Posts

Showing posts with the label देश हित में

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास के शुभ अवसर पर जगह जगह पर दीप जलाकर कीर्तन भजन का आयोजन कर सामूहिक आरती गाकर की गई खुशी जाहिर

Image
  अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास के शुभ अवसर पर जगह जगह पर दीप जलाकर कीर्तन भजन का आयोजन कर सामूहिक आरती गाकर की गई खुशी जाहिर हमारे संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त ,2020 ) । अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास के शुभ अवसर पर ताजपुर- कोठियां में जगह जगह पर दीप जलाकर कीर्तन भजन का आयोजन कर सामूहिक भजन कीर्तन आरती करते खुशी जाहिर की गयी। इस दौरान मां काली शक्तिपीठ भेरोखरा में दीप जलाकर, मानपुरा स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया ! वहीं ताजपुर स्थित मनोकामना मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! इसके साथ ही उदयपुर अन्नी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया! वहीं कोठिया स्थिति महादेव मंदिर में दीपोत्सव व आतिशबाजी किया गया और सिरसिया स्थित युवाओं की टोली ने दीप प्रज्ज्वलित कर खुशी जाहिर की। उपस्थित ग्रामीण श्री राम मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास किये जाने से बहुत खुश दिख रहे थे। समस्तीपुर कार्यालय से र

"लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या अजीब देश में विडंबना है " : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
"लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या अजीब देश में विडंबना है " : कवि विक्रम क्रांतिकारी  जो सभी के न्याय लिए आवाज उठाता है , आज आए दिन उसी पर हमले हो रहे हैं।  दोस्तों आज हम देख रहे हैं कि मीडिया जगत में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं ,पत्रकारों की हत्या की जा रही है कलम को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं कहीं ना कहीं पत्रकारों पर पुलिस प्रशासन का भी दबाव बनाया जा रहा है। दोस्तों पत्रकार ही समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर कलम के सहारे समाज में हर जातिवाद पूंजीवाद सामंतवादी विचारधाराओ की दृष्टिकोण के भावनाओं को दूर रखकर समाजवादी, उदारवादी आचरण की भावनाओं का समाज में  संदेश हम जनता तक अपनी कलम के माध्यम से पहुंचाते हैं  इसीलिए शायद लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी मीडिया को ही कहा जाता है।  जब तक हमारे अन्नदाता और पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून नहीं बना दिया जाता है। आखिर क्यों नहीं मीडिया और जो हमारे अन्नदाता है उनके लिए सुरक्षा कानून बनाया जाता है... ? ? : कवि विक्रम क्रांतिकारी - चिंतक /पत्रकार/ आईएएस मेंटर दिल्ली विश्वविद्यालय - अध्ये

भारतीय सेना दुश्मनों को मुंहतोड़ जबाव देने के लिए हरदम तैयार है : शंभूनाथ चौधरी

Image
भारतीय सेना दुश्मनों को मुंहतोड़ जबाव देने के लिए हरदम तैयार है : शंभूनाथ चौधरी दलसिंहसराय से अनील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के प्राधानाध्यापक शम्भू नाथ चौधरी दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुुुलाई,2020 ) । दलसिंहसराय अनुमंडल के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के प्राधानाध्यापक शम्भू नाथ चौधरी दलसिंहसराय सह भूतपूर्व N.C.C पदाधिकारी ने कारगिल विजय दिवस पर प्रेस ब्यान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को गलवान डेमू चोक एवं पेंगोंग झील पर मुंंहतोभड़ जवाब दिया ।  वीरभोग्य बसुंधरा से चरितार्थ किया है। 1962 कि गलतियों को सुधार दिया है।भारतीय सेना महात्मा बुद्ध के सिद्धांत को दिल मे याद रखती है। आवश्कता पड़ने पर वीर अंजन जैसा विजय प्रहार करती है। सामाजिक दृष्टिकोंण से महत्वपूर्ण उस क्षेत्र के लिए भारतीय सेना हर कदम पर जवाब देने के लिए कटिबद्ध है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनील मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण समस्तीपुर शहर के बना काल ग्रामीण इलाकों में मचा रहा हड़कंप

