श्रमिक-अधिकारों के लिए चरण-बद्ध आंदोलन चलाएगी ई.सी.आर.ई.यू.

श्रमिक-अधिकारों के लिए चरण-बद्ध आंदोलन चलाएगी ई.सी.आर.ई.यू.



समस्तीपुर कार्यालय टीम 

केंद्र-सरकार महंगाई-भत्ता बढोत्तरी पर लगे रोक को हटाए

कोरोना महामारी में कार्य कर रहे रेलवेकर्मी को 50 लाख का बीमा कवरेज दिया जाए

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मई,20 ) । पूर्व मध्य रेल मंडल के समस्तीपुर रेल मंडल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के समस्तीपुर डिवीजनल कमिटी की मीटिंग हुई । जिसमे केंद्र सरकार द्वारा वर्षो से चले आ रहे श्रम कानूनों को लेबर-कोड में बदलकर निजीकरण नीति लागू करने के कुत्सित प्रयास की आलोचना की गई।रेलवे के विभिन्न बिभाग के कर्मचारियों द्वारा केंद्र सरकार के नई श्रम नीति,महंगाई भत्ता और कुछ अन्य भत्तों पर रोक लगाने जैसे फैसलों के विरुद्ध ब्यापक आंदोलन की आवश्यकता बताई गई।ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन , समस्तीपुर डिवीजन के डिवीजनल सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न तमाम स्थितियों से निबटने का सारा आर्थिक बोझ केंद्र सरकार लगातार कार्य मे जुटे केंद्रीय कर्मचारियों खास तौर पर रेलकर्मियों पर हीं डालते जा रही है,जिसके विरोध में मई के अंतिम सप्ताह से चरणबद्ध जन-आंदोलन चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ नई श्रम नीति के माध्यम से ट्रेड यूनियन के अधिकारों को सीमित करके श्रमिकों से 12 (बारह)घण्टे की बंधुआ मजदूरी करवाने जैसे नियम ला रही है,जिसे कई राज्य सरकारें लागू भी कर चुकी है ।

वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी में भी दिन-रात एक करके कार्य कर रहे केंद्रीय रेल कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और  कई अन्य भत्तों पर रोक लगा दिया गया है। *यदि देश संकट में है,तो इसे संभालने की जिम्मेदारी भी सबों की है।बड़े-बड़े पूंजीपतियों के कर्ज माफ किये जा रहे है।मंत्रियों,सांसदों,विधायकों के वेतन-भत्तों में 55% तक कि वृद्धि की गई है।उनके शानो-शौकत,हवाई-यात्रा,टी.वी.विज्ञापन,भूतपूर्व मंत्रियों-राजनेताओं के जयंति,पुण्यतिथि मनाने,मूर्ति लगाने के लिए आर्थिक-संकट नही है ,लेकिन केंद्रीय कर्मियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया जाएगा। * देश की * आबादी का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों,कर्मचारियों का है,जिसके ऊपर नया लेबर कोड थोपकर उसे उसके वाजिब हक़ , अधिकारों से बंचित करने का जो षड़यंत्र रचा जा रहा है,उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,एवम ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन इसके खिलाफ चरणबद्ध जन-आंदोलन चलाएगी।* रेलवेकर्मी को 50 लाख के बीमा कवरेज में लाने के लिए माननीय रेलमंत्री महोदय को पत्र भी भेजा गया है,जिस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

हमारे पेज लिंक को फॉलो करें,शेयर के साथ साथ लाईक,कॉमेंट कर हमें उत्साहित करनें का कष्ट अवश्य करेंगे ।।
https://jankrantinewsbulletin.blogspot.com/

https://profile.dailyhunt.in/Rajeshkumarverma

Comments