी तेजी से बाहर पानी का बहाव दिखा । वहां पर पहुंचने के बाद देखा गया कि आपदा विभाग के नियुक्त किए गए पदाधिकारी व प्रशासन संवेदक स्थानीय लोग सब सब मिलकर तेज पानी के बहाव को रोके वही घिवाही स्लुइस गेट के ऊपरी भाग तक पानी ने अपना रूप ले चुका है। लेकिन वहां बांध के नीचे बसे हुए ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना हुआ है । कुछ लोग अपना अपना जरूरी सामान लेकर ऊंची स्थान पर चले गए हैं ! तो कुछ लोग डरे सहमे हुए हैं । लोगों को डर सता रहा है लेकिन लो

शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाली करेह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर बहने को लेकर तटबंध टूटने का खतरा बढ़ा,ग्रामीण हुऐ दहशत जदा

Image
शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाली करेह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर बहने को लेकर तटबंध टूटने का खतरा बढ़ा,ग्रामीण हुऐ दहशत जदा                  ग्रामीण जूटे तटबंध बचाओ अभियान में  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के  नदी उफान पर हैं । वहीं करेह नदी के बाए भाग का जो बांध है , वह बर्याही से लेकर बेलहर शुलिस गेट तक का जो बांध है वह जर्जरता कि स्थिति बना हुआ है । वही बांध के दूसरे भाग जगह जगह पानी का रिसाव चल रहा है बांध से सटे गांव बोरज बेलहर लालपुर खरसाम मजरहिया व घीवाही इन सभी दर्जनों गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है । जर्जर बांध को देखकर लोगों ने अपना अपना जरूरी समान लेकर किसी सुरक्षित व ऊंचे स्थान पर जाने की तैयारी में लगे हैं वही प्रशासन व फ्लड विभाग के सभी पदाधिकारी एवं संवेदक के द्वारा और वहां के स्थानीय मजदूरों के द्वारा इस जर्जरता बांध के मरम्मत करने में दिन रात मेहनत करने में जूटे रहते हैं ।  समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुनित मंडल की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankran

बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव हुए जलमग्न

Image
बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव हुए जलमग्न दरभंगा जनक्रान्ति ब्यूरो चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट   बाढ़ की पानी से निकालने का प्रयास करते एक दूसरे को ग्रामीण दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई, 2020 ) । बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं । ग्रामीण के काफी कोशिशों के बावजूद यह बांध टूट गया ।ग्रामीणों ने  बताया कि यहां अभी तक प्रशासन के कोई भी अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के लिए नहीं आए हैं । इस बांध के टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए । बाढ़ के पानी से सुसारी , बिठौली,  नंदा पट्टी , महुली , शंकर लोहार आदि गांव प्रभावित हुए हैं । वहीं  ग्रामीणों रामबाबू झा कहते हैं कि लगभग हर साल हम लोगों को बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से जूझना पड़ता है । वहींं  मुरारी कुमार कहते हैं कि जब से पानी चढ़ता है । हम लोग दिन-रात बांध पर ही डेरा डाले रहते हैं । वही रोशन कुमार झा कहते हैं कि हर समय चिंता बना रहता है कि कब बांध टूट जाएगा और हुआ भी ऐसा ही है । ग्रामीण दीपक कुमा

समस्तीपुर जिला में आपदा विभाग कि लापरवाही से कल्याणपुर प्रखंड के कई क्षेत्र में बांध की स्थिति नाजुक.. ?कभी भी टूट सकता है बांध..?

Image
समस्तीपुर जिला में आपदा विभाग  कि लापरवाही  से कल्याणपुर प्रखंड के कई क्षेत्र में बांध की स्थिति नाजुक.. ..? कभी भी टूट सकता है बांध..? जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट  जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर ने भी कई दफे जाकर स्थिति का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश भी दिए । परंतु जिला अधिकारी का निर्देश कागजी पन्नों पर ही है । सूत्र की माने तो बांध पर कोई निशुल्क नाउ नहीं है और ना ही कोई मोटर बोट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कुछ पंचायत इन दिनों पूर्णरूपेण बाढ़  ग्रसित है । जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर ने भी कई दफे जाकर स्थिति का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश भी दिए । परंतु जिला अधिकारी का निर्देश कागजी पन्नों पर ही है । सूत्र की माने तो बांध पर कोई निशुल्क नाव नहीं है और ना ही कोई मोटर बोट । जब संवाददाता ने नाव के बारे में पता लगाया कि सरकारी नाव कहां और किस घाट से चल रहा है तो पता चला की सरकारी नाव किसी के आम के गाछी में आम चुनबा  रहा है और मोटर बोट जिलाधिकारी प्रख

हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत में बाढ़ का पानी मचा रहा तबाही