Image
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण समस्तीपुर शहर के बना काल ग्रामीण इलाकों में मचा रहा हड़कंप   कंटेनमेन्ट जोन बना समस्तीपुर शहरी इलाके के कुछ क्षेत्र प्रोफेसर कॉलोनी को किया गया सील   समस्तीपुर कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जुलाई, 2020 ) । समस्तीपुर जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मचा रहा है । कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित समस्तीपुर बन रहा धीरे धीरे कंटेनमेन्ट जोन । बताया जाता है कि पंद्रह दिनों से समस्तीपुर शहर के शहरी इलाकों में निवास कर रहें लोगों की कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाऐ जाने व कुछ लोगों की मौत हो जाने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा मुलचंद रोड को कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर सील कर दिया गया । वहीं शहर के काशीपुर के बीएड कॉलेज मुहल्ला के साथ ही मस्जिद गली को सील किया गया । वहीं सोमवार को प्रोफेसर कॉलोनी गली नं० :01 को भी कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है । अगर कोरोना संक्रमण पॉजिटिव केसों की संख्या जिले में इसी तरह बढ़ती रही तो वो दिन दूर नहीं होगा की समस्तीप

दिल्ली सरकार ने अपने सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को रद्द करने के निर्णय पर बोले सादिक़, बिहार सरकार भी रद्द करे परीक्षा

Image
दिल्ली सरकार ने अपने सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को रद्द करने के निर्णय पर बोले सादिक़, बिहार सरकार भी रद्द करे परीक्षा  @ Samastipur Office Report   छात्र मानसिक तनाव से गुज़र रहे हैं, सरकारें लापरवाह बनी हुई हैं : छात्र नेता सादिक़ पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) ।  अंतिम वर्ष के छात्रों के परीक्षा रद्द करने को लेकर यूजीसी और छात्र संगठनों में चल रही खिंचा तानी के बीच एक और दिलचस्प मोड़ आ गया है। दिल्ली सरकार ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षा रद्द करने तथा पिछले सेमेस्टर के आधार पर छात्रों का रिज़ल्ट घोषित करने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार के इस निर्णय के बाद छात्रों में काफ़ी उत्साह है, छात्र अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का शुक्रिया अदा कर रहे हैं तथा अन्य राज्य सरकारों तथा केंद्र सरकार से भी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं । दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र तथा 'आप' की छात्र विंग 'सीवाईएसएस' के बिहार राज्य संगठन प्रभारी सदिक़ रज़ा ने इस निर्णय का स्वागत किया है। सादिक़ ने प्रेस ब्यान ज

कोविंद 19 संक्रमण जांच के लिए आईसोलेशन सेंटर के प्रभारी समेत 65 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर भेजा गया जिला स्वास्थ्य केन्द्र

Image
कोविंड 19 संक्रमण जांच के लिए आईसोलेशन सेंटर के प्रभारी समेत 65 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर भेजा गया जिला स्वास्थ्य केन्द्र 125 लोगों की संक्रमण ब्लड जांच सैंपल कल संग्रहण किया जाएगा  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति  हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई, 2020 ) । वारिसनगर में आज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित गोही पंचायत भवन के आइसोलेशन सेंटर में प्रभारी समेत कुल 65 लोगों का रैंडम जांच कोबिड19 केे जांच के लिए ब्लड सेम्पल लिया गया और उसे जिला भेजा गया। बताया गया है कि रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उक्त मौके पर स्वास्थ्य प्रबन्धक रंजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचन्द्र महतो,एएनएम रचना चौधरी, राजकुमारी, अशोक महतो समेत सभी स्टाफ थे। वहीं दूसरी ओर सोमवार को 125 लोंगों की कोरोना जांच  होगी। उपरोक्त जानकारी वारिसनगर पीएचसी के हेल्थ मैनेजर ने दूरभाष पर जानकारी देते हुऐ बताया है कि डीएम का आदेश है की कल यानी13 जुुलाई 2020 को 125  लोगों का कोरोना महामारी कोबिड19 की ब्लड सैैंपल जाँच करनी है। जिसकी जाँच प्रखण्ड से सटे गोही पंचायत सरकार भवन पर की जाएगी। समस्त्तीपुर कार्यालय

फ़िल्म निर्माता निर्देशक एन. मंडल द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक फ़िल्म नई राहें का किया निर्माण किया

