शिवाजीनगर प्रखंड में बहने वाली करेह नदी ने लिया विकराल रूप
शिवाजीनगर प्रखंड में बहने वाली करेह नदी ने लिया विकराल रूप
कहीं हो रहा पानी का रिसाव तो कहीं फूटने का सता रहा ग्रामीणों को डर
हमारे संवाददाता पुनीत मंडल की रिपोर्ट
शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त,2020 ) । शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत मुख्यालय के बगल से गुजरने वाली करेह नदी का विकराल रूप ले लिया है ।
बार्याही घाट से लेकर बुनियादपुर सिरसिया तक का बांध जर्जरीभूत का रूप ले चुका है । कहीं-कहीं पानी का रिसाव तू कहीं मौका फूटने का डर ग्रामीणों को सता रहा है । वहींं बुनियादपुर स्लुइस गेट के पास पानी तेजी से बाहर पानी का बहाव दिखा । वहां पर पहुंचने के बाद देखा गया कि आपदा विभाग के नियुक्त किए गए पदाधिकारी व प्रशासन संवेदक स्थानीय लोग सब सब मिलकर तेज पानी के बहाव को रोके
वही घिवाही स्लुइस गेट के ऊपरी भाग तक पानी ने अपना रूप ले चुका है। लेकिन वहां बांध के नीचे बसे हुए ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना हुआ है । कुछ लोग अपना अपना जरूरी सामान लेकर ऊंची स्थान पर चले गए हैं !
तो कुछ लोग डरे सहमे हुए हैं । लोगों को डर सता रहा है लेकिन लोग समझ रहे हैं कि हम लोग हाई एलर्ट में जिंदगी जी रहे हैं ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुनीत मंडल की रिपोर्ट प्रकाशित ।Published by Jankranti....
Comments