Posts

Showing posts with the label स्मार्ट प्रीपेड मीटर

मीटर तेज चलने समेत कई अन्य खामियों वाला प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने को लेकर संघर्ष समिति ने ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Image
  मीटर तेज चलने समेत कई अन्य खामियों वाला प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने को लेकर संघर्ष समिति ने ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री को लिखा पत्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट विधूत विभाग उपभोक्ता को गुमराह करने वाला प्रेस रिलीज जारी करने के बजाय बाकी ढ़ाई दर्जन मीटर का डेमो पूरा करे- सुरेन्द्र समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 नवंबर, 2021) । विभिन्न कंपनीयों का तीन दर्जन मीटर डेमो के पहले चरण में ही जब मीटर तेज चलते पाया गया तो विभागीय अधिकारी कभी इतना तेज चलेगा ही, कभी वाट्स के बजाये ऐंपीयर तो फिर कभी डबल अर्थि़ग, अधिभार, मीटर डिटेक्टिव, जंपिंग, उल्टा कनेक्शन आदि का बनाकर सैकड़ों लोगों के सामने पुनः डेमो करना तय किया । बाबजूद इसके बाकी का डेमो पूरा करने के बजाय विभागीय अधिकारी द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर मीटर को पूर्णतया ठीक होना बताया जाना तयशुदा वार्ता एवं मीटर डेमो समझौता तोड़ने वाला कदम है । संघर्ष समिति एवं भाकपा माले ऐसे विभागीय एकतरफा घोषणा का विरोध करती है और मांग नहीं माने जाने पर सर्वदलीय आंदोलन तेज करने की घोषणा करती है । इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जार

डेमो में लगे मीटर को छेड़छाड़ करते दिखा विधुत विभाग की टीम, संघर्ष समिति ने मामले की जांच व कार्रवाई करने एवं पुनः अतिरिक्त डेमो करने को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र

Image
  डेमो में लगे मीटर को छेड़छाड़ करते दिखा विधुत विभाग की टीम, संघर्ष समिति ने मामले की जांच व कार्रवाई करने एवं पुनः अतिरिक्त डेमो करने को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र मामले कैद है सीसीटीवी में, प्रत्यक्षदर्शी गवाह भी मौजूद विभाग द्वारा मीटर से छेड़छाड़ करना प्रीपेड मीटर तेज चलने की शंका को बल देती है,विधुत विभाग के तिकड़म के खिलाफ सभी संगठन-दल साथ दें- सुरेन्द्र समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 23 नवंबर, 2021)। लगातार आंदोलन से उठ रही मांग को देखते हुए जिलाधिकारी- अधीक्षण अभियंता के पहल पर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में 21 नवंबर को 8+1 प्रीपेड एवं ई० मीटर का संयुक्त कंम्पेरेटिव डेमो विधुत विभाग की टीम द्वारा संघर्ष समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया । लोड डेमो के दौरान 30 मिनट में 8 सौ वाट का उषा कंपनी का रूम हीटर •4 के जगह •48 अर्थात •08 अधिक रिडिंग उठा । समिति के आपत्ति पर इस डेमो को एक सप्ताह बाद पुनः करने की घोषणा उपस्थित विधुत एसडीओ चंदन यादव ने की साथ ही 28 नवंबर को 11-12 बजे सार्वजनिक रूप से रिडिंग कर डेमो खोलकर अधिकारियों को सूचना एवं संयुक्त पत्र

मीटर डेमो करने को तैयार विधुत अधिकारी आखिर किसके मनाही से डेमो करने से मुकर गये-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

Image
  मीटर डेमो करने को तैयार विधुत अधिकारी आखिर किसके मनाही से डेमो करने से मुकर गये-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह 22 नवंबर को 11 बजे से चीनी मिल चौक से जुलूस निकालकर विधुत भवन पर होगा सर्वदलीय प्रदर्शन : सर्वदलीय संघर्ष समिति जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट डेमो से भाग रहे अधिकारियों ने साबित कर दिया है कि प्रीपेड मीटर तेज सेट के साथ इसमें अन्य कई गड़बड़ी है। जिलाधिकारी ,अनुमंडलाधिकारी ,विधूत विभाग को आन्दोलन को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक ने दिया ज्ञापन समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय18 नवंबर, 2021)। प्रीपेड मीटर तेज चलने की आशंका को दूर करने को तैयार विधुत अधिकारी आखिर किसके मनाही से तय वक्त पर डेमो करने से इनकार कर गये । आज यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है. सर्वत्र इसकी चर्चा है ।  इससे आक्रोशित विधुत सुधार संघर्ष समिति के बड़ी संख्या में सर्वदलीय कार्यकर्ता 22 नवंबर को 11 बजे से शहर के चीनी मिल चौक से जुलूस निकालकर एक बार फिर विधुत भवन का घेराव कर प्रीपेड मीटर का सार्वजनिक डेमो कराने की मांग करेगी ।    इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य स