Image
फ़िल्म निर्माता निर्देशक एन. मंडल द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक फ़िल्म नई राहें का किया निर्माण किया समस्तीपुर कार्यालय                                     फ़िल्म निर्माता निर्देशक एन. मंडल  मुंबई, महाराष्ट्र ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) । फ़िल्म निर्माता निर्देशक एन. मंडल द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक फ़िल्म नई राहें का निर्माण किया गया है जो आजकल काफी चर्चा में है फ़िल्म की खास बात ये है कि फ़िल्म में कोई संवाद नहीं है और बहुत कम समय मे सिर्फ प्रतीकों के माध्यम से एन. मंडल ने समाज के युवाओं में जो संवाद देना चाहते थे उसे देने में सफल रहे फ़िल्म के माध्यम से एन. मंडल ने बताने का प्रयास किया है कि ज़िन्दगी में बाधाएं आती रहती है जिससे कभी घबराना नहीं चाहिए ये बाधाएं कभी नई शुरुआत का अवसर देती है तो कभी ज़िन्दगी जीने के नए रास्ते खोल देती है आज लोग पैसे के पीछे भागने में इतना व्यस्त हैं कि इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए कुछ करना तो दूर सोचते भी नहीं है लेकिन एन. मंडल ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और एक कलाकार होने के नाते अपने

गलवान घाटी मे जांबाज वीर शहीद सैनिकों के पराक्रम पर फिल्म बनाएंगे बालीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन

Image
गलवान घाटी मे जांबाज वीर शहीद सैनिकों के पराक्रम पर फिल्म बनाएंगे बालीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट          जहां राजनीति में अगर कोई बड़ी उथल-पुथल हो  तो            बॉलीवुड उस पर फिल्म बनाने में देर नहीं लगाता                                     फिल्म अभिनेता अजय देवगन मुंबई,महाराष्ट्र ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई,2020 ) । देश की राजनीति और बॉलीवुड में गहरा जुड़ाव देखने को मिलता है जहां राजनीति में अगर कोई बड़ी उथल-पुथल हो तो बॉलीवुड उस पर फिल्म बनाने में देर नहीं लगाता।और ऐसे ही देश में अगर कोई भी बड़ी घटना होती है तो उस पर फिल्म भी जल्दी ही बन जाती है जहां अब यह खबर आई है कि एक्टर व अभिनेता अजय देवगन गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों के शौर्य पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। गलवान घाटी में सैनिकों के शौर्य पर बनेगी फिल्म-: फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया नेटवर्क पर इस बात का ऐलान किया है कि अजय देवगन गलवान घाटी में हुई इस घटना पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं।जहां वो ट्वीट करते हैं- अजय देवगन गलवान घाटी में हुई मुठभेड़

इनौस जिला कमिटी की बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णायक फैसले

Image
इनौस जिला कमिटी की बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णायक फैसले इनौस करेगा पदयात्रा, निकालेगा यात्रा जिला के  समस्तीपुर, कल्याणपुर, उजियारपुर, वारिसनगर, रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में कॉ0अरशद कमाल बबलू को इनौस जिला कमिटी में किया गया शामिल, दिया गया भगत सिंह ब्रिगेड की जिम्मेवारी समस्तीपुर कार्यालय   समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जुलाई 2020 )। शहर के ताजपुर रोड अवस्थित शास्त्री गली में  कामरेड प्रमिला राय के निवास स्थान ज्योति रेजिडेंसी में इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) जिला कमिटी की बैठक इनौस जिला अध्यक्ष कामरेड राम कुमार के अध्यक्षता और इनौस जिला सचिव कामरेड आसिफ होदा के संचालन में संपन्न हुआ। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले जिला सचिव कामरेड उमेश कुमार तथा बतौर अतिथि भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य उपेंद्र राय शिरकत किए।बैठक की शुरुआत वैश्विक महामारी कोविड-19 समेत भारत चीन सीमा पर हुए शहीदों को 2 मिनट का मौन श्रध्दांजलि देकर की गई। बैठक में इनौस जिला कमिटी सदस्य कामरेड कृष्ण कुमार, चंद्रवीर कुमार, मो० अलाउद्दीन, दिनेश कुमार सिंह, नौशाद तौहीदी, सुधीर कुमार मिश्र

भारत निर्वाचन आयोग ने युग क्रांति दल को निबंधन करते हुऐ राजनीतिक दल का दिया मान्यता

