Posts

Showing posts with the label मदद की गुहार

आंधी-तुफान से हुई सलमान पॉल्ट्री फार्म के मालिक जलील मियां को हजारों रुपए की नुकसान

Image
  आंधी-तुफान से हुई सलमान पॉल्ट्री फार्म के मालिक जलील मियां को हजारों रुपए की नुकसान जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट    आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुऐ पॉल्ट्री फॉर्म की छप्पर बेगूसराय, बिहार से समाचार विस्तार से बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड में बृहस्पतिवार को आई भयंकर आंधी तूफान से कुमाहरसो पंचायत के सलमान पोल्ट्री फॉर्म के चदरे हवा में उड़ जाने के कारण हजारों रुपये की नुकसान हो गया। पॉल्ट्री फॉर्म मालिक जलील मिया ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मैं ब्लड कैंसर पेशेंट हूं । पॉल्ट्री फॉर्म से ही गुजारा किया करते थे लेकिन भयंकर आंधी तूफान ने हमें बर्बाद करके रख दिया । उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही ब्लड कैंसर की बात सुनकर सदमे में हूं और दूसरी तरफ आंधी तूफान ने रोजी रोटी छीन लिया । आमजन से गुहार लगाते हुऐ मदद करने की बात कही है। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

अरुणाचल प्रदेश में अल्फा उग्रवादी संगठन के द्वारा रामकुमार कैद कर लिया गया पत्नी बाल -बच्चें रोते बिलखते हुऐ लगा रहे सरकार से मुक्त कराने की मांग

Image
  अरुणाचल प्रदेश में अल्फा उग्रवादी संगठन के द्वारा रामकुमार कैद कर लिया गया पत्नी बाल -बच्चें रोते बिलखते हुऐ लगा रहे सरकार से मुक्त कराने की मांग जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट          अपहृत रामकुमार का रोता बिलखता परिवार खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जनवरी, 2021 ) । खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत निवासी रामकुमार को उल्फा उग्रवादियों ने काम पर से अपहरण  20 दिसंबर 2020 को  अरुणाचल प्रदेश में अल्फा उग्रवादी संगठन के द्वारा रामकुमार कैद कर लिया गया ।  पिता लक्ष्मी दास उनका कहना है कि मुझे अवैध राशि नहीं देने में मां रामकुमार को डेड बॉडी 17 फरवरी को भेज देंगे । ऐसा कहा गया है कंपनी में ।  पीड़ित पत्नी सरकार से मांग कर रही है कि मेरे पति को जल्द से जल्द रिहा करें । माननीय  नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी के साथ ही असम सरकार से गुहार लगाया कि मेरे पति को जल्द से जल्द रिहा करें वह कुछ शब्द बोले हैं जो अल्फा उग्रवादी संगठन के द्वारा उनको कैद किए हैं उनसे भी प्रार्थना किया कि मेरे जल्द से जल्द

अपने पति की नक्सलियों से रिहाई को लेकर एक महिला ने लगाई प्रधानमंत्री से लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री से गुहार

Image
  अपने पति की नक्सलियों से रिहाई को लेकर एक महिला ने लगाई प्रधानमंत्री से लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री से गुहार  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट रिहाई की आस लगाए अपहृत कर्मचारी के पत्नी बाल - बच्चा संग बुजुर्ग माता-पिता खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जनवरी, 2021 ) ।  अपने पति की नक्सलियों से रिहाई को लेकर एक महिला ने लगाई प्रधानमंत्री से लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री से गुहार । मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है की खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत का निवासी  रामकुमार पिता लक्ष्मी दास की नक्सलियों से रिहाई को लेकर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से  निवेदन किया है कि मेरे पति को जल्द से जल्द रिहा कराने की कोशिश करें । पीड़िता ने प्रेस से गुहार लगाते हुऐ कहा है कि मेरे पति रामकुमार को 0il India Ltd. की साइट रिग-3, चांगलाँन् जिला , अरुणाचल प्रदेश पर Drilling Contractor Quippo Oil & Gas Ltd. के तहत काम करते समय नक्सलवादी 21-12-2020 को उठा कर ले गये थे l आज एक माह होने को आया लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नह

जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहें अंचलाधिकारी अलौली

Image
  जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहें अंचलाधिकारी अलौली  खगड़िया जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गए अतिक्रमण खाली कराने का आदेश का पूर्ण रूप से अतिक्रमण किया अंचलाधिकारी अलौली  आदेश के बावजूद अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं कराने को लेकर प्रधानमंत्री (भारत सरकार) से किया गया पत्राचार  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 दिसंबर, 2020 ) । खगड़िया जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गए अतिक्रमण खाली कराने का आदेश का पूर्ण रूप से अतिक्रमण किया अंचल अधिकारी अलौली । आदेश के बाबजूद अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं कराने को लेकर प्रधानमंत्री (भारत सरकार) से पत्राचार किया है  । बताया जाता हैं की अंगद कुमार, पिता श्री योगेंद्र यादव, ग्राम- संझौती, पोस्ट- गोरियामी, थाना- अलौली, जिला- खगड़िया के स्थायी निवासी ने प्रधानमंत्री से शिकायत करते हुऐ  निवेदन पूर्वक  कहा है कि मैंने जिला जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी खगड़िया में दिनाक-14 दिसंबर 2019 को शिकायत की जिसका अनन्य वाद शिकायत सं०  421110230081900249/2A/01

दलित लड़की ने इलाज के दरम्यान जांच करने पहुंचे आईओ को बताया जानलेवा हमले नहीं की गैंगरेप का करें मुकदमा दर्ज

Image
  दलित लड़की ने इलाज के दरम्यान जांच करने पहुंचे आईओ को बताया जानलेवा हमले नहीं की गैंगरेप का करें मुकदमा दर्ज जांच अधिकारी से बोली- हमारे सा गैंगरेप हुआ हैं... जनक्रान्ति कार्यालय से उजैन्त कुमार की रिपोर्ट  हाथरस, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 सिंतबर, 2020 ) ।दलित लड़की ने इलाज के दरम्यान जांच करने पहुंचे आईओ को बताया जानलेवा हमले नहीं की गैंगरेप का करें मुकदमा दर्ज । बताते हैं कि यूपी के हाथरस जिले में एक दलित युवती पर गांव के ही चार युवकों द्वारा जानलेवा हमला करने के प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया है। अलीगढ़ मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज करा रही युवती ने पुलिस के जांच अधिकारी को अपने साथ गैंगरेप होने की बात बताई है। यह मामला अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है, कांग्रेस नेता पीड़ित परिवार के साथ गहरी हमदर्दी जता रहे हैं। आपको बता दें कि हाथरस जिले के थाना चंदपा के गांव बूलगढ़ी में 14 सितंबर को पुरानी रंजिश के चलते एक दलित युवती को जबरदस्ती खेत में ले जाकर गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश हुई थी।  युवती के भाई ने इस मामले में थाने में केस दर्ज कराया था, जिसमें गांव के