Posts

Showing posts with the label घेरा डालो डेरा डालो

एसडीओ- डीएसपी समेत दर्जनभर अधिकारियों की उपस्थिति में पांडे पोखर फर्जीवाड़ा की जांच के बाद माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन समाप्त- सुरेन्द्र

Image
  एसडीओ- डीएसपी समेत दर्जनभर अधिकारियों की उपस्थिति में पांडे पोखर फर्जीवाड़ा की जांच के बाद माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन समाप्त- सुरेन्द्र एक सप्ताह के अंदर फर्जीवाड़ा का एफआईआर दर्ज नहीं तो डीएम के समक्ष अनशन- बंदना सिंह इस सफल आंदोलन से ताजपुर के लूट- भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा- पंसस नौशाद तौहीदी जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 दिसंबर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड के स्थानीय पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले पर एफआईआर दर्ज करने, नलजल योजना, दाखिल- खारिज, एलपीसी, मातृ वंदना योजना आदि में गड़बड़ी की जांच व कारबाई करने से संबंधित पत्र अधिकारियों को 02 दिसंबर को देने के बाद मामले पर सुधी नहीं लिए जाने के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर 16 दिसंबर से शुरू भाकपा माले द्वारा घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के 08 वें दिन बुधवार की संध्या जिला मुख्यालय से सदर एसडीओ रवींद्र कुमार दीवाकर, डीएसपी प्रीतीश कुमार के अलावे बीडीओ मनोज कुमार, सीओ सीमा रानी, थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, जेई आदि ने माले प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के बाद जिले से मनरेगा ड

जिला प्रशासन समस्तीपुर 07 दिनों में 10-12 किलोमीटर भी नहीं पहुंच सकी- आशिफ होदा

Image
  जिला प्रशासन समस्तीपुर 07 दिनों में 10-12 किलोमीटर भी नहीं पहुंच सकी- आशिफ होदा ताजपुुुर प्रखण्ड पर माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन 07 वें दिन भी जारी मजिस्ट्रेट- पुलिस बल गायब रहने से आक्रोशित कार्यकर्ता करेंगे चक्का जाम ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 22 दिसम्बर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड के ताजपुर पंचायत स्थित पांडे पोखर में मनरेगा के 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा की जांच कर एफआईआर दर्ज करने समेत अन्य 21 सूत्री मांगों को लेकर गत 16 दिसंबर से प्रखण्ड मुख्यालय पर शुरू भाकपा माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन मंगलवार को भीषण ठंढ़ के बाबजूद 07वें दिन भी अनवरत जारी रहा । मौके पर इनौस जिला सचिव आशिफ होदा की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया । ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, अरशद कमाल बबलू, मो० एजाज, मो० कलीम, बासुदेव राय, संजय शर्मा, बंदना सिंह, मो० गुलाब, शंकर सिंह, मनोज साह, चांदबाबू, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया ।    अपने अध्यक्षीय भाषण में इनौस जिला सचिव सह पैक्स अध्यक्ष आशिफ होदा ने कहा कि पां

अपर समाहर्ता गौरव कुमार ताजपुर प्रखण्ड पर आकर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलनकारियों से की बात,कार्रवाई का दिया आश्वासन,आंदोलन जारी

Image
  अपर समाहर्ता गौरव कुमार ताजपुर प्रखण्ड पर आकर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलनकारियों से की बात,कार्रवाई का दिया आश्वासन,आंदोलन जारी जांच की बात-जांच की बात-सिर्फ जांच की बात, कार्रवाई नदारद, अब डीडीसी ने बनाया जांच टीम - सुरेन्द्र पांडे पोखर फर्जीवाड़ा का एफआईआर दर्ज होने तक चलेगा आंदोलन- आशिफ होदा बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, एडीएम से वार्ता विफल- बंदना सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 दिसम्बर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड के ताजपुर पंचायत में पानी भरा पांडे पोखर में मिट्टी उड़ाही के नाम पर 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा की जांच कर एफआईआर दर्ज करने का शिकायती पत्र बीडीओ, सीओ, डीडीसी को देने के बाद तमाम अधिकारी माले प्रतिनिधिमंडल को सिर्फ जांच का आश्वासन देते रहे । जबकी फर्जीवाड़ा साबित करने के लिए मनरेगा का मास्टर रौल, राशि निकासी सूची, कार्यस्थल पर प्राकलन का बोर्ड नहीं होना एवं प्रखण्ड मुख्यालय से आधे आघे किलोमीटर की दूरी पर स्थित भरा पोखर ही काफी है । पहले थानाध्यक्ष, सीओ की उपस्थिति में बीडीओ ने तीन सदस्यीये जांच टीम का

ताजपुर प्रखंड पर आज चौथे दिन भी घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन जारी रहा