Image
भारत निर्वाचन आयोग ने युग क्रांति दल को निबंधन करते हुऐ राजनीतिक दल का दिया मान्यता समस्तीपुर कार्यालय  युग क्रांति दल के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार प्रसाद उर्फ सुबोध प्रसाद गुप्ता ( जेपी सेनानी )  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) ।भारत निर्वाचन आयोग ने युग क्रांति दल को निबंधन करते हुऐ राजनीतिक दल का दिया मान्यता । बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के गुदरी बाजार निवासी सुबोध कुमार प्रसाद उर्फ सुबोध प्रसाद गुप्ता द्वारा संगठित राजनीतिक दल युग क्रांति दल जिसके संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार प्रसाद ने आज भेंटवार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली में प्रस्तावित युग क्रांति दल को राजनीतिक दल की मान्यता देने की मांग को स्वीकार कर राजनीतिक दल की निबंधन प्रमाणपत्र जारी किया है । उन्होंने कहा है की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रमाणपत्र बिहार चुनाव आयोग को भी भेजा गया है । युग क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार प्रसाद ने आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव -2020 पर टिप्पणी करते हुऐ कहा की भारत निर्वाचन आयोग वै

" चीन के खिलाफ लड़ाई में भारत करेगा अगुआई " : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
" चीन के खिलाफ लड़ाई में भारत करेगा अगुआई " : कवि विक्रम क्रांतिकारी                                            कवि विक्रम क्रांतिकारी                (विक्रम चौरसिया -अंतरराष्ट्रीय चिंतक)           दिल्ली विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता /मेंटर अपने देश में हम तो चीन के बहिष्कार की शुरुआत कर चुके हैं,अब जरूरत है भारत चीन के खिलाफ इस लड़ाई में दूसरे देशों को भी साथ कर ले : समस्तीपुर कार्यालय  जिससे कि एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाकर चीन का बहिष्कार करें। जैसा मैंने देश - दुनिया के समाचार पत्र पर नजर दौड़ाया तो देखा कि अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक और ब्रिटेन से लेकर जापान तक दुनिया के बड़े-बड़े अखबार इस खबर को प्रमुखता दे रहे हैं कि चीन के तनाव के बीच भारत का कड़ा जवाब जायज है । हम सब देख रहे हैं कि अब पूरी दुनिया में लोग कहने लगे हैं कि इन चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता की बात की है , जोकि  चीन धीरे -धीरे अपना उपनिवेश बना रहा था। नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । अपने देश में हम त

वीआईपी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह कोरोना योद्धा बनकर जनता की सेवा के लिए समर्पित

Image
वीआईपी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह कोरोना योद्धा बनकर जनता की सेवा के लिए समर्पित विगत कई महीनों से कोरोना से बचाव के लोगो को जागरूक व बचाव कीट का कर रहे है वितरण दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट                           वीआईपी जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जून,2020 ) । वीआईपी जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में कोरोना जैसी विश्विक महामारी में कोरोना योध्या बनकर विगत तीन महीनों से जनता की सेवा करते आ रहे है।इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। समस्तीपुर जिला के वीआईपी जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह मोरवा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 33 पंचायतों में घर-घर जाकर गांवों घूमकर उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए आम जनों को जागरूक किया। साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर प्रत्येक लोगो से मिलकर साबुन, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया। इसी कड़ी में कोरोना योद्या श्री सिंह ने बुधवार को क्षेत्र का दौरा करते हुए मोरवा विधानसभा क्षेत्र की आम जनता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। आजीवन सेवा का भाव ही अप

शहीद भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला व दो मिनट का किया मौन धारण

Image
शहीद भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला व दो मिनट का किया मौन धारण  चीन की हरकतों से गांव के युवाओं में उबाल बछबाड़ा से राकेश यादव की रिपोर्ट                  शहीद जवान को दी गई भावविह्वल श्रद्धांजली बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) । भारत और चीन के जवानों के बीच हिंसक झड़प में भारत के बीस जवान शहीद हुए हैं।  बछवाड़ा प्रखंड कादराबाद पंचायत में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। शहीद भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला व दो मिनट का मौन धारण किया । इस क्रम में जोशीले युवाओं के द्वारा लगाए गए चीन मुर्दाबाद का नारों से कादराबाद गांव गुंजता रहा । वहीं चीन की सीमा पर शहीद हुए जवानों की शहादत को भी नमन किया। वही  कादराबाद पंचायत में पत्रकार प्रभात कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं के द्वारा भारतीय शहिद जवानों के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि  दिया। मौके पर युवा कार्यकर्ता मनीष कुमार , मिस्टर कुमार, सचीन कुमार,सुजीत कुमार ,अनुराग शर्मा , सुमंत