Posts

Showing posts with the label श्रमिक ट्रेन

भाजपा सरकार की अदूरदर्शी नीति तथा समस्तीपुर जिले के स्थानीय सांसदों की संवेदनशून्यता के कारण आज समस्तीपुर रेल मंडल का अस्तित्व खतरे में : राकेश कुमार ठाकुर

Image
  भाजपा सरकार की अदूरदर्शी नीति तथा समस्तीपुर जिले के स्थानीय सांसदों की संवेदनशून्यता के कारण आज समस्तीपुर रेल मंडल का अस्तित्व खतरे में : राकेश कुमार ठाकुर        @Samastipur office Report                        रेलवे के निजीकरण इत्यादि के विरोध  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई,2020 ) । भाजपा सरकार की अदूरदर्शी नीति तथा समस्तीपुर जिले के स्थानीय सांसदों की संवेदनशून्यता के कारण आज समस्तीपुर रेल मंडल का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। समस्तीपुर  डीजल शेड को बंद करने की साजिश रची जा रही है। रेलवे बोर्ड द्वारा समस्तीपुर डीजल शेड में मेंटेनेंस का कार्य बंद करने का आदेश दिया गया है। जिसके वजह से समस्तीपुर डीजल शेड बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि समस्तीपुर डीजल शेड को बंद करने की साजिश के खिलाफ राजद सड़को पर उतर कर विरोध दर्ज करेगा  l  समस्तीपुर के साथ नाइंसाफी को बर्दार्श्त नहीं किया जाएगा l रेलवे की तानाशाही रवैये के खिलाफ आंदोलनों की शंखनाद की जाएगी l उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के महाप्र

श्रमिक-अधिकारों के लिए चरण-बद्ध आंदोलन चलाएगी ई.सी.आर.ई.यू.

Image
श्रमिक-अधिकारों के लिए चरण-बद्ध आंदोलन चलाएगी ई.सी.आर.ई.यू. समस्तीपुर कार्यालय टीम  केंद्र-सरकार महंगाई-भत्ता बढोत्तरी पर लगे रोक को हटाए कोरोना महामारी में कार्य कर रहे रेलवेकर्मी को 50 लाख का बीमा कवरेज दिया जाए समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मई,20 ) । पूर्व मध्य रेल मंडल के समस्तीपुर रेल मंडल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के समस्तीपुर डिवीजनल कमिटी की मीटिंग हुई । जिसमे केंद्र सरकार द्वारा वर्षो से चले आ रहे श्रम कानूनों को लेबर-कोड में बदलकर निजीकरण नीति लागू करने के कुत्सित प्रयास की आलोचना की गई।रेलवे के विभिन्न बिभाग के कर्मचारियों द्वारा केंद्र सरकार के नई श्रम नीति,महंगाई भत्ता और कुछ अन्य भत्तों पर रोक लगाने जैसे फैसलों के विरुद्ध ब्यापक आंदोलन की आवश्यकता बताई गई।ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन , समस्तीपुर डिवीजन के डिवीजनल सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न तमाम स्थितियों से निबटने का सारा आर्थिक बोझ केंद्र सरकार लगातार कार्य मे जुटे

पाँचवी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1136 श्रमिक भाइयों को लेकर पहुंची सीतामढ़ी

Image
पाँचवी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1136 श्रमिक भाइयों को लेकर पहुंची सीतामढ़ी सीतामढ़ी जिला संवाददाता राहुल खन्ना की रिपोर्ट  जिला प्रशासन ने 63 बसों से उनलोगों से संवंधित प्रखंड के कोरोनटाईन सेंटर पर भेजा गया           श्रमिक मजदूरों को लेकर सीतामढ़ी पहुंची पांचवीं श्रमिक ट्रेन सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मई,20 )। पाँचवी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1136 श्रमिक भाइयों को लेकर पहुंची सीतामढ़ी पहुँची । जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में 1132 लोग सीतामढ़ी जिले के एवं चार अन्य जिलों के लोग सवार थे। रेल प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए एक-एक करके स्क्रीनिंग की गई। सभी के सामानों को भी सिनेटाइज किया गया ।  वहीं सभी के लिए खाना का भी उत्तम व्यवस्था किया गया।  सभी श्रमिक भाइयों को 63 बसों से उनके संबंधित प्रखंडों के प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया। बैरगेनिया के 12 ,मेजरगंज 27, सूप्पी 27, रीगा 85, डुमरा 155, रुन्नीसैदपुर 22, परिहार 325, सोनबरसा 201, बथनाहा 46, पुपरी 27, बाजपट्टी 96, बोखरा 10, नानपुर 61 , चेरौत 01, सुरसंड 41