Image
हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत में बाढ़ का पानी मचा रहा तबाही दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट    तटबंध पर मिट्टी डालकर पानी रोकने का अथक प्रयास दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जुलाई,2020 ) । दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत मे बाढ़ का पानी काफी तबाही मचाये हुआ है। राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्य नारायण यादव ने कहा की अटहर उत्तरी पंचायत के परबाहा बाँध, अटहर मुईस पर अपने निजी कोष से ग्रामीण का सहयोग लेकर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर दिन रात चलाकर बाढ का पानी रोकने का काम कर रहेे हैै ,इन जगहों पर आपदा विभाग से कोई सहयोग नहीं मिला ,ना ही कोई सरकारी सहायता मिली।महाराजी बाँध पे आपदा विभाग से सिर्फ बोरा मिला उसके बाद यहाँ भी अपने निजी कोष से जेसीबी मशीन ट्रैक्टर चला के काम कर रहा हुँ,वही अटहर के बलकुचबा पे भी अपने निजी कोष से बाढ का पानी रोकने का काम कर रहे है। एक तो पहले ही वर्षा के पानी से बहुत पहले फसल डूब चुका है अब चाहते हैं कैसे भी बाढ का पानी न आये जिससे जान म

बाढ़ का तांडव.... समस्तीपुर जिले के विभिन्न पंचायत हुऐ बाढ़ की वीभिषका से गांव के गांव जलमग्न जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

Image
बाढ़ का तांडव.... समस्तीपुर जिले के विभिन्न पंचायत हुऐ बाढ़ की वीभिषका से गांव के गांव जलमग्न जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त                                  बाढ़ का पानी हुआ घर में प्रवेश समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जुलाई, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के विभिन्न पंचायत हुऐ बाढ़ की वीभिषका से गांव के गांव हुआ जलमग्न जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त । बताया जाता है कि रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत सिंघिया प्रखण्ड के बि0 डीहा पंचायत , सालेपुर , जहांगीरपुर, कुण्डल, कुण्डल-2 के कई गांवों में बाढ़ की पानी घुसने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । निमी, केबलाशी ,सोनसा , दौरकाही , मुसेपुर , बलूवाहा , के कई पंचायतों में हम जाकर स्थिति से भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव, पंकज कुमार यादव , एवं कई ग्रामीणों से रूबरू हुए । उन्होंने बताया की करेह नदी में बाढ़ की विभीषिका जारी है । जिसके कारण सिंघिया प्रखण्ड के बि0 डीहा पंचायत के अन्तर्गत ग्राम सोनसा में बाढ़ के पानी आ जाने से पंकज कुमार यादव पिता राम सुधारी यादव , चन्द्रशेखर यादव पिता शु

वाटर वेज बांध पर बना स्लुइस गेट से पानी रिसाव होने से निकटतम निचले स्थानों पर बने घरों में कर रहा पानी प्रवेश

Image
वाटर वेज बांध पर बना स्लुइस गेट से पानी रिसाव होने से निकटतम निचले स्थानों पर बने घरों में कर रहा पानी प्रवेश     रहन-सहन में हो रहीं हैं ग्रामीणों को काफी कठिनाई रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुुुलाई,2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत मामूरपुर के वार्ड नंबर 2 मेें  वाटर वेज बांध पर बना स्लूईस गेट से पानी रिसाव होने के कारण कई घरों मेंं नदी का गंदा पानी घुस गया है । फुस के घर में पानी घुसने से लोगों को दैनिक जीवन यापन रहन-सहन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । वहीं माल मवेशी का चारा खिलाने में भी काफी दिक्कत हो रही है । स्थानीय लोगों ने प्रखंड प्रशासन से अविलंब पानी रिसाव को रोकने का आग्रह किया गया है । बताया जाता है कि स्लूईस गेट के सामने वाला निचले इलाकों में  बाला यादव , कामेश्वर यादव,  मक्केश्वर यादव, अर्जुन मुखिया, लालन मुखिया, पवन मुखिया, अमरजीत मुखिया एवं अन्य लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है  । इनलोगों ने प्रखंड प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन से मदद की गुहार प्रेस के माध्यम

नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक राजीव रंजन ने बुढ़ी गंडक नदी तटबंध का लिया जाएजा