Image
  ताजपुर प्रखंड पर आज चौथे दिन भी घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन जारी रहा वरीय अधिकारी के आने की संभावना, वार्ता का रास्ता खुला है पर आंदोलन हटाने की धमकी के आगे नहीं झुकेगी माले-  भीषण ठंढ़ एवं प्रशासनिक धमकी के बाबजूद चौथे दिन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन जारी : सुरेन्द्र प्र० सिंह प्रखंड कमिटी ने जिला सचिव के नेतृत्व में बैठक कर एफआईआर होने तक आंदोलन जारी रखने का लिया निर्णय जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 दिसंबर 2020 ) । भीषण ठंढ़ एवं प्रशासनिक धमकी के बाबजूद प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले का बुधवार से शुरू घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन जारी रहा । इस दौरान बीडीओ- सीओ से कई दौर की वार्ता हुई पर पांडे पोखर की 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा पर एफआईआर करने की जारी गतिरोध के बीच वार्ता असफल रहा । इस दौरान बीडीओ- सीओ- थाना प्रभारी द्वारा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार से टेलीफोन पर वार्ता कर आंदोलनकारियों को समझाने के लिए आने को कहा गया । माले जिला सचिव ने आंदोलन स्थल पर आकर पहले उपस्थित पार्टी सदस्यों की राय ली फिर प्रखण्ड कमिट

घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के नेतृत्वकर्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रखंड प्रशासन पर लगाये कई आरोप

Image
  घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के नेतृत्वकर्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रखंड प्रशासन पर लगाये कई आरोप रात के अंधेरे में बीडीओ द्वारा आंदोलन खत्म करने अन्यथा कानूनी कारबाई करने का थमाया गया नोटीस- सुरेन्द्र आंदोलन में माईक का नामोनिशान नहीं फिर भी माईक बजाने का बीडीओ ने लगाया आरोप 09 लाख के फर्जीवाड़ा पर कार्रवाई के बजाय आंदोलनकारी पर कारबाई लोकतंत्र की हत्या- आशिफ होदा जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  18 दिसंबर, 2020 ) । बहुचर्चित पांडे पोखर में मनरेगा में 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा, नलजल में अनियमितता, दाखिल- खारिज, एलपीजी, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, आवास योजना आदि में अनियमितता को लेकर गत 16 दिसंबर से प्रखंड मुख्यालय पर जारी घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुक्रवार को तीसरे दिन भी अनवरत जारी रहा । सभा के दरमियान प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया। मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह कहा कि फर्जीवाड़ा की शिकायत 04 दिसंबर को बीडीओ, सीओ, डीडीसी, एसडीओ आदि को साक्ष्य समे

प्रखंड पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन का दूसरा दिन, जुलूस निकालकर धरना पर बैठे कार्यकर्ता

Image
  प्रखंड पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन का दूसरा दिन, जुलूस निकालकर धरना पर बैठे कार्यकर्ता  बीडीओ- सीओ- जेई से माले नेताओं की हुई वार्ता विफल फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज होने तक जारी रहेगा आंदोलन- सुरेन्द्र जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 दिसंबर, 2020 ) । पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले पर एफआईआर दर्ज करने, जन्म- मृत्यु, दाखिल- खारिज, एलपीसी में नजराना लेने पर रोक लगाने, नलजल योजना में व्याप्त अनियमितता पर रोक लगाकर तमाम घरों में जलापूर्ति करने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने, सरकारी जमीन को कर्जामुक्त कराकर भूमिहीन को वास की जमीन एवं पर्चा देने समेत अन्य सवालों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार से शुरू भाकपा माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन गुरूवार को भी अनवरत जारी रहा ।  पंचायतों से जुलूस निकालकर इसमें भाग लेने पहुंचे माले कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सीओ एवं बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे । इस दौरान कार्यकर्ता विकास योजनाओं में लूट-खसोट का आरोप लगाकर जांच कर क

पोखर उड़ाही में 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा समेत अन्य मांगों पर कार्रवाई को लेकर माले ने शुरू किया घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन

Image
  पोखर उड़ाही में 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा समेत अन्य मांगों पर कार्रवाई को लेकर माले ने शुरू किया घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन प्रखण्ड प्रशासन के उदासीनता के खिलाफ मांग पूरा होने तक जारी रहेगा आंदोलन- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्त्तीपुुर,बिहार (  जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 दिसंबर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पंचायत के वार्ड-5 स्थित पांडे पोखर उड़ाही में 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा पर एफआईआर दर्ज करने, राशि उठाव के बाबजूद अधूरा पड़ा नलजल योजना को पूरा कर जलापूर्ति शुरू करने, दाखिल- खारिज, एलपीसी बनाने में घूस लेने पर रोक लगाने, भूमिहीन को वास की जमीन देने एवं बसे को पर्चा देने, सब्जीमंडी में शौचालय, शेड, बैंक, गार्ड देने, पंचायत समिति फंड से विकास कार्य करने, बकाया शौचालय, आवास, कन्या विवाह, पेंशन राशि देने, बकाया चुनाव कार्य राशि रसोईया, सेविका, सहायिका को देने, मोतीपुर वार्ड-10 में जर्जर सड़क बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को भाकपा माले के बैनर तले प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन एवं