Image
नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक राजीव रंजन ने बुढ़ी गंडक नदी तटबंध का लिया जाएजा समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट        बुढ़ी गंडक नदी का जायजा लिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुलाई,2020 ) ।नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक राजीव रंजन ने बुढ़ी गंडक नदी तटबंध का लिया जाएजा । बताया जाता है कि नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के तत्वाधान में आज बिरौली बूढ़ी गंडक नदी में पानी बढ़ने पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा से राजीव रंजन जो कि वर्षा के बीच उन्होंने अपने बूढ़ी गंडक नदी की और बांध की स्थिति का जायजा लिया गया । जहां बांध की स्थिति खराब है और वर्षा दिन रात होने के कारण जलस्तर बढ़ रहा है बाढ़ का भी संभावना एवं प्रकोप दिख रहा है । ऐसी स्थिति को देखते हुए राजीव रंजन पूसा के द्वारा अंचलाधिकारी को सूचना दी गई और अपने पंचायत के मुखिया जी को सूचना मौके पर जाकर दिए। उन्होंने कहा की लेकिन इस संकट की घड़ी में हम मानव का भी एक कर्तव्य बनता है अपनी सुरक्षा के लिए अपनी समाज और देश की सुरक्षा के लिए तत्प

पांच दिनों तक भारी वर्षापात से बाढ़ की अनुमान संभावित मद्देनजर राज्य सरकार ने आवश्यक कार्यवाही करने की आदेश निर्देश किया जारी

Image
पांच दिनों तक भारी वर्षापात से बाढ़ की अनुमान संभावित मद्देनजर राज्य सरकार ने आवश्यक कार्यवाही करने की आदेश निर्देश किया जारी समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई,2020 ) ।  पांच दिनों तक भारी वर्षापात से बाढ़ की अनुमान संभावित मद्देनजर मौसम विभाग ने आवश्यक कार्यवाही करने की आदेश निर्देश किया जारी । बताया जाता है कि बिहार सरकार के अपर सचिव एम० रामा चन्दु टुडु भा० प्र०से०, अपर सचिव द्वारा पत्रांक 01/प्रा०आ० (बाढ)-12/2020/2662/आ० प्र० पटना -23 दिनांक 20-07-2020 केे माध्यम से राज्य के दरभंगा , मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, समस्तीपुर, बेगूसराय के जिलाधिकारी को सूचित करते हुऐ कहा है की भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के द्वारा दिनांक 18-07-2020 से दिनांक 22-07-2020 तक भारी वर्षापात के संबंध में जारी चेतावनी के आलोक में संभावित बाढ़ के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में कहना है कि मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के द्वारा दिनांक 18-07-2020 से दिनांक 22-07-2020 तक

समस्तीपुर में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा नदी में पानी बह रहा खतरे के निशान से एक मीटर नीचे

Image
समस्तीपुर में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा नदी में पानी बह रहा खतरे के निशान से एक मीटर नीचे बुढ़ी गंडक नदी की पानी लगातार बढ़ने से समस्तीपुर में बढ़ा बाढ़ का खतरा  बाढ़  को लेकर जिलाधिकारी ने किया पदाधिकारियों के साथ बैठक  समस्तीपुर, बिहार ( देश प्राण जिलासंवाददाता 18 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले में बहने वाली बुढ़ी गंडक नदी के साथ ही करेह,बागमती इत्यादि नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । जिसके कारण जिले के रोषड़ा मिर्जापुर, जठमलपुर, मगरदही बांध, पर खतरा मडराने लगा है । जल स्तर अभी खतरे के निशान से एक मीटर नीचे बह रहा है । समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने तटबंधों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आदेश निर्देश किया निर्गत । नेपाल के बराज से पानी छोड़े जाने के कारण बिहार की नदियों में जलस्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया है । वहीं कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर पंचायत वासी बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं । लगातार सुरक्षात्मक कदम बढ़ाया जा रहा है । तटबंधों की सुरक्षा के लिऐ बाढ़ नियंत्रण विभाग को दिशा निर्देश जारी किया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

गोंडा उत्तर प्रदेश से स्पेशल बड़ी खबर गोण्डा मुख्यमंत्री ने एल्गिन- चरसड़ी तटबंध का औचक निरीक्षण कर बोल्डर स्पर निर्माण व मरम्मत कार्य का लिया जायजा

Image
गोंडा उत्तर प्रदेश से स्पेशल बड़ी खबर  गोण्डा मुख्यमंत्री ने एल्गिन- चरसड़ी तटबंध का औचक निरीक्षण कर बोल्डर स्पर निर्माण व मरम्मत कार्य का लिया जायजा डॉ केशव आचार्य गोस्वामी स्पेशल ऑल इंडिया हेड स्पेशल टीम रिपोर्ट                        औचक निरीक्षण हेतू पहुंचे मुख्यमंत्री   सभी कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण कराने के दिए निर्देश गोंडा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जून,2020 ) ।  गोंडा प्रदेश के  माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद के एलिगन चरसड़ी तटबंध के संवेदनशील स्थल बांसगांव पर हो रहे बाढ़ कार्यों का हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। माननीय मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों से कराए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की तथा गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रदेश के मंत्री, जल शक्ति व बाढ़ नियंत्रण डॉ० महेंद्र सिंह, सांसद कैसरगंज श्री बृजभूषण शरण सिंह, विधायक  श्री अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया तथा  अधिकारीगण उ